सेंट्रल इंडिया में दो राज्य ख़ास हैं - मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य में जंगल काफ़ी इलाक़े में फैला हुआ है, इसलिए लकड़ी की कोई कमी नहीं है | तो वहाँ लकड़ी, पत्थर और धातु की कलाकारी लाजवाब है |छत्तीसगढ़ से भारत का सबसे ज़्यादा खनिज निकलता है | तो प्राकृतिक संपदा के हिसाब से छत्तीसगढ़ काफ़ी अमीर राज्य है |
मध्य प्रदेश धार्मिक इलाक़ा है, जहाँ की संस्कृति पर हिंदू, बौद्ध और जैनी धर्मों का काफ़ी फ़र्क पड़ा है | यहाँ से बेतवा, सोन, नर्मदा, चंबल और शिप्रा जैसी नदियाँ निकलती हैं | तो यहाँ खूब सारे धार्मिक स्थल, मंदिर, नदियाँ, घाट और झरने हैं |
सांस्कृतिक रूप से ये दोनों राज्य इतने संपन्न हैं, कि भारत सरकार ने यहाँ के कई गाँवों पर रूरल टूरिज़्म यानी ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत ध्यान दिया है | इसका मतलब है कि इन गाँवों तक जाने के साधन भी खूब हैं, और इन तक जाने वाली सड़कें भी बढ़िया हैं | इसके अलावा गाँवों में स्थानीय लोगों के साथ रहते, खाते और सोते हुए उनकी सभ्यता और इतिहास के बारे में जानने से अच्छा और क्या होगा |
तो आइए इन ख़ास गाँवों के बारे में जानें :छत्तीसगढ़
गाँव : चित्रकोट
जिला : बस्तर
क्या मशहूर है : चित्रकोट झरना
कैसे पहुँचें : चित्रकोट से 280 किलोमीटर दूर रायपुर का हवाई अड्डा है | रायपुर पर बड़ा रेलवे स्टेशन है, और चित्रकोट से 40 किलोमीटर दूर जगदलपुर में भी रेलवे स्टेशन है |
गाँव : नगरनार
जिला : बस्तर
क्या मशहूर है : बेल मेटल और टेराकोटा से बने सामान
कैसे पहुँचें : नगरनार से 280 किलोमीटर दूर रायपुर का हवाई अड्डा है | रायपुर पर बड़ा रेलवे स्टेशन है, और नगरनार से 40 किलोमीटर दूर जगदलपुर में भी रेलवे स्टेशन है | हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से गाँव तक जाने के लिए बढ़िया सड़क बनी है |
गाँव : कोंडागाँव
जिला : बस्तर
क्या मशहूर है : बेल मेटल और टेराकोटा से बने सामान
कैसे पहुँचें : कोंडागाँव से 280 किलोमीटर दूर रायपुर का हवाई अड्डा है | रायपुर पर बड़ा रेलवे स्टेशन है, और कोंडागाँव से 40 किलोमीटर दूर जगदलपुर में भी रेलवे स्टेशन है | हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से गाँव तक जाने के लिए बढ़िया सड़क बनी है |
गाँव : चिल्फी
जिला : कबीरधाम
क्या मशहूर है : सिल्क बुनाई और बैगा जनजाति की सभ्यता
कैसे पहुँचें : चिल्फी से 170 किलोमीटर दूर रायपुर में विवेकानंद हवाई अड्डा है | 155 किलोमीटर दूर बिलासपुर में काफ़ी बड़ा रेलवे स्टेशन भी है |
गाँव : ओध
जिला : रायपुर
क्या मशहूर है : टेराकोटा से बने सामानों के लिए
कैसे पहुँचें : सबसे करीब रायपुर का विवेकानंद हवाई अड्डा है | बिलासपुर में काफ़ी बड़ा रेलवे स्टेशन भी है |
मध्य प्रदेश
गाँव : चौगान
जिला : मंडला
क्या मशहूर है : लेंटाना से बने सामान के लिए
कैसे पहुँचें : चौगान से लगभग 70 किलोमीटर दूर जबलपुर एयर पोर्ट और रेलवे स्टेशन है |
गाँव : प्राणपुर
जिला : अशोकनगर
क्या मशहूर है : चंदेरी साड़ियाँ
कैसे पहुँचें : प्राणपुर से 225 किलोमीटर दूर भोपाल हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन हैं |
गाँव : ओरछा
जिला : टीकमगढ़
क्या मशहूर है : रिवर राफ्टिंग, ऐतिहासिक धरोहरें
कैसे पहुँचें : ओरछा से झाँसी रेलवे स्टेशन सिर्फ़ 18 किलोमीटर दूर है | 122 किलोमीटर दूर ग्वालियर में सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा भी है |
गाँव : अमला
जिला : उज्जैन
क्या मशहूर है : ऐतिहासिक धरोहरें और इमारतें
कैसे पहुँचें : अमला से 60 किलोमीटर दूर उज्जैन हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन भी हैं |
गाँव : देवपुर
जिला : विदिशा
क्या मशहूर है : अध्यात्मिक धरोहर
कैसे पहुँचें : देवपुर से 120 किलोमीटर दूर भोपाल है, जहाँ हवाई अड्डा भी है और रेलवे स्टेशन भी |
गाँव : सेंधवा
जिला : दतिया
क्या मशहूर है : पत्थर और लकड़ी से बने हैंडीक्राफ्ट
कैसे पहुँचें : सेंधवा से 80 किलोमीटर दूर भोपाल में हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन दोनों हैं |
गाँव : बुधनी
जिला : सिहोर
क्या मशहूर है : ऐतिहासिक और आध्यात्मिक रूप से संपन्न है, और लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट भी बनाए जाते हैं |
कैसे पहुँचें : बुधनी से 70 किलोमीटर दूर भोपाल है, जहाँ हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन दोनों हैं |
इन गाँवों के बारे में पढ़ कर कहाँ-कहाँ घूमने का मन कर गया ? कमेंट्स में बताओ |
क्या आपको इनमें से किसी गाँव के बारे में कोई दिलचस्प बात पता है ? अगर हाँ, तो उस बात को भी कमेंट्स में लिख डालो | हमारे साथी मुसाफिरों को पढ़ने में मज़ा आएगा |