पक्षी प्रेमियों के साथ फोटोग्राफर्स के लिए स्वर्ग है जयपुर की यह सुकून से भरी खूबसूरत झील!

Tripoto
Photo of पक्षी प्रेमियों के साथ फोटोग्राफर्स के लिए स्वर्ग है जयपुर की यह सुकून से भरी खूबसूरत झील! by We The Wanderfuls

राजस्थान की राजधानी जयपुर जो फेस्टिवल सिटी के नाम से भी जानी जाती है वहां इस त्योहारी सीजन की समाप्ति के साथ ही गुलाबी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही गुलाबी नगरी जयपुर में पर्यटन संबंधी गतिविधियां भी तेज गति से बढ़ें लगी हैं। जयपुर वैसे तो यहाँ के महलों, किलों और अन्य ऐतिहासिक इमारतों के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है लेकिन प्रकृति प्रेमियों के बीच जयपुर के पर्यटन स्थल इतने अधिक लोकप्रिय नहीं माने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आज भी जयपुर में कुछ ऐसी छिपी हुई जगहें हैं जहाँ आप कोई ऐतिहासिक ईमारत नहीं बल्कि प्रकृति की खूबसूरती देखने जा सकते हैं। जहाँ आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस कर वास्तव में सुकून भरे कुछ पल बिता सकते हैं।

ऐसी ही जगहों में से एक जयपुर में स्थित वास्तव में एक छिपी झील के बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं जहाँ आप झील किनारे बैठकर सैंकड़ों रंग-बिरंगे पंछियों को अठखेलियां करते देख सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

चंदलाई झील, जयपुर

यहाँ आने वाले पक्षियों की संख्या की बात करें तो बताया जाता है कि यहाँ हर साल करीब 10000 प्रवासी पंछी आया करते हैं और उसमें करीब 200-250 विभिन्न प्रजातियों के पंछी दिखा करते हैं। यह झील फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शांति के साथ सुकून के कुछ पल बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है जहाँ आप जबरदस्त तरीके से हज़ारों असाधारण और सुन्दर पंछी उड़ते और तैरते देखेंगे। आप यह कह सकते हैं की जयपुर में पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह सबसे बेस्ट जगह है और साथ ही फोटोग्राफी करने के उद्दश्य से अगर आप यहाँ जाते हैं तो यकीन मानिये यहाँ मौजूद इतनी बड़ी संख्या में ये सुन्दर पक्षी आपका दिन बना देंगे और आप कई शानदार फोटोज यहाँ से क्लिक करके ही जायेंगे।

झील में कितनी प्रजाति के पक्षी आते हैं?

यहाँ आने वाले पक्षियों की संख्या की बात करें तो बताया जाता है कि यहाँ हर साल करीब 10000 प्रवासी पंछी आया करते हैं और उसमें करीब 200-250 विभिन्न प्रजातियों के पंछी दिखा करते हैं। यह झील फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शांति के साथ सुकून के कुछ पल बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है जहाँ आप जबरदस्त तरीके से हज़ारों असाधारण और सुन्दर पंछी उड़ते और तैरते देखेंगे। आप यह कह सकते हैं की जयपुर में पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह सबसे बेस्ट जगह है और साथ ही फोटोग्राफी करने के उद्देश्य से अगर आप यहाँ जाते हैं तो यकीन मानिये यहाँ मौजूद इतनी बड़ी संख्या में ये सुन्दर पक्षी आपका दिन बना देंगे और आप कई शानदार फोटोज यहाँ से क्लिक करके ही जायेंगे।

आपको बता दें कि यहाँ के मुख्य आकर्षण के तौर पर फ्लेमिंगो और इसके अलावा कई तरह के रंग-बिरंगे पक्षी जैसे लिटिल रिंग्ड, ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट, कॉमन रेडशैंक, शोवेलर, पिंटेल, टफ्टेड डक, ग्रे हैडेड लैपङ्क्षवग, ग्रेट व्हाइट डालमेशियन भी यहाँ बड़ी संख्या में देखे जाते हैं।

यहाँ जाने का बेस्ट समय?

वैसे तो जयपुर की इस शांत और खूबसूरत झील में आप साल में किसी भी समय जायेंगे तो भी आपको कुछ पक्षी यहाँ जरूर देखने को मिलेंगे और साथ ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुकून से पिकनिक बनाने के लिए यह जगह एक शानदार स्थान है। लेकिन अगर यहाँ जाने का बेस्ट समय बताएं तो नवंबर से फरवरी महीने का समय यहाँ जाने का बेस्ट समय होगा जब इस झील में आपको सबसे अधिक संख्या में पंछी भी नज़र आएंगे और साथ ही इस समय आपको यहाँ मौसम भी काफी अच्छा लगने वाला है।

साथ ही अगर दिन में यहाँ जाने के बेस्ट समय की बात करें तो सूर्योदय के समय यहाँ जाना सबसे खूबसूरत अनुभव आपको देने के लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि इस समय इस झील का नज़ारा वाकई बेहद खूबसूरत लगता है।

कैसे पहुंचे?

जयपुर के किसी भी कोने से इस झील तक पहुंचना बेहद आसान है क्योंकि यह झील जयपुर-कोटा राजमार्ग (NH 52) से सिर्फ 2 किलोमीटर अंदर की तरफ है और अगर जयपुर रेलवे स्टेशन या जयपुर बस स्टैंड से इसकी दूरी की बात करें तो यह करीब 30 किलोमीटर की है। जयपुर से जयपुर-कोटा हाईवे पर चलते हुए शिवदासपुरा के ओवरब्रिज के नीचे से दाएं लेकर आप आसानी से 2 किलोमीटर चलकर चंदलाई लेक तक पहुँच सकते हैं। हाईवे के इतना नजदीक होने की वजह से यहाँ आप आसानी से खुद के वाहन या टैक्सी वगैरह से आ सकते हैं।

तो अगर आप जयपुर शहर या इसके आस-पास हैं और अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ किसी शांति से भरे प्राकृतिक स्थल पर जाना चाहते हैं जहाँ आपको बेहद सुन्दर पंछियों को देखने का भी मौका मिले तो आपको जल्द से जल्द चंदलाई झील जाने का प्लान बनाना चाहिए। इससे जुडी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads