रोपवेज (cable car) ट्रांसपोर्ट का सबसे रोमांचक साधन,खासकर जब हम किसी खूबसूरत जगह या हिल स्टेशन का पूरा 'bird's eye view ' लेना चाहते हो। इसे Cable Car, Ropeway, और उड़नखटोला भी कहते है। जो हमारी ट्रिप को और भी ज्यादा रोमांचक, खूबसूरत और यादगार बना देंगे। हम लोग लकी है क्योंकि भारत में कई ऊंचे, लम्बे और Droopy Cable Rides है। तो दोस्तों क्यों न इस बार कुछ नया किया जाए, यूँ तो आपने कार, बाईक, साईकिल, बस, ट्रेन, हवाई आदि की सवारी का आंनद लिया होगा। परन्तु इस बार लुफ्त उठाइये केबल कार (उड़नखटोला) की सवारी का। तो हम बताने जा रहे है आपको भारत के बेस्ट Cable Rides के बारे में जिसकी सवारी का लुत्फ आपको जरूर उठाना चाहिए।
1.गंगटोक (सिक्किम) में Cable Car से देखिए खूबसूरत नजारा-
गंगटोक सिक्किम का सबसे खूबसूरत शहर है। गंगटोक Cable Car Ride से दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत कंचनजंगा और आसपास की घाटियों के शानदार दृश्य आपको देखने को मिलेंगे । इस 1 किमी केबल कार की सवारी 'देवराली' बाजार से शुरू होती है और 3500 मीटर की ऊंचाई तक जाते हुए दो स्थानों 'नाम्नांग' और 'तशीलिंग' में खत्म होती है। यह रोपवे पर्यटक आकर्षण में से एक है, जो आपको 15-20 मिनट की यात्रा करने के लिए प्रेरित करता है।
टिकट की कीमत - : बच्चों के लिए - 30 रुपये, वयस्कों के लिये- 50 रुपये
2.मसूरी (उत्तराखंड) में उठाये Cable Car Ride का लुत्फ -
मसूरी जिसे Queen Of Hills भी कहा जाता है। जो बेहतरीन Cable Car Ride के लिए जाना जाता है। मसूरी की दूसरी सबसे ऊँची चोटी 'गन हिल' से 'माल रोड' तक आप Cable Car Ride का आनंद उठा सकते हैं, जिससे आपको दुनिया के सबसे शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे, इन खूबसूरत दृश्यों को देखकर आप इसमें खो जायेंगे। आपको बता दें कि मसूरी की प्रमुख आकर्षक स्थलों में 'Gun Hill' का नाम सबसे ऊपर आता है।
टिकट की कीमत - यहां दोनों तरफ के लिए रोप वे चार्ज 75 रुपये है।
3.मनाली में ले Cable Car Ride का मजा-
मनाली भारत में सबका पंसदीदा हिल स्टेशनों में से एक है। जहां आप कई एक्टिविटीज का लाभ उठा सकते है। पर्यटकों को जो सबसे ज्यादा आकर्षित करता है वो है यहां की 'Solang Valley' स्थित Solang Cable Car Ride। सोलांग घाटी हिमाचल प्रदेश में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर स्थित पार्श्व घाटी है। यह Cable Car Ride सोलंग घाटी से शुरू होती है और 3200m की ऊंचाई पर स्थित Mount Pharu पर समाप्त होती है। इस सवारी में लगभग 10 मिनट लगते हैं और यह मनमोहक दृश्य, नदी की धारा और सुंदर प्रकृति की अद्भुत दुनिया प्रदान करता है तो जब भी आप मनाली जाये इस Cable Car Ride को बिल्कुल भी मिस ना करें।
टिकट की कीमत - 650 रुपये /व्यक्ति
4.गुजरात के पावागढ़ स्थित 'महाकाली' Cable Car से करें आकर्षक नजारों का अनुभव -
इस Cable Car Ride का नाम यहां स्थित महाकाली मंदिर के नाम पर है। यह Cable Car Ride पर्यटकों और श्रद्धालुओं के बीच बहुत प्रसिद्ध है। यहां ऊँचाई पर स्थित मंदिर में कई लोग पैदल जाना पसंद करते है तो कई लोग Cable Car Ride से ताकि लोग खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठा सके। पावागढ़ की पहाड़ियों पर बने इस 1 किमी लंबे रोपवे ने पिछले कुछ वर्षों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। खासकर आपको यहां नवरात्रि के समय काफी भीड़ देखने को मिलेगी और इस Cable Car Ride पर सवारी करना निश्चित रूप से गुजरात में सबसे अच्छी चीजों में से एक है।
टिकट की कीमत - 120 रुपये / व्यक्ति
5.औली में करें Cable Car से खूबसूरत वादियों का दीदार -
यह एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे है और यह भारत की सबसे लंबी Cable Car है, जो लगभग 20 मिनट में लगभग 4 किमी की दूरी तय करती है। यह रोपवे जोशीमठ से औली तक चलता है और यहां से आपको हिमालय और नंदा देवी की बर्फीली चोटियों का अद्भुत नजारा दिखाई देता है तो आपको अभी तक अगर इस Cable Car Ride के बारे में नहीं पता था तो अब आपके पास स्कीइंग, ट्रेकिंग के अलावा और भी एक अब वजह है औली जाने के लिए।
टिकट की कीमत - 1000 रुपये / व्यक्ति
6.दार्जिलिंग में 'Rangeet Valley' Cable Car Ride का उठाए मजा-
सुंदर दृश्यों का आनंद लेने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है दार्जिलिंग घाटी, और इन खूबसूरत दृश्यों का आप आनंद उठा सकते है Rangeet Valley Cable Car Ride पर सवारी करके। यह भी भारत के सबसे पुराने Cable Car Rides में से एक है। जो कि 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आप दार्जिलिंग में 'सिंगामारी' से केबल कार में सवार हो सकते हैं और लगभग 45 मिनट में 'सिंगला बाजार' तक पहुँच सकते हैं। इस रोपवे से आप पहाड़ियों, घाटी, चाय बागानों, झरनों और बहती नदियों के सुंदर दृश्य देख सकते है।
टिकट की कीमत - 200 रुपये /व्यक्ति