घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं।

Tripoto
5th Jun 2021
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Day 1

आज कल लोग अपने पार्टनर के साथ ऐसी वेकेशन पर जाना चाहते हैं, जहाँ उन्हें कोई डिस्टर्बेंस न हो! लेकिन ये नहीं समझ पाते कि कहाँ जाना चाहिए, जहाँ सुकून के साथ रोमांस के साथ सुकून से जिया जा सके। ऐसा आनंद आपको केवल शहरों की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में बनी कॉटेज में ही मिल सकता है। जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पलों को बेफ्रिकी से जी सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों पर बने कॉटेज के बारे में बताऊंगी जहाँ जाकर आप वहाँ की खूबसूरत जगहों के साथ ही साथ उन जगहों पर बने खूबसूरत कॉटेज में स्टे करके अपनी यात्रा को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकेंगे।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

द इंग्लिश कॉटेज, दार्जिलिंग

Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav

इंग्लिश कॉटेज आपके लिए अपने पार्टनर के साथ शांति से समय बिताने के लिए परफेक्ट प्लेस हो सकती है। इस कॉटेज में आप अपनी जरूरत के हिसाब से दो से 4 कमरों का स्पेस बुक कर सकते हैं। यकीन मानिए, यहाँ आकर आपको इतना अच्छा लगेगा कि आप कभी वापस लौटना ही नहीं चाहेंगे।

पता: 19/1 हर्मिटेज, रोड, दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल 734101

सुकून, अल्मोड़ा

Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav

अल्मोड़ा के पास बने सुकून कॉटेज हिमालय की गोद में हरे-भरे पेड़ों के बीच बसा हुआ है। लकड़ी और पत्थर से बना असली कुमाऊंनी आर्किटेक्ट और वहीं पर उगाए जाने वाली सब्जियों से बना टेस्टी खाना आपकी छुट्टियों को और दिलचस्प बना देगा। यहाँ के कमरों से बेहतरीन नजारे दिखते हैं। बर्फ से ढकी हुई नंदा देवी और दूसरी पहाड़ियां दिखाई देते हैं। ये कॉटेज शहर की भागदौड़ से दूर जालना, अल्मोड़ा के छोटे से गांव में बना है। इस तीन कमरों वाले होमस्टे में वह सब कुछ है, जो आप अपने लिए चाहते हैं। यहाँ आकर आप और आपके साथी को एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा।

पता: विलेज टोली, तहसील लामगारा नियर टिकोली बैंड, जालना, उत्तराखंड 263625

लॉन्‍ग केबिन, मसूरी

Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav

उत्तराखंड के मसूरी में लॉन्‍ग केबिन कपल्स के लिए बेहद खास जगह है। यहाँ हर केबिन में प्राइवेट फायरप्लेस है। यहाँ आप सीधे खेतों की ताजा सब्जियों का लुफ्त उठा सकते हैं। लॉन्‍ग केबिन का आर्किटेक्ट डेकोरेशन, कलर, खाना और सर्विस दूसरे कॉटेज के मुकाबले काफी हटकर है। अगर आप एडवेंचर लवर हैं, तो कॉटेज के पास आप ट्रैकिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इस कॉटेज की एक और खास बात है कि यहाँ की इनकम से वैसे एनजीओ को सपोर्ट किया जाता है, जो उत्तराखंड में महिलाओं के लिए काम करते हैं। यकीन मानिए, यहाँ आकर आपको इतना अच्छा लगेगा कि आप यहाँ से कभी वापस लौटना ही नहीं चाहेंगे।

पता: लैंडोर कैंट, मसूरी, उत्तराखंड 248179

गोन फिशिंग कॉटेज, तीर्थन

Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav

कंताल के नजदीक, ये पहाड़ी हाउस बेहद खूबसूरत है। यहाँ आपको इको फ्रेंडली कॉटेज देखने को मिलेंगे, जो लकड़ी, मिट्टी और पत्थर से बनाए गए हैं। यहाँ आपको गांव के घरों का एहसास होगा। पास ही आपको हरी-भरी पहाड़िया भी देखने को मिलेंगी, जहाँ आप योगा, मेडिटेशन कर सकते हैं। 1700 मीटर ऊंची पहाड़ों की बाहों पर बनाया गए इस कॉटेज में खूबसूरत इको फ्रेंडली रिजॉर्ट और होमस्टे हैं। यहाँ पर खाना बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है। आप अपने हेक्टिक शेड्यूल से थोड़ा समय निकाले और यहाँ के इको फ्रेंडली नेचर को एंजॉय करें।

पता: तीर्थन वैली रोड, विलेज डेओरी, पोस्ट कलवारी, हिमाचल प्रदेश 175123

संजीव का आयरा होम्स रिट्रीट, छोटा शिमला

Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav

हिमालय की गोद में बसा ये खूबसूरत कॉटेज शिमला के मॉल रोड से 15 मिनट की दूरी पर बसा हुआ है। यहाँ पहुंचने के लिए पॉब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रैक्सी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। 150 साल पुराना इस कॉटेज के आसपास हरी-भरी वादियां हैं। आसपास कंक्रीट की दीवारों से सजा ये कॉटेज कई तरह के खूबसूरत फूलों और बगीचे की बीच बसा है। भागदौड़ और भीड़-भाड़ से दूर यहाँ आकर आपको घर जैसा सुकून मिलता है। कॉटेज के आसपास का माहौल शांत है। चारों तरफ पेड़ों से घिरे कॉटेज घर के अंदर अर्बन फॉरेस्ट जैसा मजा देते हैं। यहाँ की वादियों का नजारा और तारा देवी मंदिर आपकी छुट्टियों में चार चांद लगा देंगे।

पता: छोटा शिमला, हिमाचल प्रदेश 171009

पात्लिडून सफारी लॉज, नैनीताल

Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav

नैनीताल में इकलौता ऐसा कॉटेज है, जहाँ आपको प्रकृति के सुंदर नजारों के साथ साथ जंगल व्यू का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है। पुरी सुरक्षा के अंतर्गत जंगल के बीचों बीच रहने का मौका अगर मिल जाए तो जीवन का एक अलग सा ही अनुभव होता है। अपने पार्टनर के साथ शांति से समय बिताने के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है। यकीन मानिए, यहाँ आकर आपको इतना अच्छा लगेगा कि आप यहाँ से कभी वापस लौटना ही नहीं चाहेंगे।

पता: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, मोहन, उत्तराखंड 244715

फॉग हिल्स कॉटेज, मनाली

Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav
Photo of घूमने के साथ अगर लेना है ''कॉटेज स्टे'' का भरपूर मज़ा, तो इन खूबसूरत कॉटेज पर ज़रूर गौर फरमाएं। by Smita Yadav

पहाड़ियों से घिरा मनाली जहाँ अपने खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है वहीं यहाँ का फोगहिल्स मनाली कॉटेज स्टे भी काफी फेमस है। कपल्स के लिए तो यह बिल्कुल परफेक्ट जगह है। लड़की के बने इन कॉटेज में आप अपनी छुट्टियां शाति से बिता सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ शांति से समय बिताने के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है।

पता: प्रिणी, मनाली, हिमाचल प्रदेश 175103

क्या आपने भी इन खूबसूरत जगहों पर बने इन बेहतरीन कॉटेज स्टे का आनंद लिया हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads