पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें?

Tripoto

श्रेय:हरजिंदर सिंह

Photo of पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें? by Manju Dahiya

दिल्ली के बाज़ार जितना खाने के लिए जाने जाते हैं उतना ही पसंद किए जाते हैं शॉपिंग के लिए। यहाँ का रंगीन और हल-चल भरा माहौल शॉपिंग को मज़ेदार बना देता है। यहाँ बड़े-बड़े और महँगे शॉपिंग मॉल भी हैं और लोकल मार्केट भी , जहाँ आप महंगी खरीदारी से लेकर बजट तक, दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं। लेकिन यहाँ हम ख़ास पुरानी दिल्ली की बात करेंगे जो अलग - अलग स्पेशल वैरायटी के खाने के लिए तो प्रसिद्ध है ही पर बहुत लोग यह बात नहीं जानते कि फ़ूड के अलावा भी यहाँ शॉपिंग के लिए बहुत कुछ है, जैसे किताबें, स्टेशनरी, कपड़े, साड़ियाँ, चाँदी के आभूषण, इलैक्ट्रोनिक्स, खिलौने और ना जाने क्या क्या।

अगर आप यहाँ की भीड़-भाड़ का सामना करने के लिए तैयार हैं, तो अपने स्पोर्ट्स शूज पहनकर पुरानी दिल्ली में शॉपिंग करने के लिए तैयार हो जाएँ।

1. खारी बावली - मसाले और सूखे मेवों का खज़ाना

Photo of पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें? 1/8 by Manju Dahiya

हम में से बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसालों का होलसेल मार्केट है, जिसमें चावल और चाय से लेकर हर तरह के मसाले, नट्स, जड़ी-बूटियाँ और खाद्य उत्पाद बिकते हैं। यहाँ होलसेल ग्रॉसरी और दूसरी चीज़ें बिल्कुल वाजिब कीमत पर मिलती हैं ।यहाँ की ज्यादातर दुकानें सदियों पुरानी हैं जो आपको मसालों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बता सकती हैं और आप अपनी अगली रेसिपी के लिए यहाँ लगभग सब कुछ पा सकते हैं।खारी बावली फतेहपुरी मस्जिद के ठीक पीछे है और इसे ढूंढना मुश्किल नहीं है। अगर आप फिर भी कहीं गुम जाएँ, तो बस किसी से पूछें या हवा में मसालों की खुशबू का पीछा करते हुए भी पता लगा सकते हैं ।

एक्सपर्ट टिप: अगर आप बेहद संवेदनशील हैं या कोई एलर्जी है, तो अपनी नाक को ढंकने के लिए एक स्कार्फ या रूमाल ले जाएँ, वरना आप पक्का बहती हुई नाक के साथ लौटेंगे ।

2. किनारी बाज़ार

यहाँ का किनारी बाज़ार दुल्हनों के लिए या शादी की शॉपिंग करने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।अगर आप एक परफेक्ट लेस ढूँढ रहे हैं,या टैसल, बॉर्डर्स, फैंसी ट्रूसो पैकेजिंग, सेहरा, पगड़ी, बटन या ऐसे किसी भी सामान की तलाश में हैं तो यह विशाल होलसेल मार्केट आपके लिए है। यह जगह दर्ज़ियों, कॉस्टूयम डिजाइनर और फैशन डिजाइनरों के लिए भी किसी ख़ज़ाने से कम नहीं। यहाँ पर कई बुटीक और दुकानें भी हैं जहाँ आप लहंगे, गाउन, अनारकली, फैब्रिक और दूसरे भारतीय कपड़े बेस्ट रेट में खरीद सकते हैं।

एक्सपर्ट टिप : यह बाजार हर किसी की जेब के लिए बिल्कुल ठीक बैठता है लेकिन शॉपिंग करते समय मोल-भाव करना ना भूलें।

3. चोर बाजार

Photo of पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें? 3/8 by Manju Dahiya
(C) Flickr

चोर बाज़ार जामा मस्जिद के पीछे, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।यहाँ चारों ओर ऑटो पार्ट्स दिखाई पड़ते हैं ।अगर आपकी कार के पुर्ज़े चोरी हो गए हैं, तो हो सकता है वह आपको यहाँ मिल जाएँ ।अगर आप लकी हैं तो बहुत सस्ते में डील हो सकती है। यह मार्केट ऑटो लवर्स के लिए है जहाँ आपको ऐसे पार्ट्स मिल सकते हैं जो आसानी से कहीं और नहीं मिलते। रविवार के दिन यह फैंसी बाजार लोगों की भीड़ से जीवित हो उठता है जहाँ सस्ते और सरप्लस कपड़े और दूसरी चीजें जैसे मोबाइल फोन, जिम इक्विपमेंट और बर्तन आदि मिलते हैं ।यदि आप एंटीक चीज़ें पसंद करते हैं, तो अपने लिए आपको यहाँ कुछ न कुछ ज़रूर मिल सकता है।

एक्सपर्ट टिप: खरीदने से पहले चीज़ों को अच्छी तरह से जांच लें क्योंकि कई बार वो कुछ टूटी या खराब भी होती हैं। बेस्ट डील के लिए रविवार की सुबह जल्दी पहुँचें।

4. पुस्तक प्रेमियों के लिए- दरियागंज

Photo of पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें? 4/8 by Manju Dahiya

अगर आप बुक रीडिंग पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो दरियागंज के मशहूर संडे बुक मार्केट में जाएँ और उपन्यास, बायोग्राफी, एनसाइक्लोपीडिया, कॉमिक्स आदि पुस्तकों को स्टॉक करें।यहॉं किताबें बहुत सस्ती कीमत पर मिल जाती हैं। कम से कम 20 रु प्रति पुस्तक या 100 रु प्रति किलोग्राम।

एक्सपर्ट टिप: यह बाज़ार सिर्फ रविवार को लगता है और आप 9.30 बजे तक पहुँच जाएँगे तो बेहतर एक्स्प्लोर कर सकेंगे।

दरीबा कलां में कई तरह के इत्र की महक

Photo of पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें? 5/8 by Manju Dahiya
(C) Flickr

हम दिन भर अच्छी और ताज़गी भरी खशबू के लिए पूरी तरह से परफ्यूम और एसेंशियल आयलस पर निर्भर करते हैं और लंबे समय तक चलने वाली इत्र की खुशबू से बेहतर कुछ भी नहीं है। चांदनी चौक में बहुत सारी दुकानें हैं जो पूरी तरह से इत्र, अगरबत्ती, साबुन, मोमबत्ती और एसेंशियल ऑयल्स के लिए फेमस हैं।

यहाँ की सबसे पुरानी दुकानों में से एक, 200 साल पुरानी गुलाब सिंह जौहरीमल की दुकान है, जो इत्र,एसेंशियल आयल, परफ्यूम इत्यादि बेचती है।दुकान में अगरबत्ती, अरोमाथेरेपी सेट, रूम-फ्रेशनर, डिफ्यूज़र और दूसरा सामान जैसे ग्लास की छोटी परफ्यूम की बोतलें भी मिलती हैं।

एक्सपर्ट टिप : छोटी-छोटी बोतलों में मिलने वाले परफ्यूम का बॉक्स खरीदें जिससे आपके पास एक साथ कई खुशबुओं की वैरायटी होगी ।

सिल्वर ज्वैलरी - दरीबा कलां

Photo of पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें? 6/8 by Manju Dahiya
(C) Flickr

सिल्वर ज्वैलरी और ऑक्सीडाइज़्ड ज्वैलरी इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। यह जरूरी नहीं है कि उन्हें सूट या साड़ी के साथ मैच किया जाए, वे तो हर चीज के साथ जाती हैं, चाहे वह एक पोशाक हो या जींस-टी-शर्ट ।

यह मार्किट प्रेशियस स्टोन्स, चूड़ियों, नोज रिंग, झुमके, पायल, अंगूठियां, हार, कंगन आदि से भरा हुआ है, एक्सेसरीज और ज्वेलरी के यहाँ पर बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।

एक्सपर्ट टिप: इन दुकानों में हर तरह की चांदी और जेम्स उपलब्ध हैं। तो, क्यों न आप अपनी राशि से संबंधित कुछ खरीदें।

नई सड़क- बजट शॉपिंग

Photo of पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें? 7/8 by Manju Dahiya

चावड़ी बाज़ार ऐसी दुकानों से भरा हुआ है जहाँ नोटबुक, पेन, ड्राइंग शीट, रंग, किताबें, प्लानर और स्टेशनरी से सम्बंधित हर चीज़ उपलब्ध है। ऑफिस सप्लाई और स्कूल सप्लाई की महंगी से लेकर सस्ती , सभी प्रकार की क्वालिटी यहाँ उपलब्ध है, यहाँ तक कि कॉलेज की किताबें भी बहुत ही सस्ते में यहाँ पर मिल जाती हैं। चाहे वह लेटेस्ट इंटरनेशनल बेस्टसेलर हो या सेकंड हैंड बुक, नई सड़क पर सब कुछ मिलता है।

एक्सपर्ट टिप: अगर आपको मोल- भाव करना आती है, तो आप निश्चित रूप से बहुत सस्ते में सामान खरीद सकते हैं।

बच्चों के लिए कुछ - सदर बाज़ार

Photo of पुरानी दिल्ली में शॉपिंग का खज़ाना: कहाँ से क्या खरीदें? 8/8 by Manju Dahiya
(C) Wikimedia

अगर आप अपने बच्चों के लिए बहुत सारे खिलौने खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो दिल्ली के सबसे बड़े होलसेल मार्किट, सदर बाजार से शॉपिंग करें । आप एक बड़े टेडी बियर से लेकर रिमोट कंट्रोल कारें, झुनझुने और यहां तक कि क्रिकेट बैट, बैडमिंटन रैकेट, स्केट्स जैसी चीज़ें बहुत सस्ते मूल्यों पर पा सकते हैं। घर की सजावट के लिए फैंसी बंटिंग, चादरें और आर्टिफीशियल फ्लावर भी यहाँ मिलते हैं।

एक्सपर्ट टिप : शॉपिंग करते समय अपने आप को कंट्रोल करें, वरना आप बहुत सारा सामान खरीद सकते हैं।

मैं तो साल भर के लिए अपने अखरोट और बादाम खरीदने जा रही हूँ और बच्चों के लिए कुछ गिफ्ट आप भी अपनी लिस्ट बना लें।

यदि पुरानी दिल्ली से जुड़ा कुछ रह गया हो तो कृपया यहाँ शेयर करें। और पुराने वीडियो देखकर बोर हो गए हों तो, Tripoto का यूट्यूब चैनल देखें।

Further Reads