कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें।

Tripoto
12th May 2022
Photo of कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें। by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों के साथ घूमने का मजा ही कुछ और होता है। जिंदगी में अगर आपने दोस्तों के साथ नहीं घूमा तो फिर सब बेकार है। लेकिन कई बार पैसे की कमी की वजह से हम सब सैर करने का प्लान नहीं बनाते हैं। अगर आप सब दोस्त भी कहीं घूमने की योजना बना रहें हैं और पास में पैसे कम हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है। आज मैं आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताऊंगी जो सफर में आपके काम आएंगे। तो आइए जानते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

छुट्टियाँ कुछ महीने पहले करे प्लान

Photo of कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें। by Smita Yadav

अचानक से छुट्टियों पर जाने का मतलब पैसे का ज्यादा खर्च होना इससे बेहतर है कि, आप अपनी छुट्टियों को कम से कम दो महीने पहले प्लान करें। इस दौरान यह भी जान लें कि सफर के दौरान आपको कहाँ रुकना व खाना-पीना है। वहाँ आप कहाँ जा सकती हैं और इनकी एंट्री कीमत क्या होगी, इसके बारे में भी पता लगा लें। इस तरह आपको वहाँ कोई दिक्कत नही होगी।

बड़े ग्रुप्स में यात्रा का फायदा लें

Photo of कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें। by Smita Yadav

अगर आप दोस्तों के साथ एक बड़े ग्रुप में छुट्टियाँ बिता रहे हैं। तो इससे आपका खर्चा काफी कम होगा। इंटरनैशनल डेस्टिनेशंस पर साइटसीइंग के दौरान ऐसा खासतौर पर होता है। इस तरह आपको एक ही साथ अलग-अलग देशों के लोगों से मिलने का मौका मिलता है। फिर आप सभी को एक ही गाइड के साथ घूमना होता है, जिससे खर्च काफी कम होता है। और आपके पैसे भी कम लगेंगे।

टेंट के लिए खर्च करें

Photo of कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें। by Smita Yadav

अगर आपको घूमने का शौक है तो हमेशा अपने पास एक टेंट रखें। एक बार खरीदा गया टेंट आपके कई बार के पैसे बचाएगा। किसी ट्रैक में रात बिताने के लिए टेंट बहुत काम आएगा। किसी व्यस्त पहाड़ी क्षेत्र में छुट्टियां बिताने से अच्छा है कि आप किसी ट्रेकिंग पर जाएं।

होटल में डिस्काउंट ज़रूर ढूंढे

Photo of कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें। by Smita Yadav

कई बार किसी शहर में ज्यादातर होटल आपके बजट के बाहर होते हैं, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आजकल बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको कम दाम में होटल दिला सकती हैं। क्योंकि कई सारी वेबसाइट पर ऑफर चलते रहते हैं।

ट्रैवल ब्लॉग पढ़ें

Photo of कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें। by Smita Yadav

आजकल बहुत से लोग ब्लॉग के जरिए अपनी यात्रा के अनुभव को साझा करते हैं। इसलिए इन ब्लाग को जरूर पढ़ें। इनके जरिए आपको बहुत से अनुभव के बारे में पता चलेगा जो आपकी यात्रा के दौरान आपकी मदद करेगा।

प्लान ए नहीं तो प्लान बी सही

Photo of कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें। by Smita Yadav

कभी भी एक तय बजट से ज्यादा खर्च न करें। जरूरत पड़े तो अपनी यात्रा में थोड़ा बदलाव करें। गाड़ी का खर्च बचाने के लिए आप थोड़ा चल भी सकते हैं। इन सबसे आपको कुछ नये नजारें भी देखने को मिलेंगे। और साथ ही आपके पैसे भी कम लगेंगे।

अजनबियों से एक बार बात ज़रूर करें

Photo of कम बजट में हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, तो रखें इन बातों का ध्यान, नही बढ़ेंगी मुश्किलें। by Smita Yadav

अगर आपकी आदत अजनबियों से बात करने की नहीं है तो फौरन इसे दूर करें। क्योंकि बहुत बार सफर में आपको कुछ अच्छे लोग मिल जाएगें जो जरूरत के समय आपकी खुले दिल से मदद करेंगे। इसलिए आपको एक बार उन्हें मौका देना चाहिए।

क्या आपने अपनी यात्राओं पर जाते समय इन बातों का ध्यान दिया हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads