ट्रेन से देहरादून जाने वाले यात्रियों अपने सफर में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि उत्तराखंड का देहरादून स्टेशन (DDN) तीन महीने के लिए बन्द होने वाला है। स्टेशन को बेहतर बनाने और प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने के काम के चलते इसे 7 नवंबर से अगले 3 महीने यानी फरवरी तक के लिए बन्द किया जाएगा।
सरकार का कहना है उन्होंने बड़े स्तर पर सुधार करने के लिए ये कदम उठाया है। रेल मंत्रालय के इस कदम का मकसद प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढ़ाना, रेल यार्ड की क्षमता बढ़ाना, साथ ही अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुधारना है।
अगले तीन महीने तक कैसे काम चलेगा?
![Photo of 3 महीने के लिए बंद होने वाला है देहरादून रेलवे स्टेशन, अब ऐसे करें सफर की प्लानिंग! 1/1 by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/TripDocument/1571228790_doon_station_696x391.jpg)
आने वाले 3 महीनों के लिए हरिद्वार स्टेशन की मदद ली जाएगी। इज़्ज़त नगर रेलवे डिवीज़न के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार, अगले तीन महीने के लिए देहरादून स्टेशन का सारा काम हरिद्वार स्टेशन से देखा जाएगा। अगले साल की 7 फ़रवरी को देहरादून स्टेशन वापस चालू हो जाएगा।
इसलिए अगर आपने इस दौरान देहरादून की ट्रेन बुक की है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। आपकी ट्रेन देहरादून से एक स्टेशन पहले रुक जाएगी।
क्या- क्या बचे हैं उपाय
अब आपके पास दो तरीके हैं।
1. हरिद्वार स्टेशन चले जाएँ और वहाँ से देहरादून की बस कर लें।
2. रुड़की स्टेशन चले जाएँ और वहाँ से बस कर लें।
हरिद्वार से देहरादून की दूरी 52 कि.मी. है जो पूरी करने में 2 घंटे से ज़्यादा समय नहीं लगेगा।
रुड़की से देहरादून की दूरी 72 कि.मी. है। ये भी पूरा करने में 2 घंटे तक का समय लगेगा। सफ़र अच्छा है, देखने लायक, सड़क भी अच्छी है।
अधिकारियों के अनुसार, हरिद्वार स्टेशन पर बहुत ज़्यादा बोझ नहीं पडे़गा क्योंकि देहरादून से अभी ही केवल 15 ट्रेनें चल रही थीं। हालांकि देहरादून से करीब 3000 लोग रोज़ाना रिज़र्व डिब्बों में 4000 लोग जनरल डिब्बे में सफर करते हैं, जिनके लिए ये सफर 3 महीनों के लिए कुछ लंबा हो सकता है।
आपके अनुसार रेलवे का ये कदम कितना ठीक है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।