Chardham yatra: केदारनाथ यात्रा के लिए 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन बंद, जानिए वजह

Tripoto
26th Apr 2023
Photo of Chardham yatra: केदारनाथ यात्रा के लिए 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन बंद, जानिए वजह by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

गढ़वाल हिमालय में भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 30 अप्रैल तक हरिद्वार और ऋषिकेश में बंद  कर दिया गया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा मौसम की निगरानी के साथ मंगलवार को जनता को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी जाएगी। क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी के कारण फुटपाथ साफ करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक मई से आगे की यात्रा के लिए तीर्थयात्री पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण उपलब्ध है। जहां गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर शनिवार को खुले, वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, चारधाम यात्रा के लिए अब तक देश -विदेश से 16 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

Photo of Chardham yatra: केदारनाथ यात्रा के लिए 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन बंद, जानिए वजह by Pooja Tomar Kshatrani


खराब मौसम के कारण रजिस्ट्रेशन किए गए बंद -

मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक केदार घाटी में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम की चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई है। पूर्व में जिन यात्रियों ने पंजीकरण कराया है, वे ही केदारनाथ यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

उत्तराखंड में मौसम की जानकारी के बाद ही यात्रा पर जाएं

Photo of Chardham yatra: केदारनाथ यात्रा के लिए 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन बंद, जानिए वजह by Pooja Tomar Kshatrani

देश के कई राज्यों से उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले मौसम के बारे में अपडेट जरूर लेते रहें। खराब मौसम की स्थिति में धाम या फिर अपने गंतव्य में सुरक्षित पहुंचने की कोशिश करें। चार धाम यात्रा रूट पर हाईवे के बारे में भी अपडेट लेते रहें। बुजुर्ग, और बीमार तीर्थयात्रियों से भी अपील की जाती है कि यात्रा शुरू करने से पहले अपनी स्वास्थ्य की जांच कर हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म जरूर भरें।

Further Reads