जब हम किसी नए सफ़र पर घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले जो चीज़ हमारे दिल में आता हैं और हमारी यात्रा के लिए दिशा निर्धारित करता है, वो हैं रात भर रहने की जगह का चयन करना। जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं तो आपको रुकने के लिए होटल की जरूरत पड़ती हैं। तब आप एक ऐसे होटल की तलाश करते हैं जो वहां का सबसे अलग और शानदार हो। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो ऊंची इमारतों वाले होटल, महल जैसे होटल, कैंप में बने होटल में रुक के बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसा होटल भी हैं, जो जमीन से 1300 फीट नीचे बना हुआ हैं। इसे दुनिया का सबसे गहरा होटल भी माना जाता है और इसी कारण ये बाकी होटल से अनोखा हैं।
द डीप स्लीप होटल, ब्रिटेन में स्नोडोनिया के पहाड़ों के नीचे स्थित एक बहुत ही अनोखा होटल हैं। जिसकी गहराई जमीन से लगभग 1300 फीट नीचे हैं। यह दुनिया का सबसे गहरा होटल हैं। धरती के नीचे बने इस होटल में बेहद शांति रहती हैं। धरती के नीचे बने इस होटल में बिजली और वाई-फाई की व्यवस्था की गई है। यहां स्मोकिंग पर सख्त पाबंदी हैं। होटल में रुकने वाले लोग, एक-दो नहीं, पूरे 419 मीटर (1,375 फीट) नीचे गुफा में बने कमरों में रहते हैं। इस होटल का निर्माण गो बिलो नाम की एक कंपनी ने किया हैं। जिसे इसी साल अप्रैल में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था।
होटल तक पहुंचने के लिए करना होगा ट्रेक
आपको इस अनोखे होटल तक पहुंचने के लिए ट्रैक करना होगा। यहां आपको एक ट्रिप लीडर के साथ एक विक्टोरियन स्लेट माइन्स के माध्यम से ट्रेक करना होगा। यह ट्रैक लगभग 45 मिनट का होगा, जिसमें खदान के नीचे जाने के लिए प्राचीन सीढ़ियों, पुराने पुल और चढ़ाई का सहारा लेना पड़ेगा। ट्रैक शुरु होने से पहले पर्यटकों को हेलमेट, लाइट, हार्नेस और बूट भी दिए जाएंगे, जिनसे उनको सुरक्षा बनी रहें।
होटल के रूम्स और भोजन
डीप स्लीप होटल में चार निजी ट्विन-बेड केबिन हैं। इसके अलावा छोटी सी केव भी है, जिसमें डबल बेड के साथ अपने पार्टनर के साथ आप रोमांटिक पल बिता सकते हैं। होटल में चार कमरे मौजूद है, जिनमें बैटरी से चलने वाली लो-वोल्टेज लाइट लगी हुई हैं। इसके अलावा कमरों में वाई-फाई की भी सुविधा दी गयी है। ट्रैकिंग खत्म करने के बाद जैसे ही आप रूम्स तक पहुंचते हैं आपको एक गर्म पेय और कुछ जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके बाद आपको शाम तक आराम करने के लिए छोड़ दिया जाएगा। कुछ समय बाद आपको मील दिया जायेगा। आपको यहां शाकाहारी और मांसहारी दोनो तरह के भोजन मिल जायेंगे।
होटल की क़ीमत
इस यूनिक से होटल में रहने के लिए आपको दो लोगों के लिए एक रात ठहरने का 350 पाउंड (36,003 रुपये) भुगतान करना होगा। यह प्राइज निजी केबिन के लिए हैं। जबकि ग्रोटो में दो लोगों के लिए 550 पाउंड (56,577 रुपये) आपको भुगतान करना होगा।
होटल का पता: टैनीग्रिसियाउ, ब्लैनौ एफफेस्टिनीओग LL41 3TW, यूनाइटेड किंगडम
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।