मध्य प्रदेश मुरैना का एक ऐसा अद्भुत मन्दिर जिसकी कलाकृति देख कर ही भारत के संसद भवन की नीव रखी गई थी

Tripoto
29th Jun 2021
Photo of मध्य प्रदेश मुरैना का एक ऐसा अद्भुत मन्दिर जिसकी कलाकृति देख कर ही भारत के संसद भवन की नीव रखी गई थी by Sachin walia
Day 1

मुरैना का चौसठ योगिनी मंदिर

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मितावली नामक जगह स्थित एक प्राचीन मंदिर है। ग्वालियर शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर भारत के उन चौसठ योगिनी मंदिरों में से एक है जो अभी भी अच्छी दशा में बचे हैं। यह मंदिर एक वृत्तीय आधार पर निर्मित है और इसमें 64 कक्ष हैं। मध्य में एक खुला हुआ मण्डप है। यह मंदिर 1323 ई में बना था। ऐसा माना जाता है कि भारत का संसद भवन (जो 1920 में बना), इसी शैली पर निर्मित है।

Photo of मध्य प्रदेश मुरैना का एक ऐसा अद्भुत मन्दिर जिसकी कलाकृति देख कर ही भारत के संसद भवन की नीव रखी गई थी by Sachin walia

माता चौसठ योगिनी के नाम

2.बहुरूप, 3.तारा, 3.नर्मदा, 4.यमुना, 5.शांति, 6.वारुणी 7.क्षेमंकरी, 8.ऐन्द्री, 9.वाराही, 10.रणवीरा, 11.वानर-मुखी, 12.वैष्णवी, 13.कालरात्रि, 14.वैद्यरूपा, 15.चर्चिका, 16.बेतली, 17.छिन्नमस्तिका, 18.वृषवाहन, 19.ज्वाला कामिनी, 20.घटवार, 21.कराकाली, 22.सरस्वती, 23.बिरूपा, 24.कौवेरी, 25.भलुका, 26.नारसिंही, 27.बिरजा, 28.विकतांना, 29.महालक्ष्मी, 30.कौमारी, 31.महामाया, 32.रति, 33.करकरी, 34.सर्पश्या, 35.यक्षिणी, 36.विनायकी, 37.विंध्यवासिनी, 38. वीर कुमारी, 39. माहेश्वरी, 40.अम्बिका, 41.कामिनी, 42.घटाबरी, 43.स्तुती, 44.काली, 45.उमा, 46.नारायणी, 47.समुद्र, 48.ब्रह्मिनी, 49.ज्वाला मुखी, 50.आग्नेयी, 51.अदिति, 51.चन्द्रकान्ति, 53.वायुवेगा, 54.चामुण्डा, 55.मूरति, 56.गंगा, 57.धूमावती, 58.गांधार, 59.सर्व मंगला, 60.अजिता, 61.सूर्यपुत्री 62.वायु वीणा, 63.अघोर और 64. भद्रकाली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस मंदिर को प्राचीन ऐतिहसिक स्मारक घोषित किया है।

Photo of मध्य प्रदेश मुरैना का एक ऐसा अद्भुत मन्दिर जिसकी कलाकृति देख कर ही भारत के संसद भवन की नीव रखी गई थी by Sachin walia
Photo of मध्य प्रदेश मुरैना का एक ऐसा अद्भुत मन्दिर जिसकी कलाकृति देख कर ही भारत के संसद भवन की नीव रखी गई थी by Sachin walia
Photo of मध्य प्रदेश मुरैना का एक ऐसा अद्भुत मन्दिर जिसकी कलाकृति देख कर ही भारत के संसद भवन की नीव रखी गई थी by Sachin walia
Photo of मध्य प्रदेश मुरैना का एक ऐसा अद्भुत मन्दिर जिसकी कलाकृति देख कर ही भारत के संसद भवन की नीव रखी गई थी by Sachin walia

यह गोलाकार मंदिर है भारत में गोलाकार मंदिरों की संख्या बहुत कम है यह उन मंदिरों में से एक है। यह एक योगिनी मंदिर है जो चौंसठ योगिनियों को समर्पित है। यह बाहरी रूप से 170 फीट की त्रिज्या के साथ आकार में गोलाकार है और इसके आंतरिक भाग के भीतर 64 छोटे कक्ष हैं। मुख्य केंद्रीय मंदिर में स्लैब के आवरण हैं जो एक बड़े भूमिगत भंडारण के लिए वर्षा जल को संचित करने के लिए उनमें छिद्र हैं। छत से पाइप लाइन बारिश के पानी को स्टोरेज तक ले जाती है। मंदिर की संरचना इस प्रकार है कि इस पर कई भूकम्प के झटके झेलने के बाद भी यह मंदिर सुरक्षित है । यह भूकंपीय क्षेत्र तीन में है।

कैसे पहुंचें:

सड़क के द्वारा

मिताली मुरैना और ग्वालियर से बस सेवा द्वारा जुड़ी हुई है। यह मुरैना से लगभग 25 किलोमीटर और ग्वालियर से 55 किलोमीटर दूर है।

ट्रेन द्वारा

मितावली से निकटतम रेलवे स्टेशन गोहद रोड रेलवे स्टेशन है। मितावली से गोहद रोड रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन और मितावली से इसकी दूरी इस प्रकार है। गोहद रोड रेलवे स्टेशन 18 KM। मालनपुर रेलवे स्टेशन 20.0 KM।

बाय एयर

मितावली से निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर हवाई अड्डा है जो लगभग 30 KM दूर स्थित है हवाई अड्डों से दूरी ग्वालियर एयरपोर्ट 30 कि.मी. झांसी हवाई अड्डा 123.9 KMs

Further Reads