दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: सरोजिनी नगर मार्केट क्यों है इतनी खास?

Tripoto

"सरोजिनी के कपड़े पहन के जाती मैडम डिस्को" बॉलीवुड फिल्म के इस गाने की लाइन तो याद है ना आपको? वैसे ये लाइन है तो बिल्कुल सही। सरोजिनी नगर मार्केट मशहूर ही है कम दामों में बढ़िया आउटफिट्स के लिए। ये शॉपिंग हब,कॉलेज के बच्चों का, ख़ासकर लड़कियों का तो एक फेवरेट मार्केट है। अगर आप सरोजनी नगर मार्केट जाएँ और वहाँ से स्टाइलिश कपड़ों से भरे बैग लेकर न आएँ, तो इसका मतलब है कि आपने मार्केट को शायद ठीक से देखा ही नहीं है।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

Photo of सरोजिनी नगर मार्केट, Sarojini Nagar, New Delhi, Delhi, India by Manju Dahiya

अगर आपको बजट के अंदर ही चंकी ज्वेलरी से मैच करते हुए फैशनेबल कपड़े चाहिए तो सरोजनी नगर मार्केट बेस्ट है। कम कीमतों पर शानदार फैशन के कारण ही यह बाजार दिल्ली वालों के बीच काफी लोकप्रिय है।

वैसे तो यहाँ पर दुकानें भी हैं, लेकिन स्ट्रीट वेंडर इस मार्केट की लाइफ लाइन हैं, जो घर की साज़ सजावट के सामान से लेकर, फैशनेबल कपड़े, बैग, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बेल्ट, स्वेटर, जूते और बहुत कुछ सामान रखते हैं।

बस आप नाम लीजिए, और आपको वो सामान यहाँ मिल जाएगा। यहाँ आकर कभी मायूसी नहीं होती क्योंकि हर बार यहाँ नए स्टाइल, डिजाइन और लेटेस्ट फैशन की चीज़ें मिलती हैं।

चाहे वो सेलिब्रिटीज का फैशन हो, या आने वाले समय का स्टाइल, सब कुछ। एक्सपोर्ट सरप्लस और बड़े - बड़े फैशन ब्रैंड के महँगे कपड़े बहुत सस्ते में मिल जाते हैं क्योंकि उनमें कई बार मामूली सा डिफेक्ट होता है ।कपड़े फैशनेबल हैं, सस्ते हैं और डिफेक्ट भी मामूली है तो कौन परवाह करता है।

इस मार्केट को अच्छी तरह से जानने के लिए, कम से कम आधा दिन चाहिए और अगर आप सुबह 11 बजे के आसपास शुरुआत करते हैं तो और भी अच्छा है क्योंकि पहले कस्टमर होने के कारण आप अच्छी बार्गेनिंग कर सकते हैं ।

अब यहाँ पर मेट्रो स्टेशन और मल्टी-लेवल पार्किंग होने से , लोगों के लिए इस बाजार में जाना काफी सुविधाजनक हो गया है।

इस मार्केट में क्या है इतना खास?

ट्रेंडी कपड़े

Photo of दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: सरोजिनी नगर मार्केट क्यों है इतनी खास? by Manju Dahiya

यहाँ, शॉर्ट्स से लेकर डंगरी, पजामा, स्कर्ट, कॉकटेल ड्रेस, कैजुअल, सेमी-फॉर्मल तक सब कुछ हैं। बस आपको उस ऑउटफिट का नाम लेने की देर है। कैज़ुअल टॉप आराम से 100 - 500रुपए तक मिल जाता है। प्रिन्टेड पलाज़ोस, स्कर्ट और जीन्स भी लगभग 250रुपए या उससे कम में खरीदे जा सकते हैं। पजामा पार्टियों से लेकर क्रिसमस पार्टी के थीम तक,यहाँ सब कुछ है जो हर एक के बजट को सूट करता है । कुछ क्लासिक ख़रीदने के लिए एक्सपोर्ट गलियों में जाएँ, जहाँ हाई स्ट्रीट ट्रैंड देखने को मिलता है। अगर आप शानदार कपड़े, जैकेट और टॉप खरीदना चाहते हैं तो ग्राफिटी वाली आर्चवे में जाएँ। यहां के वेंडर्स बदलते फैशन के साथ अप-टू-डेट रहते हैं और साथ ही बारगेन करने के लिए भी तैयार हैं। अगर आप कपड़ों के ढ़ेर में से छाँट सकते हैं तो 50 रुपये तक में भी कुछ बढ़िया हाथ लग सकता है। हाँ,अपने साथ एक झोला या जूट बैग ज़रूर ले कर जाएँ।

जंक ज्वेलरी

Photo of दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: सरोजिनी नगर मार्केट क्यों है इतनी खास? by Manju Dahiya

