अगर आप भी प्लान बना रहे है। जुलाई और अगस्त में कही घूमने का फ्लाइट से और आप का बजट कम है तो आप को हम कुछ ऐसी जगहो के बारे में बताने जा रहे है जहाँ जाने के लिए आप बहुत कम पैसो में फ्लाइट की टिकट को बुक कर सकते है। और अपने जहाज में बैठने के सपने को भी पूरा कर सकते है जो आपके बजट में भी फिट बैठेगा । आप ट्रैन के किराये में फ्लाइट का मज़ा ले सकते है। आइये जानते है उन फ्लाइट के बारे में जो हमारे बजट में रहकर हमे हमारी मंजिल पे पहुँचा देंगी।
दिल्ली से:
1. दिल्ली - जयपुर
अगर आप फ्लाइट से घूमने का प्लान कर रहे है और बजट काम है तो टेंशन मत लीजिये क्यों कि आप दिल्ली से जयपुर घूमने फ्लाइट से जा सकते है बहुत ही काम पैसो में और बहुत कम समय मे आप इस ट्रिप को कर सकते है। दिल्ली से जयपुर के लिए आम तौर पर फ्लाइट की टिकट 1500 रुपये से शुरू होती है लेकिन अगर आप 28 जुलाई को फ्लाइट की टिकट बुक करते है तो alliance air flight का टिकट महज 999 रुपये में मिल जाएगा जो कि शाम 7:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और 8:40 बजे आपको जयपुर पहुचा देगी। मतलब की आप सिर्फ 1 घंटे में जयपुर पहुच जाएंगे वो भी ट्रेन के किराये में यानी कि 1000 से भी कम रुपये में आप दिल्ली से जयपुर पहुच सकते है। जयपुर बहुत ही खूबसूरत शहर है जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर पहुच कर आप बहुत सी जगह घूम सकते है। हवा महल , अम्बर पैलेस , सिटी पैलेस , जंतर मंतर , जल महल और भी बहुत सी जगह आप एक्सप्लोर कर सकते है।
2. दिल्ली - लेह
लेह लदाख जाने का सपना सभी का होता है। आपका भी सपना है लेह घूमने का लेकिन और बाइक से नही जा सकते है और फ्लाइट का बजट ज्यादा जा रहा है तो हम आपको बताएंगे कम पैसो में जुलाई और अगस्त में मिलने वाली फ्लाइट के बारे में जिससे आप अपने लेह जाने के सपने को पूरा कर सकते है।अगर आप को लेह घूमने जाना है। फ्लाइट से तो आप अपने इस सपने को अगस्त महीने की 2 या 3 तारीख को पूरा कर सकते है। क्यों कि इस दिन Go first flight की टिकट सबसे सस्ते में खरीद सकते है। जिसकी कीमत सिर्फ 4379 रुपये है। जो की सबसे सस्ती टिकट है। आप तौर पर दिल्ली से लेह जाने के लिए फ्लाइट का टिकट 5000 से सुरु होता है। लेह में घूमने के लिए बहुत सी फेमस जगह है। जहाँ पर आप घूम सकते है। लेह पहुच के आप पैंगोंग झील , थिकसे मोनेस्ट्री , हॉल ऑफ फेम , गुरुद्वारा पत्थर साहिब , शांति स्तूप , टंगलंग ला , हेमिस नेशनल पार्क , मैग्नेटिक हिल , मरखा वैली , स्पितुक मोनेस्ट्री इन सभी जगहों पर घूम सकते है। आप अपने लेह घूमने के सपने को पूरा करने के साथ ही फ्लाइट में बैठे के सपने को भी पूरा कर सकते है। जो कि आप के बजट में भी रहेगा।
मुंबई से:
1. मुम्बई - मदुरई
अगर आप मुम्बई में रहते है। और इस जुलाई और अगस्त में प्लान कर रहे है। साउथ घूमने का तो जान लीजिये मुम्बई से मदुरई के लिए सस्ती फ्लाइट कब कब मिलेगी अगर आपको भी इस बार फ्लाइट से सफर करना है। और आपका बजट काम है तो आप कम बजट में भी साउथ घूम सकते है फ्लाइट से जिसका किराया आपको ट्रैन जितना ही लगेगा और आपका समय भी बचेगा। मुम्बई से मदुरई के लिए फ्लाइट का टिकट अगर आप 22 जुलाई के बाद का अगस्त लास्ट तक करवाते है। तो यह टिकट आपको सिर्फ 4788 रुपये में मिल जाएगा जिसकी आम तौर पर कीमत 5200 रुपये से शुरू होती है। मदुरई में घूमने जाने की बहुत जगह है वहां पहुच के आप उन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है। तिरुमलाई नयक्कर पैलेस , वैगई डैम , मीनाक्षी अम्मान मंदिर , कुदाल अज़हगर मंदिर , पज़हमुदिरचोलाई , थिरुप्परमकुंराम मुरुगन मंदिर , एंटरटेनमेंट पार्क इन सब जगहों के अलावा भी बहुत सी जगह है। जहाँ पर आप घूम सकते है। आप मदुरई से रामेश्वरम भी घूमने जा सकते है। जिसकी दूरी मदुरई से महज 170 किमी है। जिसके लिए आप प्राइवेट टैक्सी कर सकते है।
2. मुम्बई- गोआ
