चंडीगढ़ से शिमला के बीच इस जगह हर घुम्मकड़ बन जाएगा खाने का शौक़ीन

Tripoto
Photo of चंडीगढ़ से शिमला के बीच इस जगह हर घुम्मकड़ बन जाएगा खाने का शौक़ीन by Rishabh Bharawa

भीलवाड़ा से शिमला जाने के लिए भीलवाड़ा से अजमेर पहुंच कर वहां से ट्रेन से चण्डीगढ़ पहुंचना होता हैं।यह करीब 15 घंटे की यात्रा होती हैं।जब जुलाई में मैं,सपरिवार इसी तरीके से शिमला के लिए रवाना हुआ था।रात भर के थकेले सफर के बाद , हमे पहले से बुक की हुई टैक्सी से शिमला होते हुए श्रीखंड यात्रा के लिए पहुंचना था।सुबह ट्रेन जैसे ही चंडीगढ़ पहुंची कि स्टेशन के बाहर टैक्सी वाला एक्जेक्ट समय पर वही खड़ा था।तो बिना कुछ पिए हम सीधा हिमाचल को रवाना हो गए।

Photo of चंडीगढ़ से शिमला के बीच इस जगह हर घुम्मकड़ बन जाएगा खाने का शौक़ीन by Rishabh Bharawa
Photo of चंडीगढ़ से शिमला के बीच इस जगह हर घुम्मकड़ बन जाएगा खाने का शौक़ीन by Rishabh Bharawa

चंडीगढ़ से शिमला जाते हुए धरमपुर से करीब 10 किमी पहले आया यह Gopal's रेस्टोरेंट।इसके बारे में पहले एक दो बार मैं सुन भी चुका था।वही हमने नाश्ता करने को गाड़ी रुकाई और यकीन मानो यह सबसे अच्छा फैसला रहा। सबसे पहले तो यह मैन रोड पर ही था ,दूसरा अंदर का इंटीरियर डिजाइन भी बहुत ही प्यारा।फिर आते हैं इनके मेनू पर।

Photo of चंडीगढ़ से शिमला के बीच इस जगह हर घुम्मकड़ बन जाएगा खाने का शौक़ीन by Rishabh Bharawa

कचौरी,समोसा,गुलाबजामुन,मिठाइयां, कुल्हड़ चाय ,राज कचौरी ,खमण क्या क्या नहीं था। बस फिर क्या राज कचौरी,खमण,पनीर पकोड़े ,सेंडविच सब आर्डर हुआ तब जाकर सारी भूख शांत हुई।यह जगह थोड़ी महंगी जरूर लगेगी लेकिन यहां सभी चीजों का स्वाद बेमिसाल था।

Photo of चंडीगढ़ से शिमला के बीच इस जगह हर घुम्मकड़ बन जाएगा खाने का शौक़ीन by Rishabh Bharawa
Photo of चंडीगढ़ से शिमला के बीच इस जगह हर घुम्मकड़ बन जाएगा खाने का शौक़ीन by Rishabh Bharawa

हल्दीराम और बीकानेरवाला में भीड़ के कारण कभी अगर सुकून से कुछ ना खा पाए हो तो यहां आराम से उन सारी चीजों को लगभग उतने ही स्वाद के साथ आप यहां आजमा सकते हैं। साथ ही साथ परिवार वाले यहां अंदर फ़ोटोग्राफी करके भी खुश हो जाएंगे।

पता: शिमला से कालका रोड,धरमपुर से पहले।

Further Reads