कसौली ट्रैवल गाइड: इस तरह करें हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा, जानिए सब कुछ

Tripoto
Photo of कसौली ट्रैवल गाइड: इस तरह करें हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा, जानिए सब कुछ by Rishabh Dev

चारों तरफ हरियाली और ऊँचाई से दिखने वाले पहाड़ किसी का भी मन मोह लेते हैं। घने जंगलों के बीच सजीली वादियाँ, पहाड़ों के ऊपर तैरते बादल और दूर-दूर तक नज़र आने वाली पगडंडियाँ जो इस जगह को बेहद सुंदर बनाती है। कुछ ऐसा ही है हिमाचल प्रदेश का कसौली। कसौली हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में आता है। समुद्र तल से 1,800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित कसौली शिमला से लगभग 70 किमी. और कालका से 40 किमी. की दूरी पर स्थित है। कसौली में कब, कहां, और कैसे घूमा जाए? इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे देते हैं।

Photo of कसौली ट्रैवल गाइड: इस तरह करें हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा, जानिए सब कुछ by Rishabh Dev

कसौली में घूमते हुए आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी अंग्रेजों के ज़माने के हिल स्टेशन में घूम रहे हैं। इसकी वजह ये है कि कसौली हिल स्टेशन ब्रिटिश काल के दौरान विकसित हुआ था। इस जगह की कई संरचनाएँ आपको उस समय की देखने को मिल जाएँगी। इसके अलावा कहा जाता है कि संजीवनी लेकर लौट रहे हनुमान जी इस जगह पर रुके थे। 1857 की क्रांति में यहाँ के लोगों ने गोरखा लोगों का साथ दिया था। कसौली में घूमते हुए आप इस इतिहास से रूबरू होंगे।

क्या घूमें?

1- मंकी प्वाइंट

मंकी प्वाइंट से आप कसौली में घूमने की शुरूआत कर सकते हैं। मंकी प्वाइंट कसौली की सबसे ऊँची जगहों में से एक है। यहाँ से आपको कसौली का बेहद खूबसूरत और प्यारा नजारा देखने को मिलेगा। इस जगह से बर्फ़ से ढँकी चोटियाँ भी दिखाई देती हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, संजीवनी बूटी की खोज के दौरान हनुमान जी यहाँ रूके थे। जहां उन्होंने अपना पैर रखा, उसे ही मंकी प्वाइंट के नाम से जाना जाता है। इस जगह का प्रबंधन सेना करती है, इसलिए यहाँ जाने के लिए विशेष परमिट की आवश्यकता होती है।

2- गिल्बर्ट ट्रेल

यदि आप शहर की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर जाना पसंद करते हैं तो कसौली में आप गिल्बर्ट ट्रेल कर सकते हैं। लगभग 1.5 किमी. का ये ट्रेल आपको प्रकृति के क़रीब ले जाएगी। यहाँ से आपको पहाड़ों के बेहद सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे। देवदार के घने जंगल से गुजरते इस ट्रेल में आपको शांत वातावरण की ख़ूबसूरती का एहसास होगा। यहाँ आपको हर एक छोटी आवाज़ सुनाई देगी। कसौली आएँ तो इस जगह पर आना न भूलें।

3- क्राइस्ट चर्च

कसौली के मॉल रोड के पास में स्थित क्राइस्ट चर्च शहर का एक ऐतिहासिक स्थल है। क्राइस्ट चर्च को अंग्रेजों ने बनवाया था और ये कसौली का ही नहीं हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना चर्च है। निओ-गोथिक शैली के इस चर्च का निर्माण 1853 में हुआ था। इस चर्च की भव्यता देखते ही बनती है। कांच से बनी खिड़कियाँ इस चर्च की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। यहाँ आपको आपको शांति और सुकून का एहसास होगा।

4- सनसेट प्वाइंट

पहाड़ों में सूर्योदय और सूर्यास्त के नज़ारे देखने लायक़ होते हैं। ऐसा दृश्य किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देता है। कसौली में भी एक सनसेट प्वाइंट है जहां आपको सूर्यास्त का बेहद सुंदर और मनोरम नजारा देखने को मिलता है। देवदार के घने जंगलों पर जब सूर्य की लालिमा पड़ती है तो जंगल भी सुंदर लगने लगता है। यहाँ पर शाम के समय आपको स्थानीय लोग और सैलानी बड़ी संख्या में मिलेंगे। कसौली जाएँ तो सनसेट प्वाइंट ज़रूर जाएँ।

5- गोरखा क़िला

Photo of कसौली ट्रैवल गाइड: इस तरह करें हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा, जानिए सब कुछ by Rishabh Dev

कसौली हिमाचल प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है। यहाँ पर एक गोरखा क़िला है जिसे गोऱखा के साहस और वीरता के लिए जाना जाता है। इस क़िले का निर्माण 1900 में हुआ था। गोरखा सेना के प्रमुख अमर सिंह थापा ने क़िले के निर्माण का कार्य सँभाला था। इस क़िले को अंग्रेजों से युद्ध लड़ने के लिए बनवाया गया था। आज भी इस क़िले की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आपकी इतिहास में थोड़ी भी दिलचस्पी है तो गोरखा क़िला ज़रूर आएँ।

6- मंदिर व गुरुद्वारा

Photo of कसौली ट्रैवल गाइड: इस तरह करें हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा, जानिए सब कुछ by Rishabh Dev

कसौली में कुछ प्राचीन मंदिर हैं जिनको देखे बिना कसौली की यात्रा अधूरी मानी जाएगी। कसौली के कृष्ण भवन मंदिर का निर्माण भारतीय-यूरोपीय साहित्य शैली से प्रेरित होकर करवाया गया था। चर्च की तरह दिखने वाले इस मंदिर को 1926 में बनवाया गया था। इसके अलावा कसौली में आप बालक नाथ जी का मंदिर देख सकते हैं। कसौली में एक गुरुद्वारा भी है जो काफ़ी सुंदर है। आप गुरुद्वारा को भी देख सकते हैं।

कब जाएँ?

कसौली इतनी सुंदर जगह है कि आप किसी भी समय यहाँ जा सकते हैं लेकिन दिसंबर से जनवरी का समय कसौली में घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। उस समय कसौली की सुंदरता कुछ और ही होती है। ठंडी ठंडी वादियों में कसौली को घूमने का मज़ा ही कुछ और है। कसौली हिमाचल का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, यहाँ आपको ठहरने में कोई दिक़्क़त नहीं होगी।

कैसे पहुँचे?

हवाई मार्ग: अगर आप फ़्लाइट से कसौली पहुँचना चाहते हैं तो सबसे निकटतम एयरपोर्ट चंडीगढ़ में है। वहाँ से कसौली 70 किमी. की दूरी पर है। चंडीगढ़ से आपको कसौली के लिए बस और टैक्सी आराम से मिल जाएगी।

रेल मार्ग: कसौली शहर में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन कालका जी है जो कसौली से 40 किमी. की दूरी पर है। आपको कालका जी में कसौली के लिए टैक्सी आराम से मिल जाएगी।

सड़क मार्ग: कसौली पहुँचने का सबसे अच्छा ज़रिया सड़क मार्ग है। आप बस से दिल्ली, सोलन और शिमला से कसौली पहुँच सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ख़ुद की गाड़ी से कसौली जाना चाहते हैं तो उसमें भी कोई दिक़्क़त नहीं होगी। कसौली का सफ़र करने में आपको मज़ा बहुत आएगा।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश के कसौली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads