पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा बेहद धूमधाम से मनाई जाती हैं। यहां की दुर्गा पूजा को देखने के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी सैलानी आते हैं। कोलकाता में 2023 के दुर्गा पूजा महोत्सव को अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं, और ना सिर्फ़ बंगालियों के बीच बल्कि पूरी विश्व भर में कोलकाता को ले कर उत्सव का माहौल है। इस साल कोलकाता में दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर को शुरू होगी और 24 अक्टूबर को समाप्त होगी। जहां चारों ओर जगमगाती रोशनी न केवल इस शहर को रोशन करेगी, बल्कि आपके दिल को भी रोशन करेगी। अगर आप भी दुर्गा पूजा के दौरान कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सीधे कोलकाता पहुंच जाइए। यहां सिर्फ मां दुर्गा का आगमन ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कई दूसरी बातों की वजह से भी कोलकाता की दुर्गा पूजा सबसे अलग और फेमस है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि दुर्गा पूजा और ट्रामवेज कोलकाता की संस्कृति के दो अहम पहलू हैं और लगभग एक दशक बाद, कोलकाता की प्रसिद्ध ट्राम इस वर्ष आपके लिए दुर्गा पूजा यात्रा को बहुत मज़ेदार बनाने के लिए तैयार हैं। इस बार कलकत्ता ट्रामवेज कॉर्पोरेशन ने एक पूजा स्पेशल ट्राम ट्रेन तैयार की हैं। जिसे एक नया लुक दिया गया हैं।
आप बता दूं कि कोलकाता में चलने वाले ट्राम ट्रेन को लगभग 150 वर्ष पूरे हुए हैं और दुर्गा पूजा को यूनेस्को हेरिटेज टैग भी मिला हैं। जिसके जश्न स्वरूप यह स्पेशल ट्राम ट्रेन चलाया जा रहा हैं।
टॉलीगंज से बालीगंज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
यह पूजा स्पेशल ट्राम ट्रेन टॉलीगंज से बालीगंज के बीच चलेगी। जिसे अन्दर और बाहर दोनों जगह से बहुत अच्छे से सजाया गया हैं। आपको बता दूं कि ट्राम ट्रेन के बाहरी हिस्से में हाथ से चित्रित कलाकृतियां हैं, जो कि आर्टवर्क कुमारटुली को समर्पित की गई हैं। और अंदर के हिस्से के पहले बोगी को म्यूजियम जैसा बनाया गया हैं। इसी बोगी में कुछ QR कोड्स भी लगाए गए हैं। जिन्हें आप स्कैन करके यात्रा के दौरान दुर्गा पूजा से जुड़ी कहानियां जान सकते हैं। वहीं दूसरी बोगी को बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया हैं। इस रूट पर स्पेशल ट्राम चलाने की एक खास वजह है। दरअसल, इस रूट पर कई मुख्य जगह पड़ती हैं, जो कि एतिहासिक और बड़े पूजा पंडाल के लिए मशहूर हैं।
ट्राम ट्रेन की क़ीमत
इस स्पेशल ट्राम ट्रेन की क़ीमत प्रति व्यक्ति 600 रुपये होंगे। इसके लिए टिकटें ऑनलाइन भी बुक की जा सकती हैं।
अगर आप इस बार दुर्गा पूजा देखने कोलकाता जा रहें हैं तो इस स्पेशल ट्राम ट्रेन का लुप्त उठाना ना भूलें।
पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।