वैलंटाइन डे आने वाला है और हर कोई इस कोशिश में लगा है कि वो अपने प्यार का इजहार कैसे करे।कैसे वो अपने इस खास दिन को और खास बनाये।कोई डेट पर जाने का प्लान बना रहा है तो कोई खास तौफे देने को सोच रहा है। पर कुछ लोग ऐसे भी है जो कुछ अलग अंदाज में अपना ये खास दिन सेलिब्रेट करना चाहते है।कुछ ऐसा जो सबसे अलग तो हो ही साथ ही साथ हमेशा के लिए यादगार भी हो ।तो आपकी इसी कोशिश में चार-चाँद लगाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही आइडियाज ले कर आये है जो आप और आपके पार्टनर के इस दिन को खास तो बनायेगा ही साथ ही आपके बजट पर भी ज्यादा असर नही होगा और आपका ये दिन खास हो जाएगा।
1-इंडिया गेट के आसपास रोमांटिक नाव की सवारी के लिए जाएं
हल्की-हल्की सर्दी में पानी के ऊपर तैरते हुए नाव में अपने पार्टनर के साथ हाथो में हाथे डाल प्रकृति को निहारना।यह जितना सुनने में अच्छा लगता है उसे भी ज्यादा रोमांटिक है।बोटिंग एक ऐसी बाहरी गतिविधि है जिसमे आप प्रकृति के बीच अपने खास के साथ एकदम पास फील करेंगे।इंडिया गेट के आस पास बहुत से ऐसे झील है जिसमे आप बोटिंग का आनंद ले सकते है।झील के किनारे बने चबूतरे पर बैठकर आप घंटो बातें कर सकते है और एक क्वेलिटी टाइम बिता सकते है।
कहाँ :- इंडिया गेट बोटिंग पॉइंट, राजपथ
टाइमिंग:- 2 PM - 7 PM
मूल्य:- 100 रु (30 मिनट)
2-महरौली पुरातत्व पार्क में स्मारक स्थल देखें
महरौली पुरातत्व पार्क के विरासत स्थलो में से एक है। जो बीते हुए युगों की कहानी बयां करती है। यह स्थान 100 स्मारकों के साथ 200 एकड़ में फैला हुआ है।यह स्थान शहर के संस्कृति विरासत की एक मिसाल है।अगर आपकी और आपके पार्टनर की रूचि इतिहास में है तो ये स्थान आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है।यहाँ आप सर्दियों में अच्छी धुप के साथ अपनी पार्टनर के साथ अच्छा वक़्त बिता सकते है। यह जगह निःशुल्क है तो आपको इसके लिया ज्यादा खर्च भी नही करने पड़ेंगे।
कहाँ:-महरौली पुरातत्व पार्क - अणुव्रत मार्ग, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन, महरौली
टाइमिंग:-सुबह 5 बजे - शाम 6:30 बजे
3. दुनिया के 7 अजूबों को एक साथ देखें- वेस्ट टू वंडर पार्क
दिल्ली का वेस्ट टू वंडर्स पार्क, जैसा कि नाम से पता चलता है यहाँ दुनिया के 7 अजूबे आपको एक स्थान पर ही देखने को मिल जाएगा।जो सभी अपशिष्ट पदार्थों से बने हैं।यहाँ पर आप अपने पार्टनर के साथ बिना ज्यादा जेब खर्च किये ही एक शानदार शाम बिता सकते है।यहाँ एफील टॉवर से लेकर प्यार की निशानी ताजमहल तक का दीदार अपने किसी खास के साथ करना बहुत ही रोमांटिक अनुभव होगा।
कहाँ:-वेस्ट टू वंडर पार्क - निज़ामुद्दीन एमएस के पास, सराय काले खान
टाइमिंग्स:-सुबह 11 बजे - 11 बजे (सोमवार को बंद)
प्रवेश :-50 रुपये (वयस्कों के लिए) और 25 रुपये (3-12 साल के बीच के बच्चों के लिए)
4. हो-हो बस में दिल्ली दर्शन यात्रा पर जाएं
हम सभी ने उन प्यारे हो-हो (होप ऑन - हॉप ऑफ) बसों को देखा है, है ना? लेकिन क्या आपने कभी इसे शानदार डेट आइडिया के नजरिए से देखा है। अगर नही तो जरूर सोचे,आपके पास की सीट पर आपका पार्टनर और आपके हाथ में उनका हाथ है और इसके साथ पूरे शहर की यात्रा है न ये एकदम रोमांटिक।कब आपका पुरा दिन गुजर जायेगा आपको पता भी नही चलेगा।
प्रति दिन की कीमत | 499 रुपये का
समय | 7:30 पूर्वाह्न - 7 बजे
आपका स्थान ऑनलाइन बुक करें | http://hohodelhi.com/
5-अक्षरधाम में पानी और प्रकाश शो देखे
अक्षरधाम मंदिर के बारे में तो हम सब जानते है अगर आपकी भी आस्था भगवान में है तो ये जगह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।यहाँ के परिसर में पानी और प्रकाश शो का आयोजन किया जाता है।24 मिनट के इस शो में उपनिषदों की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से से बयान करने के लिए ऑडियो, विजुअल और लाइट इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसे बयां करने के लिए, उनके पास ये बहु-रंगीन लेज़र, वीडियो प्रोजेक्टर, पानी के नीचे की लपटें, पानी के जेट और कुछ मंत्रमुग्ध करने वाले संगीत हैं।जो आपकी डेट की शाम को और भी रोमांचित कर देगा।
कहाँ:-अक्षरधाम मंदिर - नोएडा मोर, पांडव नगर
प्रवेश:-80 रुपये के बाद
समय:- शाम 7 बजे (सोमवार को बंद)
तो अगर आप भी इस वैलेंटाइन अपने प्यार को कुछ अलग अंदाज में सेलेब्रेट करना चाहते है तो ये डेट्स प्लान आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है जिसमे आप बिना ज्यादा खर्चे किये अपने पार्टनर के साथ एक हसींन दिन बिता सकते है।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।