कार रेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, बच जाएंगे आपके पैसे!

Tripoto
Photo of कार रेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, बच जाएंगे आपके पैसे! by Deeksha

आजकल के समय में हर कोई रोड ट्रिप पर जाना चाहता है। कुछ लोग घुमक्कड़ी के लिए रोड ट्रिप पर जाने की हसरत रखते हैं और कुछ लोग कभी-कभी बस एक लम्बी ड्राइव के लिए भी गाड़ी रेंट पर ले लेते हैं। कार रेंट करने के लिए भी हर देश में अलग कायदे कानून हैं। आपको विदेश में गाड़ी रेंट करने के लिए वो कायदे कानून मानने पड़ते हैं वो शायद आपको भारत में ना मिलें। कार रेंट पर लेना वैसे तो बहुत आसान काम है। आपको बस अपने बजट के मुताबिक गाड़ी चुननी होती है और आप अपनी रोड ट्रिप पर जाने के लिए एकदम तैयार हो जाते हैं। लेकिन रुकिए! क्या आप जानते हैं आपके पैकेज में तमाम ऐसे खर्चे जुड़े रहते हैं जिनकी असल में आपको कोई जरूरत भी नहीं है? क्या आप जानते हैं आप कम बजट में भी बढ़िया गाड़ी रेंट कर सकते हैं? अगर आप अबतक रेंटल कंपनियों द्वारा दिए जा रहे पैकेजों को यूँ ही ले लेते हैं तो आपको अब थोड़ा सोचने की जरूरत है।

1. कंपेयर जरूर करें

Photo of कार रेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, बच जाएंगे आपके पैसे! 1/6 by Deeksha
श्रेय: द मोटले फूल

कई लोग अक्सर गाड़ी बुक करने के लिए एकदम आखिरी पल का इंतजार करते हैं। वो लोग ये नहीं जानते कि पहले से बुकिंग करने पर उनके हजारों रुपए बच सकते हैं। लेकिन यदि आप कम दाम में अच्छा पैकेज चाहते हैं तो आपको ट्रिप की प्लानिंग करते समय ही इस मुद्दे पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप अलग अलग वेबसाइट्स पर जाकर उनके कार रेंटल की कीमतें जाकर उन्हें आपस में कंपेयर कर सकते हैं। पहले कार बुक करने से आपको अपनी मनमुताबिक गाड़ी भी मिल जाएगी और आपके पैसे भी बच जाएंगे।

2. बोनस पॉइंट्स और कूपन के बारे में जानें

होटलों की तरह कार रेंट करते समय भी आपके पास तमाम बोनस पॉइंट्स और कूपन इस्तेमाल करने का विकल्प होता है। इसमें कई कंपनियाँ पहली बार उनकी रेंटल सर्विस इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को डिस्काउंट भी देती हैं। इस डिस्काउंट में या तो आपको कूपन दिया जाता है और या तो आपको कुछ बोनस पॉइंट्स दे दिए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल आप अपनी आगे की यात्राओं में कर सकते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जो रोज रोज यात्राओं पर नहीं जाते तो आप इस पॉइंट्स का इस्तेमाल बेहतर गाड़ी लेने के लिए भी कर सकते हैं। कई कंपनियों में ज्यादा दिनों तक गाड़ी रेंट पर लेने पर आपको और भी कई फायदे मिल सकते हैं।

3. एयरपोर्ट को कहें बाय-बाय

आमतौर पर अधिकतर लोग एयरपोर्ट के तुरंत बाहर से गाड़ी रेंट करने का सोचते हैं। लेकिन ये लोग एक बहुत महत्वपूर्ण चीज भूल जाते हैं। अक्सर एयरपोर्ट के बाहर से गाड़ी बुक करने पर आपको नॉर्मल से थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। बुकिंग करते समय आपको ये बढ़ी हुई कीमत रिकवरी चार्जेज के तौर पर दिखाई जाती है। आपको लगता है कि आपको इतने पैसों का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि मामला उल्टा होता है। अगर आप इस एक्स्ट्रा किराए से बचना चाहते हैं तो आपको अपने होटल से संपर्क करना चाहिए। अक्सर सभी होटलों में फ्री एयरपोर्ट सेवा उपलब्ध होती है लेकिन ज्यादा लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता है। अगर आपको होटल में ऐसी कोई सुविधा नहीं भी है तो उसके बावजूद आपको गाड़ियों के ऑप्शन ऑनलाइन देखना चाहिए।

4. छुपी कीमतों से बचें

कार रेंटल कंपनियों की कुछ शर्तें ऐसी होती हैं जिनके बारे में को आपको गाड़ी रेंट पर लेटे समय नहीं बताते हैं। जैसे टंकी में डीजल, पेट्रोल या गैस का लेवल। कार रेंट करते समय कंपनियाँ आपको गाड़ी के बारे में सब कुछ बताएंगी। बस नहीं बताएंगी तो उनकी ये शर्त। जिसके तहत आप पेट्रोल टंकी के जिस लेवल पर गाड़ी रेंट कर रहे हैं, आपको ठीक उसी केवल पर गाड़ी वापस भी करनी होती है। इस लेवल से कम होने पर आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। इसलिए अच्छा होगा गाड़ी रेंट पर लेने से पहले ही आप पेट्रोल टंकी का लेवल अच्छे से देख लें। अगर आप ऐसा नहीं भी करना चाहते हैं तो आपके पास एक और विकल्प है। आप रेंट करते समय प्रि पर्चेज ऑप्शन ले सकते हैं। जिसमें आपको गाड़ी रेंट करने के समय है टंकी भर पेट्रोल या गैस मिलती है।

5. रेंटल इंश्योरेंस से बचें

Photo of कार रेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, बच जाएंगे आपके पैसे! 5/6 by Deeksha
श्रेय: फैब होटल्स

आमतौर पर जब आप गाड़ी रेंट पर लेटे हैं तो आपको उसके साथ एक इंश्योरेंस पॉलिसी भी दी जाती है। जिसके लिए आपको अलग से कुछ कीमत चुकानी होती है। लेकिन बहुत लोग ये नहीं जानते कि अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप इस एक्स्ट्रा खर्चे से खुदको बचा सकते हैं। अगर आपके पास मास्टर कार्ड, वीजा, अमेरिकन एक्सप्रेस का क्रेडिट कार्ड है तो आपको रेंटल इंश्योरेंस लेने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी के इसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।

6. कार सीट रखें साथ

Photo of कार रेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, बच जाएंगे आपके पैसे! 6/6 by Deeksha
श्रेय: बेड टाइम्स

नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक यदि आपके साथ 12 या उससे कम साल के बच्चे यात्रा कर रहे हैं तो आपको उनके लिए कार सीट लेना अनिवार्य हो जाता है। वैसे ये नियम केवल बच्चों के लिए ही नहीं है। यदि आपके साथ कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो सही तरीके से सीट बेल्ट नहीं लगा सकता है तो आपको कार सीट लेना जरूरी हो जाता है। ज्यादातर लोग हाईवे के इस नियम से अनजान होते हैं जिसका फायदा रेंटल कंपनियों को मिलता है। यात्रा पर जाने वाले लोगों की डीटेल लेते समय आपको इस नियम के बारे में बताया जाता है जिसके बाद आपको कार सीट लेनी पड़ती है। इस कार सीट के कीमत आपकी रेंटल कीमत में जोड़ दी जाती है जिससे आपकी जेब ढीली होना तय है।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads