दूर क्यों जाना जब दुर्गा पूजा के समय दिल्ली में ही यह इलाका बन जाता है दूसरा कोलकाता!

Tripoto
Photo of दूर क्यों जाना जब दुर्गा पूजा के समय दिल्ली में ही यह इलाका बन जाता है दूसरा कोलकाता! by We The Wanderfuls

नवरात्री त्योहार की शुरुआत होते ही देश भर में दुर्गा पूजा की धूम भी शुरू हो जाती है। नवरात्री के सभी नौ दिनों में माँ दुर्गा के नवरूपों के पूजा की जाती है और हर घर में नवरात्री का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। लेकिन ये भी हम सभी जानते हैं कि अगर दुर्गा पूजा की बात हो तो हमारे देश में कोलकाता की दुर्गा पूजा का ख्याल सबके मन में सबसे पहले आता है और आये भी क्यों ना, आखिर हर साल कोलकाता में इतनी धूम-धाम के साथ अनेकों पंडालों में दुर्गा पूजा उत्सव जो मनाया जाता है। लेकिन अगर आप उत्तर भारत में दिल्ली या फिर आस-पास के शहरों में है तो दुर्गा पूजा का ये भव्य आयोजन देखने कोलकाता जाना इतना आसान तो है नहीं।

लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि हर साल दिल्ली में भी एक इलाके में दुर्गा पूजा का आयोजन कोलकाता की तरह ही बेहद बड़े पैमाने पर मनाया जाता है जिससे इस इलाके को दुर्गा पूजा के समय 'मिनी कोलकाता' या फिर 'दूसरा कोलकाता' के तौर पर भी जाना जाता है। तो चलिए बताते हैं कि आखिर दिल्ली का कौनसा इलाका है ये और आप कैसे दुर्गा पूजा का आनंद यहाँ ले सकते हैं...

सीआर पार्क, दिल्ली

दिल्ली में हर साल सीआर पार्क (चित्तरंजन पार्क) एरिया में बड़े जोरो-शोरों से दुर्गा पूजा की तैयारी की जाती है साथ ही यहाँ मनाये जाने वाले दुर्गा पूजा उत्सव की धूम के चर्चे इतने होते हैं कि इस इलाके को 'मिनी बंगाल' या फिर 'मिनी कोलकाता' के नाम से भी जाना जाता है। वास्तव में यह इलाका एक बड़े बंगाली समुदाय का निवास स्थान है और यहाँ हर साल बंगाली समाज और अन्य समाज के लोग बेहद हर्षोल्लास से दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं जिसमें सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि आस-पास से भी लाखों लोग शामिल होने आते हैं। बताया जाता है कि दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में उत्तर भारत का सबसे बड़ा और भव्य दुर्गा पूजा पंडाल लगाया जाता है। यहां बड़े-बड़े मां दुर्गा पंडालों और उनकी सजावट व पुष्पांजलि के साथ ही खास प्रकार का भोग भी बनाया जाता है और इसके अलावा यहाँ बेहद स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद और सुंगंध की वजह से भी यहाँ की दुर्गा पूजा बेहद लोकप्रिय मानी जाती है।

पिछले वर्ष भी खास था मौका

पिछले साल यानी की 2022 में दुर्गा पूजा का ये उत्सव यहाँ बेहद खास था। जिसकी एक वजह तो यह थी कि कोरोना काल कि वजह से 2 सालों बाद यहाँ दुर्गा पूजा का आयोजन इतने बड़े पैमाने पर हो रहा था और साथ ही आजादी के 75 वर्ष पूरे होने कि वजह से यहाँ दुर्गा पूजा पंडाल भी खास तौर पर 'आज़ादी के अमृत महोत्सव' थीम पर सजाया गया था। जिसमें पंडाल को बेहद खास तरीके से सजाया गया था और साथ ही पंडाल के ऊपर तिरंगा भी लहरा रहा था। इसके अलावा पंडालों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए जिसमें पारम्परिक ढोल वादक भी शामिल हुए। आपको बता दें कि पिछले वर्ष यहाँ 47वां दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन बड़े जश्न के साथ मनाया गया था।