वह क्या चीज़ है जो कपड़ों की लुक को पूरा करती है ? जी हाँ, मैचिंग ज्वेलरी और जूते ! और सरोजिनी मार्किट जंक ज्वेलरी के मामले में लाजवाब है । 30- 40 रुपए में आपको बढ़िया सा नेकलेस और झुमके मिल जाते हैं जो आपकी ड्रेस, कुर्ती या एक स्मार्ट टॉप के साथ अच्छी तरह से जा सकते हैं।

स्नीकर्स और सैंडल्स

Photo of दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: सरोजिनी नगर मार्केट क्यों है इतनी खास? by Manju Dahiya

चाहे आपको ब्लॉगर लुक चाहिए या गर्मियों व सर्दियों की लुक, इस मार्केट में स्नीकर्स, बूट्स, बैलेरिना, लोफर्स और बेसिक सैंडल का बहुत कलेक्शन है। इसके अलावा फैंसी वेजेज़, पेंसिल हील्स, हाई बूट्स, फ्लैट्स भी मौजूद हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन्हें बहुत ही सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं जैसे कि फ़्लैट एंकल बूट्स 500 रुपए तक में यहाँ मिल जाते हैं ।

होम डेकोर और कटलरी

सरोजिनी नगर मार्केट केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं है,बल्कि घर की सजावट का सामान और कटलरी के लिए भी यहाँ एक पूरी लेन है। प्रिंटेड पर्दे, शो पीस, टेबलक्लॉथ आदि से लेकर बेड शीट, वॉल हैंगिंग, पेंटिंग, कुशन कवर तक, बहुत कुछ यहाँ मिलता है। इसके अलावा फैंसी कटलरी जिसमें कॉफी मग, टी - सेट, प्रिंटिड ग्लास प्लेट, डाइनिंग सेट और बहुत कुछ शामिल हैं।

क्लच से लेकर बैकपैक

Photo of दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: सरोजिनी नगर मार्केट क्यों है इतनी खास? by Manju Dahiya

कपड़ों और सामान के अलावा यहाँ बैग का भी बहुत बड़ा कलेक्शन है, जिसमें स्लिंग बैग, ट्रेवल बैग, लैदर बैग, हैंडबैग, पाउच, क्लच, झोला, टोट बैग आदि की ना ख़त्म होने वाली लम्बी लिस्ट है। ढूँढ़ने में थोड़ा टाइम ज़रूर लग सकता है पर आप सही कीमत में अच्छी क्वालिटी का बैग पा सकते हैं।

एक्सपर्ट टिप:

• शॉपिंग के समय अपनी बार्गेनिंग स्किल का इस्तमाल करें और दुकानदार के बताई कीमत के मुकाबले अपनी ओर से कम प्राइस बताएँ और ऐसे जतायें मानों आप खरीदने में ज़्यादा इच्छुक नहीं हैं।

• वीकडेज़, खासतौर से दोपहर के बाद यहाँ जाना सबसे सही है क्योंकि शनिवार और रविवार तो यहाँ इतनी भीड़ होती है कि मार्केट में पैर रखने की जगह भी नहीं होती।

• पहचान के लिए कोई लैंडमार्क जरूर तय करें जैसे (होर्डिंग्स या जूस वाला!) ताकि आप वापस लौटने में कंफ्यूज ना हों।

खरीदारी करते समय बीच में कुछ खाना-पीना न भूलें जैसे कि यहाँ के फेमस मूंग के पकौड़े, मोमोज़ और शकरकंदी की चाट। लंच के लिए बाज़ार में ही कई सारे छोटे रेस्तरां भी खुले हुए हैं जिनमें साउथ इंडियन से लेकर चाइनीज़ तक सब मिलता है ।

• सोमवार को बाजार बंद रहता है। लेकिन कई दुकानें दोपहर के बाद खुली मिल सकती हैं जिससे आप कम कीमत में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं ।

• शॉपिंग के समय ध्यान दें कि कपड़े में अगर कोई डिफेक्ट है तो दुकानदार से उसकी कीमत को और भी कम करवा सकते हैं।

अवश्य पढ़ें : wholesale market in delhi

• लड़कों के लिए इस मार्केट में लिमिटिड चीज़ें हैं, लेकिन आप अपने लिए ग्रैफ़िक टी शर्ट, बोक्सर्स, शॉर्ट्स और बैकपैक्स आदि ख़रीद सकते हैं।

• कपड़ों का साइज यहाँ पर लगभग सही नहीं होता और ट्राई करने के लिए चेंजिंग रूम उप्लब्ध नहीं हैं।इसलिए जानने का एकलौता तरीका है कि या तो मौजूदा कपड़ों के ऊपर पहनकर आज़माया जाए या फिर एक साइज़ बड़ा लें और फिट न होने पर दुकानदार को रिटर्न करने के लिए मनाएँ।और आखिरी विकल्प तो अल्टरेशन है ।

अगर आप दिल्ली के किसी दूसरे मार्केट के बारे में कुछ जानते हैं तो Tripoto पर हमारे साथ शेयर करें

पुराने वीडियो देखकर बोर हो गए हों तो, ट्रेवल इंस्पीरेशन के लिए Tripoto के यूट्यूब चैनल देखें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads