![Photo of इस वीकेंड गर्मी से पाना चाहते है राहत तो पहुचे दिल्ली से 380 km पर स्थित घुमारवीं हिल स्टेशन by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/TripDocument/1648619585_20181116_092214.jpg)
अगर आप भी इन गर्मियों में दिल्ली के आस पास घूमने का प्लान बना रहे है और आप कम दिनों में किसी अच्छे हिल स्टेशन पर घूम के आना चाहते है तो जान ले घुमारवीं हिल स्टेशन के बारे में जो है दिल्ली से बहुत ही नजदीक जहा आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते है । और अपनी एक बजट ट्रिप कर सकते है यह ट्रिप आपके जेब पर भी भारी नही पड़ेगी।
घुमारवीं हिमाचल प्रदेश में स्थित है । और दिल्ली के बेहद नज़दीक भी है और प्राक्रतिक नज़रो से भरपूर है। यह बहुत ही शांत हिल स्टेशन है। अगर आपको भी किसी ऐसे हिल स्टेशन की तलाश है तो शांत हो और प्राक्रतिक नज़रो से भरपूर हो तो यह हिल स्टेशन आपको बहुत पसंद आने वाला है।इस वीकेंड यहाँ आपको जरूर घूमने जाना चाहिए । दिल्ली से लगभग 380 km दूरी पर यह हिल स्टेशन मौजूद है। जहा आप अपनी गाड़ी से 9 घंटे की ड्राइव करके पहुँच सकते है। हम आपको वहा पर घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में बताते है जहाँ पर आप घूम सकते सकते है ।।
भाखड़ा बांध:- शायद ही कोई हो जिसको यह नाम न पता हो । पिकनिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध इस जगह हर दिन हजारों लोग मस्ती और धमाल करने के लिए पहुंचते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सतलुज नदी पर बना ये बांध देश का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है। इसकी ऊंचाई लगभग 740 फीट है। हालांकि, बरसात में मौसम इस जगह की रंगत चरम पर होती है लेकिन बारिश के मौसम में यहां घूमना खतरों से खाली नहीं।
![Photo of इस वीकेंड गर्मी से पाना चाहते है राहत तो पहुचे दिल्ली से 380 km पर स्थित घुमारवीं हिल स्टेशन by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1648791242_1648791241635.jpg.webp)
गोबिंद सागर व्यू पॉइंट:-घुमारवीं में मौजूद गोबिंद सागर व्यू पॉइंट प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां सबसे अधिक सैलानी सुबह के समय या फिर शाम के समय प्राकृतिक नजारों का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकले हैं तो फिर आपको पार्टनर के साथ पैदल यात्रा पर ज़रूर निकलना चाहिए। यह जगह कई प्रकार के पक्षियों के लिये भी फेमस है। यहां आप ठंडे पानी में पैर डालकर कुछ देर मस्ती भी कर सकते हैं।
![Photo of इस वीकेंड गर्मी से पाना चाहते है राहत तो पहुचे दिल्ली से 380 km पर स्थित घुमारवीं हिल स्टेशन by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1648791231_1648791230953.jpg.webp)
![Photo of इस वीकेंड गर्मी से पाना चाहते है राहत तो पहुचे दिल्ली से 380 km पर स्थित घुमारवीं हिल स्टेशन by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1648791232_1648791231015.jpg.webp)
नैना देवी टेम्पल:-
भाखड़ा बांध और गोबिंद सागर व्यू पॉइंट घूमने के बाद अगर आप घुमारवीं में किसी धार्मिक स्थल घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो फिर आपको नैना देवी टेम्पल ज़रूर जाना चाहिए। यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए बेहद ही खास है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर रक्षा करता है और बुरी आत्मा से दूर रखता है। समुद्र तल से लगभग 1219 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है।
![Photo of इस वीकेंड गर्मी से पाना चाहते है राहत तो पहुचे दिल्ली से 380 km पर स्थित घुमारवीं हिल स्टेशन by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1648791196_1648791195571.jpg.webp)
बंदला हिल टॉप:-बंदला हिल टॉप बिलासपुर जिला के अंदर है। घुमारवीं में घूमने के लिए अगर कोई जगह सबसे अधिक फेमस है तो उसका नाम बंदला हिल टॉप। कहा जाता है कि इस टॉप से पूरे शहर को देखा जा सकता है। टॉप के चारों तरह मौजूद हरियाली किसी जन्नत से कम नहीं। यह स्थान सेल्फी पॉइंट के नाम से भी फेमस है। ऐसे में घुमारवीं में सबसे पहले बंदला हिल टॉप के लिए जा सकते हैं।
![Photo of इस वीकेंड गर्मी से पाना चाहते है राहत तो पहुचे दिल्ली से 380 km पर स्थित घुमारवीं हिल स्टेशन by kapil kumar](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1559987/SpotDocument/1648791214_1648791214343.jpg.webp)
कैसे पहुचे :- घुमारवीं जाने के लिए आप दिल्ली से सीधे बस पकड़ के जा सकते है। आप अपनी कार से भी 9 घण्टे की ड्राइव करके पहुच सकते है। ट्रेन से जाने के लिए घुमारवीं के पास आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन है जो घुमारवीं से 32 km दूर है ।आनंदपुर साहिब स्टेशन पहुच कर आप टैक्सी कर के भी घुमारवीं पहुच सकते है।।