अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े

Tripoto
10th Jan 2021
Photo of अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े by Smita Yadav
Day 1

घूमने का शौक काफी लोगों को होता हैं। कई लोगों का सपना भी होता हैं कि एक बार अकेले या अपने पार्टनर के साथ घूमने जाएं। आपने फिल्मों की तरह ये सपना भी देखा होगा कि आप पार्टनर या अपने दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। और उस बेहतरीन अनुभव को जी भर के एन्जॉय कर सकें। लेकिन आप ये भी जरूर सोचते होंगे कि किसी दूसरे देश में जाकर आप वहां खुद ड्राइविंग कैसे कर सकतें हैं। तो इसके लिए आपको मेरा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की जरूरत होगी।🤗😛... मुझे खुद को भी ट्रैवलिंग करना बेहद पसंद हैं साथ ही मेरे जैसे और भी कई लोग होंगे जिने भी ट्रैवल पसंद होगा। तो ये आपके और मेरे, दोनों के लिए ही काफी अच्छी खबर हैं। कि दुनिया के कुछ देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस वैध हैं। यानी आप अपने लाइसेंस पर वहां की सैर कर सकतें हैं और अपनें दोस्तों या पार्टनर के संग लॉग ड्राइव के मज़े लें सकतें हैं। आप सभी घूमने के लिए इन देशों में जा सकतें हैं। जहां पर भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होगा। विदेश में ड्राइव करनें से आपको एक अलग ही अनुभव हासिल होगा। और आप अपनें विदेश यात्रा को बेहतरीन तरीके से एन्जॉय भी कर सकेंगे। अगर आपको अग्रेंजी भाषा की अच्छी समझ हैं और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करनें से नहीं कतराते तो विदेश में कार चलाना बहुत आसान हैं। तो आज मैं आपको ऐसे देशों के बारे में बताऊंगी जहां आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने ट्रिप को बेहतरीन और यादगार बना सकते हैं।

Photo of अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े by Smita Yadav
Photo of अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े by Smita Yadav

जानिए किन देशों में आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का कर सकते हैं आसानी से इस्तेमाल:

इंग्लैंड:

Photo of अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े by Smita Yadav

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल आप यहां केवल तीन महीनों के लिए ही कर सकते हैं। जो कि एक प्लान ट्रिप के लिए काम नहीं। आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ स्कॉटलैंड, वेल्स और इंग्लैंड में गाड़ी चला सकते हैं। लेकिन आपको वहाँ के ट्रैफिक नियमों को पालन करना ज़रूरी है।

नॉर्वे:

Photo of अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े by Smita Yadav

आप नॉर्वे में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तीन महीने तक बेफिक्र होकर ड्राइव कर सकते हैं। इसका इंग्लिश में होना अनिवार्य है। हालांकि, इसके लिए आप स्थानीय आरटीओ से संपर्क कर सकते हैं।

स्विट्जरलैंड:

Photo of अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े by Smita Yadav

स्विट्जरलैंड बेहद ही सुंदर देश है। यहाँ जाना बहुत से लोगों का सपना होता है। स्विट्जरलैंड के बर्फ से ढके पहाड़ों के माध्यम से ड्राइविंग करना अपने आप में एक अनुभव है। अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आप देश की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं। यह 1-वर्ष की अवधि के लिए वैध है। इसके अलावा सुनिश्चित करें कि स्विट्जरलैंड में किराए की कार चलाते समय आपका डीएल अंग्रेजी में है।

जर्मनी:

Photo of अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े by Smita Yadav

आप अपने भारतीय डीएल के साथ जर्मनी में 6 महीने तक गाड़ी चला सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप स्थानीय यातायात नियमों का पालन करते हैं, क्योंकि जर्मन सड़क के दाईं ओर ड्राइव करते हैं। उन भारतीयों के विपरीत जो बाईं ओर ड्राइव करते हैं। आपको अपने डीएल की एक जर्मन अनुवादित कॉपी लानी होगी और स्थानीय अधिकारियों को गाड़ी चलाने के लिए रखने की स्थिति में, आपके लिए अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट प्राप्त करना उचित होगा।

दक्षिण अफ्रीका:

Photo of अगर आपके पास हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन देशों भी में लें सकते हैं लॉन्ग ड्राइव के मज़े by Smita Yadav

दक्षिण अफ्रीका में सुरम्य पर्वत और वन्यजीव अभ्यारण्य हैं। आप यहां अपने भारतीय डीएल के साथ कार चला सकते हैं आपके डीएल पर आपकी तस्वीर और उस पर हस्ताक्षर के साथ अंग्रेजी में होना चाहिए। आपको वहाँ के ट्रैफिक नियमों को पालन करना ज़रूरी है।

क्या आपने भी भारतीय ड्राइविंग लाईसेंस से विदेशों में लॉन्ग ड्राइव के मजें लियें हैं, अगर हां! तो अपने बेहतरीन अनुभव शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads