एक चिट्ठी उन नामुराद दोस्तों के नाम जिनके कारण हर बार गोवा ट्रिप हो गया कैंसिल

Tripoto
Photo of एक चिट्ठी उन नामुराद दोस्तों के नाम जिनके कारण हर बार गोवा ट्रिप हो गया कैंसिल by Rakesh kumar Varma

हम सबके साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि हमनें कभी कहीं घूमने का प्लान बनाया हो और किसी वजह से कैंसल हो गया हो। कभी छुट्टी न मिल पाई हो, कभी तबियत अचानक खराब हो गई हो, कभी घर वालों की मंजूरी न मिल पाई हो या कोई अनहोनी हो गई हो, तमाम वजहें हो सकती है, तब कितना बुरा लगता है न । पर सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब आपकी ट्रिप की सारी प्लानिंग हो गयी हो और अचानक से ऐन मौके पर किसी की वजह से ट्रिप कैंसल करना पड़े। और उससे भी ज्यादा गुस्सा तब आता है जब वो ट्रिप गोवा की हो और आपके किसी दोस्त की वजह से वो ट्रिप कैंसल हो जाए। हांलाकि सबके दोस्तों के ग्रुप में ऐसे एकाध दोस्त जरूर होते हैं पर इस अनुभव का भी एक अलग ही मजा है।

तो इसीलिए आज मैंने एक चिट्ठी लिखी है उन नामुराद दोस्तों के नाम जिनकी वजह से गोवा ट्रिप कैंसल करनी पड़ती है......

सुनो नामुरादों,

ऐन मौके पर गोवा ट्रिप कैंसल करने वालों, तुम्हें नहीं पता तुमने कितना बड़ा पाप किया है, तुमने केवल ट्रिप ही नहीं कैंसल की है तुमने मेरे एक सपने को कैंसल कर दिया है। तुमने मेरे उस सपने को कैंसल कर दिया है जो मैंने सालों से देख रखा है। बागा और कलंगूट की नाइट लाइफ में हाथ में बीयर का ग्लास थामकर झूमने का मौका तुमने मुझसे छीन लिया, बीच किनारे रिजॉर्ट में ताड़ और नारियल के पेड़ों पर लटके झूलों पर झूलने का मौका तुमने मुझसे छीन लिया, स्कूटी पर बैठकर साउथ गोवा के खूबसूरत रास्तों पर राइड करने का मौका भी छीन लिया और चापोरा फोर्ट पर तुम दोस्तों के साथ 'दिल चाहता है' वाली पोज़ में फोटो खिंचवाने का मेरा सपना टूट गया।

तुमको नहीं पता कितनी मुश्किल से ऑफिस से छुट्टी मिलती है,कितने बहाने बनाने पड़ते हैं, घर में कितने झूठ बोलने पड़ते हैं, कैसे घूमने के लिए पैसे जुगाड़ने पड़ते हैं। मेरे जैसे घुमक्कड़ की हाय लगेगी तुमको😛 तुम्हारी वजह से मेरी छुट्टियाँ बरबाद हो गईं।

लेकिन यारों, मैं कर भी क्या सकता हूँ..? गोवा का असली मजा तो दोस्तों के साथ ही आता है। मैं अकेले जा भी नहीं सकता तुम्हारे बगैर। आशा करता हूँ कि अगली बार जब हम फिर गोवा ट्रिप प्लान करें तो वो कैंसल न हो।

चलो इस बार तुम्हें माफ़ किया.....।।

Photo of एक चिट्ठी उन नामुराद दोस्तों के नाम जिनके कारण हर बार गोवा ट्रिप हो गया कैंसिल by Rakesh kumar Varma

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads