कोविड-19 ने हम सभी को अपने अपने घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया था। पिछले कुछ महीनों में घुमक्कड़ी तो क्या एक दूसरे से मिलना भी मुश्किल हो गया था। लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं। कोविड मामलों में कमी आने के साथ ही भारत के साथ साथ अन्य देशों ने भी विदेशी पर्यटकों के लिए सीमाएँ खोल दी हैं। लोगों में खुशी का माहौल है और सभी घर से बाहर छुट्टियाँ प्लान करने में लग गए हैं। ज्यादातर भारतीय देश में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन मेरे हिसाब से ये विदेश यात्रा पर जाने के लिए एकदम सही मौका है। इस समय ऐसे तमाम देश हैं जो भारतीय पासपोर्ट वालों को वीज़ा फ्री एंट्री की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। इन सभी देशों की यात्रा आपके लिए यकीनन सुखद होगी।
1. भूटान
भारत का पड़ोसी देश शुरू हम भारतवासियों का पसंदीदा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन रहा है। अच्छी बात ये है कि भूटान आने जाने के लिए भारतीयों को किसी भी वीज़ा या अन्य प्रकार के लंबे प्रोसेस से नहीं गुजरना होता है। यदि आपके पास भारतीय पासपोर्ट है और अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कोई भी सरकारी आईडी है तो आप आसानी से भूटान घूमने जा सकते हैं। भूटान फिलहाल दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से है जिसकी प्राकृतिक सुंदरता के चर्चे दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। यदि आप कम बजट में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो भूटान बढ़िया ऑप्शन है। हालांकि जाने से पहले आपको टूरिस्ट परमिट लेना होता है जो आराम से मिल जाता है।
2. इंडोनेशिया
भारतीयों का पसंदीदा वर्क लोकेशन इंडोनेशिया अब पर्यटन के लिए भी आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। यदि आप इंडोनेशिया घूमना चाहते हैं तो आप आराम से ऐसा कर सकते हैं। लेकिन बिना वीज़ा घूमने वाली सुविधा केवल पहले 30 दिनों तक ही मान्य है। यदि आप लंबे समय के लिए इंडोनेशिया में रहना या घूमना चाहते हैं तब आपको वीजा लेना अनिवार्य हो जाता है। यदि आप प्रकृति से लगाव है तो आपको इंडोनेशिया जरूर जाना चाहिए। बाली और जकार्ता के खूबसूरत बीच और आर्ट गैलरी हर घुमक्कड़ को जरूर देखने चाहिए।
3. हैती
करीबियाई देश हैती में भी भारतवासियों को बंपर छूट दी गई है। प्राचीन संस्कृति और परम्पराओं से समृद्ध हैती में भारतीयों को फ्री वीजा एंट्री की सुविधा दी गई है। लेकिन यहाँ आने वाले हर पर्यटक को कुछ पैसे टूरिस्ट फीस के तौर पर भरने होते हैं। हैती पासपोर्ट रैंकिंग में 93वें स्थान पर है। हैती में वीजा फ्री एंट्री जरूर दी गई है लेकिन प्रूफ के तौर पर आपके पास आपका पासपोर्ट, सरकार द्वारा दिया गया वैध आईडी के साथ साथ आपकी होटल बुकिंग और वापसी के टिकट भी होने चाहिए।
4. मॉरीशस
आप किसी भी भारतीय कपल से पूछ लीजिए, सभी हनीमून मनाने के लिए मॉरीशस जाना चाहते हैं। आखिर ये देश है ही इतना खूबसूरत कि जो यहाँ आता है, यहीं का होकर रह जाता है। जान लेने वाली बात ये है कि मॉरीशस में भी भारतीयों को वीज़ा फ्री एंट्री करने की परमिशन दी जाती है जो कि 90 दिनों तक वैध होती है। प्रूफ के तौर पर आपके पास पासपोर्ट, आईडी, वापसी की फ्लाइट टिकट और बैंक अकाउंट ने पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है। मॉरीशस विश्व के सबसे धनवान देशों में से है और यहाँ की सभी जगहों में वो साफ दिखाई देता है।
5. नेपाल
भारत और नेपाल में उतनी ही दूरी है जितनी नई दिल्ली और जयपुर में है। जैसे दिल्लीवाले वीकेंड मनाने जयपुर - आगरा की तरफ निकल जाते हैं, वैसे ही विदेश यात्रा की चाहत रखने वाले नेपाल का रास्ता पकड़ लेते हैं। नेपाल जाने के लिए भारतीयों को वीज़ा की जरूरत नहीं है। नेपाल भारत से इतना नजदीक है कि लोग काम के सिलसिले में चलते चलते सीमा पार चले जाते हैं। अगर आप पर्यटन के नजरिए से देखें तो घूमने के लिए आपको पास केवल वैध आईडी प्रूफ होना चाहिए। नेपाल में अपरम्पार हरियाली है और भारतीयों की पसंदीदा जगहों में से एक होने के कारण हर साल भरी संख्या में भारतवासियों का आना जाना देखा जाता है।
6. सर्बिया
आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन सर्बिया जाने के लिए भी भारतीय पासपोर्ट वालों को वीज़ा लेने की कोई जरूरत नहीं है। यदि आप घूमने या काम के सिलसिले में सर्बिया जाना चाहते तो आप वीज़ा फ्री एंट्री का फायदा उठाते हुए आराम से इस देश में दाखिल हो सकते हैं। हालांकि ये सुविधा केवल 30 दिनों के लिए ही है। यदि आप 30 दिनों से ज्यादा समय के लिए सर्बिया में रुकना चाहते हैं फिर आपको वीज़ा लेना आवश्यक हो जाता है। बर्फीली चोटी वाले शानदार पहाड़ और सुंदर घाटियों से सजा सर्बिया हर भारतवासी की लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए।
7. बारबाडोस
बेशुमार प्राकृतिक सौंदर्य और बढ़िया बीच वाले इस देश में भी भारतीयों को बिना वीजा आने की छुट दी जाती है। यदि आप 90 या उससे कम दिनों के लिए बारबाडोस घूमना चाहते हैं तो आप बेशक वीजा फ्री एंट्री का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि आपको अपने साथ पासपोर्ट और कोई अन्य वैध आईडी कार्ड रखना जरूरी है। बारबाडोस कैरिबियाई देश है जो प्रशांत महासागर के पश्चिमी हिस्से में स्थित है। इस देश को लैंड ऑफ फ्लाइंग फिश के नाम से भी जाना जाता है। बारबाडोस में आप साफ-सुथरे बीच के साथ-साथ तमाम ऐतिहासिक स्थल भी देख सकते हैं।
क्या आपने हाल में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
Frequent searches leading to this page:
international trips from india, international trips under 1 lakh, international trips from india now, international trips under 50k from india, international trips from india during covid, international trips from india open now