चाय के बागानों में, भीड़-भाड़ से दूर, दार्जिलिंग के रोंगबुल में बिताएँ फुरसत के पल

Tripoto
Photo of चाय के बागानों में, भीड़-भाड़ से दूर, दार्जिलिंग के रोंगबुल में बिताएँ फुरसत के पल by Manju Dahiya

हम हमेशा ऑफबीट जगहों की तलाश में रहते हैं जहाँ हम भीड़-भाड़ से दूर कुछ समय प्रकृति के बीच बिता सकें।

ऐसी तलाश अक्सर हमें कुछ अद्भुत जगहों पर ले जाती है जहाँ हम ना केवल प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हैं, बल्कि वहाँ के स्थानीय लोगों की मेहमान नवाज़ी भी अनुभव करते हैं। हमने हाल ही में एक छोटे से शांत और खूबसूरत पहाड़ी गाँव रोंगबुल या रंगबुल का दौरा किया था जिसने पूरी तरह से हमें मंत्र मुग्ध कर दिया ।

कलेज वैली टी गार्डन

दार्जिलिंग की वादियों में, हरे-भरे चाय बागानों के बीच खूबसूरत ‘रोंगबुल’, घूम के पास स्थित है। यहाँ पहुँचते ही ऐसा लगता है कि मानों समय रुक सा गया हो । इस खूबसूरत स्वर्ग में, हम कलेज वैली टी एस्टेट के अंदर बने ‘रेनबो वैली रिज़ॉर्ट’ में रुके थे।

कलेज वैली टी एस्टेट, दार्जिलिंग के आलिशान चाय बागानों में से एक है। ये रोज़मर्रा की हलचल से दूर कुछ समय बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जिसके लिए हम सभी शहरवासी तरसते हैं।यहाँ पर एकांत के साथ- साथ हमने रेनबो वैली रिज़ॉर्ट में मशहूर दार्जिलिंग चाय और नेपाली खाने का भी लुत्फ़ लिया ।

रोंगबुल में क्या करें?

1. चाय के बागानों की सैर करें

Photo of चाय के बागानों में, भीड़-भाड़ से दूर, दार्जिलिंग के रोंगबुल में बिताएँ फुरसत के पल 1/6 by Manju Dahiya

रोंगबुल की सुंदरता उसके चाय के बागानों और नीले-हरे पहाड़ों में बसी है। टी गार्डन्स में टहलते हुए घाटी का शानदार नज़ारा देखें।अगर आप पिकिंग सीजन यानी छटाई के दौरान गए हैं तो कामगारों को चाय की पत्तियाँ तोड़ते हुए देख सकते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवा सकते हैं। चाय के बागान से हमारे कप तक चाय का सफर जानने के लिए वहाँ के लोकल चाय फैक्ट्री का दौरा ज़रूर करें।

2. रेनबो वॉटरफॉल पर कुछ वक्त बिताएँ

Photo of चाय के बागानों में, भीड़-भाड़ से दूर, दार्जिलिंग के रोंगबुल में बिताएँ फुरसत के पल 2/6 by Manju Dahiya

एक छोटी सी चढ़ाई ‘रेनबो वाटरफॉल्स’ तक जाती है,जो स्थानीय लोगों के लिए भी एक पिकनिक स्थल है।वहाँ के लोग इसे इंद्राणी झरना भी कहते हैं। कहा जाता है कि झरने के तल पर एक बारहमासी इंद्रधनुष है।

Photo of चाय के बागानों में, भीड़-भाड़ से दूर, दार्जिलिंग के रोंगबुल में बिताएँ फुरसत के पल 3/6 by Manju Dahiya

3. बर्ड वॉचिंग के लिए जाएँ

हिमालयी पक्षियों की विदेशी प्रजातियाँ देखने के लिए रोंगबुल एक शानदार जगह है। वास्तव में, हर सुबह आप पक्षियों के चहकने से ही जाग जाएँगे। आप आस-पास के जंगलों में भी बर्ड वॉचिंग के लिए जा सकते हैं, जहाँ मिनिवेट, खलीज तीतर, उल्लू, बैबलर, थ्रश और अन्य कई तरह की प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं।

4. टाइगर हिल पर देखें शानदार सुर्योदय

Photo of चाय के बागानों में, भीड़-भाड़ से दूर, दार्जिलिंग के रोंगबुल में बिताएँ फुरसत के पल 4/6 by Manju Dahiya

दार्जिलिंग में सूर्योदय देखने के लिए टाइगर हिल एक जानी-मानी जगह है जो रोंगबुल से सिर्फ 10 कि.मी. दूर है। आप किराए की कार से कंचनजंगा रेंज पर शानदार सूर्योदय देखने के लिए टाइगर हिल की यात्रा कर सकते हैं ।

5. दार्जिलिंग और घूम में एक दिन बिताएँ

Photo of चाय के बागानों में, भीड़-भाड़ से दूर, दार्जिलिंग के रोंगबुल में बिताएँ फुरसत के पल 5/6 by Manju Dahiya

दार्जिलिंग के बजाय रोंगबुल ठहरने के लिहाज़ से एक बेहतरीन जगह है। यहाँ रुकने से दार्जिलिंग भी आराम से घूमा जा सकता है और वहाँ की भीड़ से भी बचा जा सकता है। यहाँ रहते हुए घूम मोनेस्ट्री भी जा सकते हैं।मोनेस्ट्री के लिए दार्जिलिंग से घूम के लिए टॉय ट्रेन की सवारी करें या दार्जिलिंग से बतासिया लूप तक जॉय राइड लें।

कैसे पहुँचें रोंगबुल?

रोंगबुल, दार्जिलिंग के मुख्य शहर से सिर्फ 15 कि.मी. दूर है। सिलीगुड़ी से आपको कुरसियोंग के रास्ते दार्जिलिंग की ओर जाना होगा। कुर्सियांग और सोनादा को पार करने के बाद, रोंगबुल बाजार आता है। वहाँ से रिसोर्ट 5 कि.मी. दूर है। अगर आप दार्जिलिंग की तरफ से आ रहे हैं तो घूम पार करने के बाद रोंगबुल बाजार पहुँचने तक 4 कि.मी. का सफर और तय करना पड़ता है।

हवाई यात्रा- रोंगबुल के लिए निकटतम एयरपोर्ट बागडोगरा है। यहाँ से रंगबुल की दूरी 64 कि.मी. है जिसे आप टैक्सी में तय कर सकते हैं या सिलिगुड़ी पहुँच कर बस या किराए पर टैक्सी ले सकते हैं।

रेल यात्रा- रोंगबुल पहुँचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी (ऐन जे पी) है। एन जे पी और सिलीगुड़ी दोनों से, आपको दार्जिलिंग की ओर शेयरिंग वाली गाड़ी मिलेगी जिससे आप रोंगबुल बाजार जा सकते हैं। वहाँ से, रिसॉर्ट के लिए एक लोकल टैक्सी लें।

सड़क यात्रा- रोंगबुल कोलकाता, दार्जिलिंग, सिलिगुड़ी और बागडोगरा से सड़क मार्ग के ज़रिए अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, तो आप यहाँ से बस या टैक्सी कर सकते हैं।

रोंगबुल घूमने का सबसे अच्छा समय

Photo of चाय के बागानों में, भीड़-भाड़ से दूर, दार्जिलिंग के रोंगबुल में बिताएँ फुरसत के पल 6/6 by Manju Dahiya

आप साल में किसी भी समय रोंगबुल घूमने जा सकते हैं। हालांकि मॉनसून में चाय की झाड़ियों और जंगलों में नए पत्ते आने से पूरा क्षेत्र हरा और ताजा दिखता है। सर्दियाँ, साफ मौसम और मनमोहक पहाड़ी दृश्यों के लिए जानी जाती हैं औऱ गर्मियों के दौरान, मौसम ठंडा रहता है और उस समय यहाँ घूमने के लिए सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं।

क्या आप कभी दार्जिलिंग गए हैं? तो Tripoto पर ब्लॉग बनाकर हमें अपनी यात्रा के बारे में बताएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads