आज कल लोग अपने पार्टनर के साथ ऐसी वेकेशन पर जाना चाहते हैं, जहाँ उन्हें कोई डिस्टर्बेंस न हो! लेकिन ये नहीं समझ पाते कि कहाँ जाना चाहिए, जहाँ सुकून के साथ रोमांस के साथ सुकून से जिया जा सके। ऐसा आनंद आपको केवल शहरों की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में बनी कॉटेज में ही मिल सकता है। जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पलों को बेफ्रिकी से जी सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों पर बने कॉटेज के बारे में बताऊंगी जहाँ जाकर आप वहाँ की खूबसूरत जगहों के साथ ही साथ उन जगहों पर बने खूबसूरत कॉटेज में स्टे करके अपनी यात्रा को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकेंगे।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
द इंग्लिश कॉटेज, दार्जिलिंग
इंग्लिश कॉटेज आपके लिए अपने पार्टनर के साथ शांति से समय बिताने के लिए परफेक्ट प्लेस हो सकती है। इस कॉटेज में आप अपनी जरूरत के हिसाब से दो से 4 कमरों का स्पेस बुक कर सकते हैं। यकीन मानिए, यहाँ आकर आपको इतना अच्छा लगेगा कि आप कभी वापस लौटना ही नहीं चाहेंगे।
पता: 19/1 हर्मिटेज, रोड, दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल 734101
सुकून, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के पास बने सुकून कॉटेज हिमालय की गोद में हरे-भरे पेड़ों के बीच बसा हुआ है। लकड़ी और पत्थर से बना असली कुमाऊंनी आर्किटेक्ट और वहीं पर उगाए जाने वाली सब्जियों से बना टेस्टी खाना आपकी छुट्टियों को और दिलचस्प बना देगा। यहाँ के कमरों से बेहतरीन नजारे दिखते हैं। बर्फ से ढकी हुई नंदा देवी और दूसरी पहाड़ियां दिखाई देते हैं। ये कॉटेज शहर की भागदौड़ से दूर जालना, अल्मोड़ा के छोटे से गांव में बना है। इस तीन कमरों वाले होमस्टे में वह सब कुछ है, जो आप अपने लिए चाहते हैं। यहाँ आकर आप और आपके साथी को एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा।
पता: विलेज टोली, तहसील लामगारा नियर टिकोली बैंड, जालना, उत्तराखंड 263625
लॉन्ग केबिन, मसूरी
उत्तराखंड के मसूरी में लॉन्ग केबिन कपल्स के लिए बेहद खास जगह है। यहाँ हर केबिन में प्राइवेट फायरप्लेस है। यहाँ आप सीधे खेतों की ताजा सब्जियों का लुफ्त उठा सकते हैं। लॉन्ग केबिन का आर्किटेक्ट डेकोरेशन, कलर, खाना और सर्विस दूसरे कॉटेज के मुकाबले काफी हटकर है। अगर आप एडवेंचर लवर हैं, तो कॉटेज के पास आप ट्रैकिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इस कॉटेज की एक और खास बात है कि यहाँ की इनकम से वैसे एनजीओ को सपोर्ट किया जाता है, जो उत्तराखंड में महिलाओं के लिए काम करते हैं। यकीन मानिए, यहाँ आकर आपको इतना अच्छा लगेगा कि आप यहाँ से कभी वापस लौटना ही नहीं चाहेंगे।
पता: लैंडोर कैंट, मसूरी, उत्तराखंड 248179
गोन फिशिंग कॉटेज, तीर्थन
कंताल के नजदीक, ये पहाड़ी हाउस बेहद खूबसूरत है। यहाँ आपको इको फ्रेंडली कॉटेज देखने को मिलेंगे, जो लकड़ी, मिट्टी और पत्थर से बनाए गए हैं। यहाँ आपको गांव के घरों का एहसास होगा। पास ही आपको हरी-भरी पहाड़िया भी देखने को मिलेंगी, जहाँ आप योगा, मेडिटेशन कर सकते हैं। 1700 मीटर ऊंची पहाड़ों की बाहों पर बनाया गए इस कॉटेज में खूबसूरत इको फ्रेंडली रिजॉर्ट और होमस्टे हैं। यहाँ पर खाना बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है। आप अपने हेक्टिक शेड्यूल से थोड़ा समय निकाले और यहाँ के इको फ्रेंडली नेचर को एंजॉय करें।
पता: तीर्थन वैली रोड, विलेज डेओरी, पोस्ट कलवारी, हिमाचल प्रदेश 175123
संजीव का आयरा होम्स रिट्रीट, छोटा शिमला
हिमालय की गोद में बसा ये खूबसूरत कॉटेज शिमला के मॉल रोड से 15 मिनट की दूरी पर बसा हुआ है। यहाँ पहुंचने के लिए पॉब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रैक्सी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। 150 साल पुराना इस कॉटेज के आसपास हरी-भरी वादियां हैं। आसपास कंक्रीट की दीवारों से सजा ये कॉटेज कई तरह के खूबसूरत फूलों और बगीचे की बीच बसा है। भागदौड़ और भीड़-भाड़ से दूर यहाँ आकर आपको घर जैसा सुकून मिलता है। कॉटेज के आसपास का माहौल शांत है। चारों तरफ पेड़ों से घिरे कॉटेज घर के अंदर अर्बन फॉरेस्ट जैसा मजा देते हैं। यहाँ की वादियों का नजारा और तारा देवी मंदिर आपकी छुट्टियों में चार चांद लगा देंगे।
पता: छोटा शिमला, हिमाचल प्रदेश 171009
पात्लिडून सफारी लॉज, नैनीताल
नैनीताल में इकलौता ऐसा कॉटेज है, जहाँ आपको प्रकृति के सुंदर नजारों के साथ साथ जंगल व्यू का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है। पुरी सुरक्षा के अंतर्गत जंगल के बीचों बीच रहने का मौका अगर मिल जाए तो जीवन का एक अलग सा ही अनुभव होता है। अपने पार्टनर के साथ शांति से समय बिताने के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है। यकीन मानिए, यहाँ आकर आपको इतना अच्छा लगेगा कि आप यहाँ से कभी वापस लौटना ही नहीं चाहेंगे।
पता: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, मोहन, उत्तराखंड 244715
फॉग हिल्स कॉटेज, मनाली
पहाड़ियों से घिरा मनाली जहाँ अपने खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है वहीं यहाँ का फोगहिल्स मनाली कॉटेज स्टे भी काफी फेमस है। कपल्स के लिए तो यह बिल्कुल परफेक्ट जगह है। लड़की के बने इन कॉटेज में आप अपनी छुट्टियां शाति से बिता सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ शांति से समय बिताने के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है।
पता: प्रिणी, मनाली, हिमाचल प्रदेश 175103
क्या आपने भी इन खूबसूरत जगहों पर बने इन बेहतरीन कॉटेज स्टे का आनंद लिया हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।