वीजा मिलने में आ रही है परेशानी, हनुमान जी आपकी हर इच्छा करेंगे पूरी

Tripoto
31st Aug 2022
Photo of वीजा मिलने में आ रही है परेशानी, हनुमान जी आपकी हर इच्छा करेंगे पूरी by Hitendra Gupta

विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन वीजा मिलने में परेशानी आ रही है। कई बार कोशिश करके देख ली लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में दिल्ली और आसपास के लोग वीजा दिलाने में मदद के लिए दिल्ली स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाते हैं। लोगों में मान्यता है कि जिस तरह से हनुमान जी श्री राम के काम के लिए समुद्र पार लंका चले गए थे, उसी तरह वे अपने भक्तों का भी बेड़ा पार करते हैं।

दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास बाबा खड़क सिंह रोड पर स्थित इस मंदिर में भारी संख्या में हिंदू श्रद्धालु आते हैं। लोगों का मानना है कि यहां पूजा-अर्चना करने से विदेश यात्रा में आने वाली सभी तरह की परेशानी दूर हो जाती हैं। श्रद्धालु इसके लिए यहां विशेष पूजा भी कराते हैं। कई श्रद्धालु तो यहां मंगलवार को भंडारा भी कराते हैं।

Photo of वीजा मिलने में आ रही है परेशानी, हनुमान जी आपकी हर इच्छा करेंगे पूरी by Hitendra Gupta

इस प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार और शनिवार को काफी भीड़ रहती है। रामनवमी और महावीर जयंती के दिन भी यहां लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है। दिल्ली के दिल में स्थित इस प्राचीन हनुमान मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण महाभारत काल में पांडवों ने कराया था।

Photo of वीजा मिलने में आ रही है परेशानी, हनुमान जी आपकी हर इच्छा करेंगे पूरी by Hitendra Gupta

इस मंदिर के बारे में यह भी बताया जाता है कि हनुमान जी ने संत तुलसीदास जी को यहां साक्षात दर्शन दिए थे। इसी दर्शन के बाद तुलसीदास जी ने इस मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा की रचना की थी। यहां आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा पाठ भी करते हैं। वैसै यहां चौबीसों घंटे मंत्र जाप चलते रहता है।

Photo of वीजा मिलने में आ रही है परेशानी, हनुमान जी आपकी हर इच्छा करेंगे पूरी by Hitendra Gupta

लोग हनुमान जी से अपनी कामना की पूर्ति के लिए लड्डू, बुंदी और लाल चुनरी चढ़ाते हैं। मनोकामना पूरी होने पर भी श्रद्धालु यहां प्रसाद चढ़ाते हैं। मंदिर के ठीक बाहर मिठाई की कई दुकानें हैं। मंदिर के आसपास भी कई दुकानें है। मंदिर परिसर में अन्य भगवान के भी मंदिर हैं।

कैसे पहुंचे-

प्राचीन हनुमान मंदिर दिल्ली के बीचोंबीच कनॉट प्लेस के पास है। यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आप ऑटो, टैक्सी या बस से जा सकते हैं। आप यहां दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन या येलो लाइन के माध्यम से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन उतर कर आसानी से पैदल भी जा सकते हैं।

कब पहुंचे-

दिल्ली में गर्मी और सर्दी भी काफी पड़ती है। लेकिन इस सबसे से अलग आप यहां कभी भी आसानी से आकर हनुमान जी का दर्शन कर सकते हैं।

Further Reads