बहुत समय से जिसका आप लोगों को इंतजार था, बस अब वो खुशी कुछ ही दिनों में मिलने वाली है। जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू होने वाली हैं और सभी धामों के कपाट खुलने के दिन भी निर्धारित हो चुके हैं। इस साल की चार धाम यात्रा कुछ अलग होने वाली हैं। पिछले 2 सालों से चल रहे कोविड की वजह से यात्रा में बहुत सी रुकावट आई थीं पर अब काफी नियमों में ढील दे दी गई है जिसके कारण श्रद्धालुओं के साथ साथ पर्यटकों और पहाड़ प्रेमियों में भी काफी उत्साह है।।
चार धाम की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें।
गंगोत्री धाम
3 मई 2022 को गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएंगे।
यमुनोत्री धाम
यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 मई 2022 को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
केदारनाथ धाम
6 मई 2022 को केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पिछले साल सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहाँ दर्शन किए थे।
बद्रीनाथ धाम
8 मई को भगवान बद्री विशाल धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे और उसके साथ साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू हो जाएगी।
चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
उत्तराखंड सरकार की ओर से चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चलाने हेतु सभी सुविधाओं का जायजा लिया जा चुका है तथा श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को दुरुस्त कर दिया गया है।
फोटो मैट्रिक पंजीकरण के बिना तीर्थ यात्री नहीं कर पाएंगे यात्रा चारधामों के दर्शन को रवाना होने से पहले तीर्थयात्री अब स्वयं भी फोटोमीट्रिक पंजीकरण कर सकेंगे। ऋषिकेश के चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में स्थित पंजीकरण केंद्र में स्वचालिक 8 कियोस्क मशीने लगाई गई हैं।
क्यूआर कोड सुविधा वाला हैंड बैंड आफलाइन पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड सुविधा वाला हैंड बैंड उपलब्ध कराया जाएगा। आनलाइन पंजीकरण कराने वालों के लिए मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।