पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट पार्क और राजाजी नेशनल पार्क

Tripoto
Photo of पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट पार्क और राजाजी नेशनल पार्क by Hitendra Gupta
Day 1

कोरोना महामारी में सुधार के बाद उत्तराखंड में स्थित कार्बेट पार्क और राजाजी नेशनल पार्क को डे विजिट के लिए खोल दिया गया है। कोरोना में ढीक के बाद पर्यटकों के आमे के कारण मंगलवार, 29 जून को इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गाया। लेकिन अगले आदेश तक यहां के रेस्ट या गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम की अनुमति नहीं होगी।

Photo of Corbett National Park, Tera Road, Nainital, Ramnagar, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta

कोरोना की दूसरी लहर के बाद मई में पार्क को बंद कर दिया गया था। उस समय पहले से बुक पर्यटकों के पैसे भी भी लौटाने पड़े थे। अप अक बार फिर से पार्क के खोल दिए जाने से पर्यटक काफी खुश हैं। गर्मी में ज्यादातर लोग यहां आना पसंत करते हैं। पर्यटक यहां ढेला, झिरना, बिजरानी और गर्जिया जोन में घूम-फिर सकते हैं और जंगल सफारी कर सकते हैं।

Photo of पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट पार्क और राजाजी नेशनल पार्क by Hitendra Gupta
Day 2

कैसे पहुंचे

कॉर्बेट नेशनल पार्क का निकटतम घरेलू हवाई अड्डा फूलबाग, पंतनगर में है जो यहां से करीब 50 किमी दूर है। दिल्ली हवाई अड्डा यहां से 295 किमी दूर है। यहां का करीबी रेलवे स्टेशन रामनगर 12 किमी दूर है। वैसे ज्यादातर लोग यहां अपनी गाड़ी या टैक्सी से आना पसंद करते हैं।

सभी फोटो उत्तराखंड टूरिज्म

Photo of Rajaji National Park, Dehradun, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta

जबकि राजाजी नेशनल पार्क का नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून का जौलीग्रांट है। यह करीब 34 किमी दूर है। आप हवाई अड्डे से यहां के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।

Photo of पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट पार्क और राजाजी नेशनल पार्क by Hitendra Gupta

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान से निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार भी करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राजाजी पार्क भी ज्यादातक लोग खुद की गाड़ी या टैक्सी से आते हैं। यहां से हरिद्वार 21 किमी, ऋषिकेश 14 किमी, देहरादून 50 किमी और दिल्ली करीब 250 किमी है।

Further Reads