कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके!

Tripoto

कॉलेज के दिनों में हम सभी की जेबें हल्की हुआ करती थी। घूमना-फिरना तो छोड़ो, कॉलेज में चाय और समोसे में ही महीने का जेब खर्च गुल हो जाता था। उस समय में लौट कर देखें तो पता चलता है कि दुनिया घूमने और देखने की लालसा भी उस समय में सबसे ज्यादा थी। पर कई बार खाली जेबों के कारण हम सभी ने मन मार लिया था और कई ऐसी अद्भुत यात्राएँ नहीं की जो शायद हमारी ज़िंदगी बदल देती।

अगर आप आज कॉलेज के वही छात्र हैं जो फकीरी में यह कुछ साल बिता रहे हैं तो दिल छोटा न करें। पिछले कुछ सालों के अपने अनुभव से मैंने ऐसी कई तरकीबें खोज निकली हैं जिनसे कम पैसों में आप अपने कॉलेज के दिनों में भी छोटी- छोटी यात्राओं में जा सकते हैं। जानने के लिए आगे पढ़ें।

1. एक टेंट में निवेश करें

Photo of कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके! 1/8 by Kabira Speaking

ये सलाह सिर्फ आपकी गरीबी के दिनों के लिए नहीं है बल्कि सच्चे ट्रैवलर इसे नियम की तरह मानते आ रहे हैं। पहले तो, टेंट में निवेश करने से कई बार आपके होटल और होमस्टे का खर्चा बच सकता है। और दूसरी बात यह की, आप कई ऐसे ट्रेक्स में जा सकते हैं जहाँ आपको टेंट में रात बितानी पड़े। ऐसी ट्रेक्स किसी व्यस्त पहाड़ी शहर में लंबी छुट्टियाँ बिताने से कई ज्यादा रोमांचक और सस्ता होता है। कॉलेज में पढ़ने वाले युवा इस बात को जितनी जल्दी समझ लें, राह उतनी ही आसान होगी।

2. पानी की बोतल साथ ले कर चलें

ऐसी कई छोटी-छोटी आदतें हैं जिनको आप जीवन में जितना जल्दी अपना लें उतना ही बेहतर होगा। अपने साथ हमेशा पानी की एक बोतल ले कर चलना अपने जीवन का एक नियम बना लें। आने वाले सालों में प्लास्टिक की पानी की बोतलों में ना खर्च किए पैसे आपके काम ही आएँगे। इसका अहम कारण प्रकृति की तरफ आपकी ज़िम्मेदारी भी है। आप अगर बार-बार घूमने जाते हैं तो यह ज़रूरी है की आपकी इस आदत से प्रकृति को नुकसान ना हो।

Photo of कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके! 2/8 by Kabira Speaking

3. अपने सफर में बदलाव के लिए तैयार रहें

याद रहे, किसी भी तरह से आप अपने निर्धारित बजट से ज्यादा खर्च ना करें और अगर गलती से यह हो भी जाता है तो अपनी योजना को फिर से जाँचें और छुट्टियों के बचे हुए दिनों में कुछ और करें जिसमे कम पैसे खर्च हों। सफर की योजना कभी भी ऐसी नहीं बनानी चाहिए की उसमें बदलाव की गुंजाइश ना हो। आप चाहें तो बिना कोई गाड़ी लिए लंबी चहल कदमी के लिए निकल सकते हैं। घूमते हुए मुझे कई बार सबसे अच्छे अनुभव ऐसे ही मिले हैं।

Photo of कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके! 3/8 by Kabira Speaking

4. होटल डिस्काउंट्स ढूढें

कई बार किसी शहर में ज्यदातर होटल्सआपके बजट से बाहर होते हैं। पर ऐसे समय में दिल छोटा कर अपनी यात्रा रद्द करने से अच्छा है कि आप कुछ समय ऐसी वेबसाइट्स पर बिताएँ जो आपको कम दाम में वही होटल दिला सकें। कई बार ऐसा भी होता है की 5 या 5 सितारा होटल के कई कमरे खाली रह जाते हैं और दो या तीन दिन पहले बुकिंग करने से यही कमरे आपको कम दाम में मिल सकते हैं।

ऐसी ही एक वेबसाइट है फाइंड योर स्टे

Photo of कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके! 4/8 by Kabira Speaking

5. हॉस्टल में रहें, ये आपके लिए ही हैं

कई बार अपने अभिभावकों के साथ बचपन से सफर करते हुए हमको भी बढ़िया होटल और गेस्टहॉउस में रहने की आदतें हो जाती हैं। सभी युवाओं को यह जानने की ज़रुरत है की यह मेहंगे होटलों को छोड़ बहुत सारे ऐसे ट्रैवल हॉस्टल भी हैं जिनका एक दिन का किराया बेहद कम होता है। कई बार 200-300 रुपए में आपको डारमेट्री में एक बिस्तर मिल सकता है।

भारत के सबसे प्रसिद्ध ट्रैवल हॉस्टलों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके! 5/8 by Kabira Speaking

6. जी भर कर ट्रैवल ब्लॉग्स पड़ें

पूरे विश्व में ऐसे कई लोग हैं जो कम पैसों में दुनिया घुमते हैं। ऐसे कई लोग अपनी यात्राओं की कहानियाँ अपने ट्रेवल ब्लॉग्स में लिखते हैं। इन ट्रैवल ब्लॉग्स में मुझे कई बार ऐसे नुस्खे मिले हैं जिनसे सफर के दौरान कई बार पैसे बच गए। अगर आपके पास पढ़ाई और मस्ती के बाद समय हो तो रोज़ इन ट्रैवल ब्लॉग्स को पड़ें। आपको कम पैसों में घूमने की अपार प्रेरणा मिलेगी।

Photo of कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके! 6/8 by Kabira Speaking

7. अजनबियों से बात करना बुरी बात नहीं है

छोटी उम्र में माता-पिता कई बार हमको अजनबियों से बात करने से मना करते हैं। पर एक उम्र में आकर आपको यह संकोच करना बंद करना पड़ेगा। घुमते हुए कई बार आपको ऐसे लोग मिलते हैं जो खुले दिल से आपकी मदद करते हैं। बाहर निकलें तो पता चलेगा की अच्छे दिल के ऐसे कई लोग हैं। सफर के दौरान यह भी ज़रूरी है की आप जहाँ सफर कर रहे हो वहाँ के स्थानीय लोगों से बोल चाल बढ़ाएँ ताकि आप उनके बारे में और उनकी जगह के बारे में और जान सकें। कई बार रहने-खाने की कई दिक्कतें तो लोगों से बस बात करके ही हल हो जाती हैं।

Photo of कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके! 7/8 by Kabira Speaking

8. रास्ते में लोगों से लिफ्ट लेना भी है एक रोमांच

रास्ते में चलते हुए लोगों से लिफ्ट लेना एक रोमांचक अनुभव तो है पर इसमें सूझ-बूझ की काफी ज़रुरत है। ध्यान रहे लिफ्ट लेते समय आप अकेले न हो। कम से कम दो लोग साथ में लिफ्ट लें। यह भी ध्यान में रहे की जिस जगह से आप लिफ्ट ले रहे हैं वो सुरक्षित हो। उदहारण के लिए हिमाचल प्रदेश में आए दिन यात्री गाड़ियों से लिफ्ट लेते हैं क्योंकि वह ज्यादातर सुरक्षित है। उस तरीके से आप अजनबियों से उत्तर प्रदेश में लिफ्ट नहीं ले सकते। 

Photo of कॉलेज के दिनों में, कम बजट पर कैसे करें ट्रैवल? ये हैं कुछ बढ़िया तरीके! 8/8 by Kabira Speaking

सच पूछें तो घूमने और लंबी यात्राओं में जाने के लिए पैसों से ज्यादा आपको दृढ़ निश्चय की ज़रुरत है। हमेशा जिज्ञासु रहें और अपना बैग पैक कर लें। कभी भी इन लंबे रास्तों का बुलावा आ सकता है।

क्या आप भी लंबी यात्राओं में जाने का शौक रखते हैं? कमेंट्स में जाकर अपने विचार हमारे साथ बाँटिये। या फिर Tripoto में अब हिंदी में अपने सफर की कहानियाँ लिखें।

Further Reads