छत्तीसगढ़ से लद्दाख की यात्रा का पांचवा दिन

Tripoto
Photo of छत्तीसगढ़ से लद्दाख की यात्रा का पांचवा दिन by Gaddibaaz

पांचवा दिन - जम्मू से श्रीनगर - 255 किलोमीटर

जम्मू से श्रीनगर के हाईवे पर लैंडस्लाइड हो जाने की वजह से हमें जम्मू में एक एक्स्ट्रा दिन के लिए रुकना पड़ा| पर आज हाईवे क्लियर था और मैं और मम्मी तैयार थे अपनी जम्मू से श्रीनगर की यात्रा के लिए| समतल सड़कों को हम पीछे छोड़ चुके थे और आज हमारा पूरा रास्ता पहाड़ों के बीच में होने वाला था| जम्मू से उधमपुर तक का हाईवे बहुत ही शानदार बना है और इस रास्ते में तीन खूबसूरत सुरंग भी आती है| लद्दाख के रास्ते में आने वाली यह हमारी सबसे पहली टनल थी |

उधमपुर को क्रॉस करने के बाद हम पहुंचे श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल के अंदर | 9 किलोमीटर लंबी यह टनल अब तक की सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी को यूज करके बनाई गई है और इस से गुजरने का एक्सपीरियंस लाजवाब था | टनल बनने से पहले जम्मू श्रीनगर हाईवे पटनीटॉप से होते हुए गुजरता था और काफी ऊंचाई पर होने की वजह से इस पर काफी ट्रेफिक जाम्स लगते थे लेकिन अब इस टनल के बन जाने के बाद से जम्मू श्रीनगर हाईवे के बीच में ट्रैफिक जाम लगने काफी कम हो गए|

इसके बाद हम पहुंचे बनिहाल नाम के छोटे से शहर में| हम सभी ने बनिहाल शहर के रेलवे स्टेशन को कभी ना कभी किसी फोटो में जरूर देखा होगा| सर्दी के समय में जब बनिहाल पूरा बर्फ से ढक जाता है उस वक्त स्टेशन पर आती हुई ट्रेन का नजारा बड़ा ही अद्भुत होता है| बनिहाल से निकलते ही हमने प्रवेश किया बनिहाल काजीगुंड टनल में| हाल ही में बनाई गई टनल एक और कारण है जिस वजह से जम्मू श्रीनगर हाईवे का रास्ता बहुत आसान हो गया है|यह टनल करीब 8.45 किलोमीटर लंबी है और इसके बन जाने से बनिहाल काजीगुंड के बीच लगने वाले ट्रेफिक जाम्स भी अब पूरी तरह से खत्म हो गए|

अनंतनाग से कुछ पहले एक शानदार फोरलेन हाईवे शुरू हो जाता है और इस इलाके की खूबसूरती अब तक हमने जितना इलाका आज कवर किया था उसमें सबसे ज्यादा थी| दोनों तरफ हरे भरे खेत बीच से गुजरता एक सुंदर हाईवे और खेतों के बीच बने शानदार मकान नजारा बहुत अद्भुत था| इस हाइवे पर इंडियन आर्मी के मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक की गति काफी धीमी थी|

शाम को तकरीबन 5:00 बजे तक हम पहुंच गए| श्रीनगर में मैंने होटल ली हेरिटेज में चेकिंग किया| संभवत कल हम लद्दाख की सीमा में प्रवेश करने वाले थे और जिस वजह से मैं और मम्मी हम दोनों ही बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे |

Further Reads