इस वर्ष भी है खास तैयारियां

सी आर पार्क में मौजूद मेला ग्राउंड में होने वाली दुर्गा पूजा के आयोजक नारायण डे के अनुसार इस वर्ष यहाँ 48वां दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जाने वाला है और जैसा कि हमने आपको बताया कि यह पंडाल पूरे उत्तर भारत में सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल बताया जाता है जिसमें दुर्गा पूजा की पुष्पांजलि और भोग काफी प्रसिद्द है। यहाँ करीब 10000 लोग रोज प्रसादी लेने पहुँचते हैं और उसके अलावा करीब 1 लाख लोग रोजाना माँ दुर्गा की पूजा में शामिल भी होते हैं। ऐसा भी बताया जाता है कि पर्यावरण का खास ध्यान यहाँ की आयोजन समिति द्वारा रखा जाता है और इसी के साथ मेला ग्राउंड में ही एक तालाब भी तैयार किया जाता है जहाँ पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। साथ ही यहाँ आम तौर पर पंडालों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक और अन्य हानिकारक वस्तुओं के इस्तेमाल की बजाय बांस, जुट, नारियल के छिलके से बनी रस्सी, पेड की छाल, पत्ते व कपड़ों जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

इस महोत्सव में शामिल होकर बंगाली समुदाय के बड़े और बच्चों के साथ ही सभी समुदाय के लोग भी पारम्परिक बंगाली संस्कृति से परिचित होते हैं जो भी अपने आप में बेहद खास होता है।

फोटो क्रेडिट: Ixigo

Photo of दूर क्यों जाना जब दुर्गा पूजा के समय दिल्ली में ही यह इलाका बन जाता है दूसरा कोलकाता! by We The Wanderfuls

मेला ग्राउंड के अलावा भी लगते हैं कई पंडाल

आपको बता दें कि सी आर पार्क इलाके में सिर्फ मेला ग्राउंड ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई दुर्गा पूजा के पंडाल लगाए जाते हैं। मेला ग्राउंड के अलावा काली मंदिर, डी ब्लॉक, बी ब्लॉक और नवपल्ली में भी दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जाते हैं जिस वजह से यह पूरा इलाका कोलकाता से कम बिलकुल नहीं लगता। तो दिल्ली में दुर्गा पूजा महोत्सव का अच्छे से आनंद लेने के लिए आप अच्छे से समय निकलकर जरूर जाएँ। हालाँकि इन सभी पंडालों में आपको भीड़ भी बहुत मिलेगी लेकिन जब भी आप यहाँ जायेंगे तो जोरो-शोरों से चल रही दुर्गा पूजा को देखकर बेहद आनंदित महसूस जरूर करेंगे।

आनलाइन दर्शन की भी सुविधा

यहाँ खुद आकर इन पंडालों में माता के दर्शन करने के साथ ही दुर्गा पूजा महोत्सव का आनंद लेने की तो बात ही अलग है लेकिन किसी भी वजह से अगर आप इसमें शामिल ना भी हो पाएं तो भी आप इन पंडालों की लाइव फीड टीवी पर और ऑनलाइन भी देख सकते हैं। पूजा मंदिर के फेसबुक और यूट्यूब चैनल के अलावा भी कई अन्य टीवी चैनल्स और एंड्राइड एप के जरिये भी इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

निकटतम मेट्रो स्टेशन

तो अगर अभी तक आपने सी आर पार्क जाकर दुर्गा पूजा में शामिल होने का मन बना लिया है तो आपको बता दें कि दुर्गा पूजा के समय सी आर पार्क पहुँचने का सबसे अच्छा विकल्प मेट्रो ही है। जिसके लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन है जो कि मैजेंटा लाइन पर पड़ता है। जहाँ से सी आर पार्क सिर्फ 1.5-2 किलोमीटर है।

तो आप भी कोलकाता की दुर्गा पूजा के बारे में सुनकर उत्साहित हो जाते हैं लेकिन वहां जाने का प्लान नहीं बन पा रहा है और अगर आप दिल्ली के आस-पास हैं तो दिल्ली के सी आर पार्क में जाकर इस वर्ष दुर्गा पूजा का आनंद जरूर ले सकते हैं। इससे जुडी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने इस लेख के द्वारा आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads