
भीलवाड़ा से शिमला जाने के लिए भीलवाड़ा से अजमेर पहुंच कर वहां से ट्रेन से चण्डीगढ़ पहुंचना होता हैं।यह करीब 15 घंटे की यात्रा होती हैं।जब जुलाई में मैं,सपरिवार इसी तरीके से शिमला के लिए रवाना हुआ था।रात भर के थकेले सफर के बाद , हमे पहले से बुक की हुई टैक्सी से शिमला होते हुए श्रीखंड यात्रा के लिए पहुंचना था।सुबह ट्रेन जैसे ही चंडीगढ़ पहुंची कि स्टेशन के बाहर टैक्सी वाला एक्जेक्ट समय पर वही खड़ा था।तो बिना कुछ पिए हम सीधा हिमाचल को रवाना हो गए।


चंडीगढ़ से शिमला जाते हुए धरमपुर से करीब 10 किमी पहले आया यह Gopal's रेस्टोरेंट।इसके बारे में पहले एक दो बार मैं सुन भी चुका था।वही हमने नाश्ता करने को गाड़ी रुकाई और यकीन मानो यह सबसे अच्छा फैसला रहा। सबसे पहले तो यह मैन रोड पर ही था ,दूसरा अंदर का इंटीरियर डिजाइन भी बहुत ही प्यारा।फिर आते हैं इनके मेनू पर।

कचौरी,समोसा,गुलाबजामुन,मिठाइयां, कुल्हड़ चाय ,राज कचौरी ,खमण क्या क्या नहीं था। बस फिर क्या राज कचौरी,खमण,पनीर पकोड़े ,सेंडविच सब आर्डर हुआ तब जाकर सारी भूख शांत हुई।यह जगह थोड़ी महंगी जरूर लगेगी लेकिन यहां सभी चीजों का स्वाद बेमिसाल था।


हल्दीराम और बीकानेरवाला में भीड़ के कारण कभी अगर सुकून से कुछ ना खा पाए हो तो यहां आराम से उन सारी चीजों को लगभग उतने ही स्वाद के साथ आप यहां आजमा सकते हैं। साथ ही साथ परिवार वाले यहां अंदर फ़ोटोग्राफी करके भी खुश हो जाएंगे।
पता: शिमला से कालका रोड,धरमपुर से पहले।