गोआ घूमने का प्लान तो सभी बनाते है। हर किसी यंगिस्टर का सपना एक बार गोआ घूमने जाने का रहता है। गोआ यांग उम्र के लड़कों के लिए किसी जन्नत से कम नही है। अगर आप लोग भी बना रहे है। इस जुलाई अगस्त गोआ घूमने जाने का प्लान वो भी फ्लाइट से तो जान लीजिए सबसे कम रेट में मिलने वाली फ्लाइट टिकट किस किस दिन की मिलेगी। जिसका किराया आपके बजट में होगा और आप अपने ट्रिप को अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे ।अगर आप मुम्बई से है तो गोआ जाने के लिए फ्लाइट सबसे बेस्ट ऑप्शन है। मुम्बई से गोआ अगर आप alliance air की फ्लाइट से जुलाई और अगस्त में जाते है तो उसका टिकट 3791 रुपये में मिल जाएगा। जो कि बहुत ही चिपेस्ट रेट है। बहुत ही काम पैसो में आप गोआ घूमने जा सकते है। साथ ही साथ आप फ्लाइट में सफर करने के सपने को भी पूरा कर सकते है। वैसे तो पूरा गोआ ही देखने के लायक है। आप पूरे गोआ में कही पर भी घूम सकते है। कुछ जगह गोआ की जहाँ आपको घूमने जरूर जाना चाहिए । पलोलेम बीच , दूधसागर वॉटरफॉल , बासिलिका ऑफ बोम जोजेस , अगुड़ा फोर्ट , अंजुना बीच , बागा बीच , रैम्बोल बीच , चपोरा बीच इन सब जगहों के अलावा भी बहुत सी जगह है। जहाँ पर आप घूम सकते है। और एन्जॉय कर सकते है।
बैंगलोर से:
1. बैंगलोर - कोयम्बटूर
अगर आप भी प्लान कर रहे है इस जुलाई या अगस्त में कोयम्बटूर जाने का प्लान करने वाले जान ले फ्लाइट से जाने पर कितना लगेगा किराया। फ्लाइट से घूमने का सपना तो हम सभी का होता है। लेकिन उसका किराया महँगा होने के वजह से अधिकतर लोग फ्लाइट से नही जा पाते है। इसीलिए हम आज आपको काम पैसो में फ्लाइट की यात्रा करवाएंगे। अगर आपको बैंगलोर से कोयम्बटूर जाने का प्लान कर रहे है। तो जान लीजिये किस दिन आपको काम पैसो में फ्लाइट की टिकट मिल जाएगी। बंगलोर से कोयम्बटूर जाने के लिए अगर आप जुलाई माह के सेकंड वीक से अगस्त लास्ट तक अपना फ्लाइट का टिकट बुक करते है। तो इसका किराया आपको मात्र 4639 रुपये से शुरू होता है। और आप बहुत ही काम पैसो में कोयम्बटूर पहुच सकते है। कोयम्बटूर में बहुत सी जगह आप घूम सकते है। वैदेही वॉटरफॉल , आदियोगी शिवा स्टेचू , कोवाई कोंदत्तम , मरुधमलै हिल टेम्पल , वेल्लीअंगिरि हिल टेम्पल , मंकी फॉल्स , वॉक पार्क और ज़ू , कोडिवेरी डैम , सिरुवानी वाटरफॉल्स , नेहरू पार्क इन सब जगहों पर जरूर घूमने जाए। और इन सब जगहों के अलावा और भी जगह है। जहाँ पर आप घूम सकते है। आप इनके अलावा वहॉं से 80 किमी दूर ऊटी हिल स्टेशन भी घूमने जा सकते है। जो बहुत ही खूबसूरत है।जिसकी जितनी तारीफ की जाए सब कम है।
2. बैंगलोर- कोच्चि (केरल)
अगर आपको कोयम्बटूर नही जाना है। या फिर आप कोयम्बटूर घूम चुके है। और आपको किसी अलग जगह पर घूमने जाना है। या फिर आपको को कोयम्बटूर का फ्लाइट का किराया जड़ लग रहा है। और आपको इससे भी सस्ते में फ्लाइट में सफर करना है। तो आप बैंगलोर से कोच्चि भी जा सकते है। जिसका किराया तो आपके बजट में ही है। बंगलोर से कोच्चि जाने का फ्लाइट का किराया ट्रैन के किराए से भी कम है। अगर आप 16 अगस्त , 30 अगस्त को बुक करते है। तो alliance air flight का टिकट आपको सिर्फ 2224 रुपये में मिल सकता है। जबकि जुलाई और अगस्त माह के अन्य दिनों मे इस फ्लाइट की टिकट का किराया 2760 रुपये से शुरू होता है।
कोच्चि में घूमने के लिए प्रमुख स्थल चेराई बीच , मरीन ड्राइव , मत्तानचेरी पैलेस , जेव टाउन , वीरणपुज़ह बीच , कोदनंद एलीफैंट सैंक्चुअरी , फोर्ट कोची , एम.जी. रोड , केरल फोकलोर म्यूजियम , हिल पैलेस इन सभी जगहों के अलावा भी आप बहुत सी जगहों पर घूम सकते है। देखने के लिए कोच्चि बहुत ही खूबसूरत जगहों में से एक है। यहाँ हर जगह कुदरत के खूबसूरत नजारे भरे पड़े है। कोच्चि में घूमने के लिए ख़ूबसूरत जगहों की कोई कमी नही है।
क्या आप पहले मॉनसून गए हैं? अपना अनुभव Tripoto पर बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।