अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल

Tripoto
6th Mar 2024
Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


           अयोध्या उत्तर प्रदेश के सबसे प्राचीन और पवित्र शहरों में से एक है।ये हिंदुओ के एक प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है।हाल ही में भगवान राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक हो गई है,ऐसे में अगर आप भी अयोध्या आने का प्लान बना रहे है तो हमारा सुझाव है कि आप यहां आने से ही यहां पर ठहरने का इंतजाम पहले से ही कर ले ताकि यहां पर पहुंचने के बाद आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आज हम आपको अयोध्या के कुछ सस्ते और अच्छे होटलों के बारे में बताएंगे जहां आप आराम से अपने बजट में ठहर सकते है।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


अयोध्या में रहने के लिए बजट होटल्स 

अयोध्या भारत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय दर्शनीय स्थलों में पहले नंबर पर है। जिस कारण वहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है।वैसे तो वहां बहुत से लग्जरी होटलस है जिनका एक दिन का किराया 4 हजार से 35 हजार तक है।लेकिन आज हम आपको अयोध्या के कुछ सस्ते और अच्छे होटलों के विषय में बताएंगे जो आपके बजट में आपको अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

1. गुजराती धर्मशाला

गुजराती धर्मशाला अयोध्या स्टेशन के 20 से 30 कदम की दूरी पर स्थित एक बहुत ही अच्छा और सस्ता होटल है।जहां आपको एसी, नॉन एसी और सिंगल बेड वाले रूम्स बहुत ही सस्ते दामों पर मिल जाएंगे।इनका होटल किफायती होने के साथ ही साथ आपकी बजट में भी बहुत ही आसानी से आ जायेगा।तो अगर आप अयोध्या में सस्ते होटल की खोज में है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।

टैरिफ: 100 रूपये से 1000 रूपये तक।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


2.​मानस भवन ​

मानस होटल 48 कमरों का एक बहुत ही अच्छा और किफायती होटल है जहां आपको सस्ते और अच्छे कमरे मिल जायेंगे।यहां आपको एसी और नॉन एसी दोनो ही प्रकार के रूम्स मिलेंगे जिनमे आपकी जरूरत की सभी सुविधाएं होंगी और ये अच्छे और साफ सुथरे भी होंगे।साथ ही इनके रेस्यूरेंट में सस्ते दामों में आपको अच्छा भोजन भी मिल जाएगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें की यहां आप एक कमरे में अधिकतम तीन लोग रह सकते है।यह होटल भी आपको अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास ही मिलेगा।

टैरिफ: 700 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


3.​श्री सीता राज महल धर्मशाला

यह होटल अयोध्या के उसी स्थान पर बना है जहां पहली बार सीता माता अयोध्या में आई थी इसी स्थान पर उनकी मुंह दिखाई की रस्म हुई थी।इसी कारण इस स्थान का विशेष महत्व है।यहां पर आपको एसी और नॉन एसी दोनो की प्रकार के कमरे बहुत ही किफायती दामों में मिल जायेंगे।साथ ही यहां 70 रूपये की भोजन की थाली भी दी जाती है।पास में ही माता सीता का मंदिर भी है जहां आप दर्शन के लिए जा सकते है।

टैरिफ:600 रूपये से 1200 रूपये तक।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


4.वैदेही भवन

वैदेही भवन अयोध्या रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी जानकी घाट के पास स्थित है।यहां ठहरने का एक और फायदा यह की यहां से अयोध्या के सभी दर्शनीय स्थल पास में ही है।यहां आपको एसी और नॉन एसी रूम के अलावा पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी।

टैरिफ: 500 रूपये से शुरू।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


5.रघुपति होटल

अयोध्या रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित रघुपति होटल भी एक बहुत की अच्छा और किफायती होटल है जहां आप बहुत ही कम कीमत में एसी और नॉन एसी रूम में ठहर सकते है।इस होटल की खास बात यह है कि इसमें चेक इन और चेकआउट का कोई निश्चित समय नहीं है।

टैरिफ: 800 रूपये से 1500 रूपये तक।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


6.​कनक धर्मशाला

जैसा कि सब जानते है कनक भवन अयोध्या के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भवन के अंदर आपको अच्छे और सस्ते दामों में रहने की अच्छी व्यवस्था मिल जायेगी। यहां आपको अच्छे और साफ सुथरे कमरे मिल जायेंगे जिसमे 4 से 5 लोग आराम से रह सकते है।इसके अलावा यहां प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन होता है तो आप फ्री में भोजन भी कर सकते है।

टैरिफ: 300 से लेकर 500 तक।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


7.साहू रूम्स

साहू रूम्स अयोध्या के किफायती और अच्छे होटलों में से एक है जहां कम कीमत पर अच्छे कमरे उपलब्ध है ।यहां आपको पार्किंग से लेकर वाई फाई की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।रूम्स में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है।इनके के वहां चेक इन और आउट के लिए 12 बजे का समय निर्धारित है।

टैरिफ:900 रूपये से शुरू।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav


8.​बिरला धर्मशाला

अयोध्या की सबसे अच्छी और सस्ती जगहों में से एक है बिरला धर्मशाला जहां आपको बहुत ही कम कीमत में 3 स्टार वाली सुविधाएं मिलेंगी।यहां की सबसे खास बात यह है कि आप चाहे कितने ही लोगो के साथ आए आपको यहां रूम मिल जायेगा और इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको फ्री में भोजन मिलेगा है न मजेदार बात।तो देर किस बात की जल्दी से अपनी बुकिंग शुरू कर दे।

टैरिफ: 200 से 500 तक।

Photo of अयोध्या घूमने का बना रहे है प्लान तो इन बजट फ्रेंडली होटलो को करे अपनी लिस्ट में शामिल by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

Further Reads