भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड

Tripoto
Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड by Rishabh Dev

हम जब समुद्र किनारे की दुनिया की बात करते हैं तो हमारे जेहन में गोवा आता है। मगर गोवा के बीच वैसे नहीं रह गए हैं जिनके लिए वो जाने जाते हैं। अगर आप पार्टी और मौज-मस्ती करना चाहते हैं तब तो गोवा आपके आपके लिए सही है। अगर आप अपने वीकेंड को शांत तरीके से गुजारना चाहते हैं तो गोवा से थोड़ी ही दूर पर एक जगह है, गोकर्ण। गोकर्ण अपने शांत बीचों के लिए जाना जाता है। अगर आप समुद्र के बीच पर शांति से नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं गोवा क्यों जाना, गोकर्ण जाइए।

गोकर्ण, गोवा और कर्नाटक के बॉर्डर पर स्थित एक छोटा-सा शहर है। जिसमें गोवा की समुद्र की लहरों की रवानगी है और कर्नाटक की हिंदू धर्म की आस्था भी है। पहले यहाँ सिर्फ श्रद्धालु आते थे। गोकर्ण शिव भक्तों के लिए एक तरह है लेकिन अब इस जगह पर लोगों वीकेंड पर छुट्टियां मनाने के लिए आने लगे हैं। गोकर्ण एक छोटा लेकिन प्यारा-सा जहाँ हैं। यहाँ वीकेंड पर आकर आपको खुशी मिलेगी। हमने एक लिस्ट बनाई है जिससे गोकर्ण में आपका वीकेंड शानदार गुजरेगा। आप इन चीजों को करके अपने वीकेंड को यादगार बना सकते हैं।

क्यों जाएं गोकर्ण?

1. चारों तरफ लाइन से लगे ताड़ के पेड़ समुद्र की लहरों की आवाज और तेज हवा- एक बिजी सप्ताह के बाद ये सब बढ़िया फील कराता है।

2. आप समुद्र के किनारे घंटों तक दूर तक पैदल चल सकते हैं। बीच ट्रेकिंग का एक नया रूप है।

3. आपका रिलैक्स फील करेंगे। इसके अलावा आप यहाँ पर मालिश भी करवा सकते हैं।

4. गोकर्ण का शिव मंदिर आपको हिंदू धर्म और इतिहास की जानकारी देते हैं।

5. फिटनेस का ध्यान रखने वाले बीच-साइड रन या योग का सबसे अच्छा अनुभव ले सकेंगे।

6. वाटर स्पोर्ट्स भी कर सकते हैं।

कैसे जाएं?

Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड 1/8 by Rishabh Dev

फ्लाइट सेः अगर आप फ्लाइट से गोकर्ण जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम डाबोलिम एयरपोर्ट है। इसके अलावा आप बैंगलोर एयरपोर्ट भी आ सकते हैं और वहाँ से वाया रोड गोकर्ण जा सकते हैं।

ट्रेन सेः यदि आप ट्रेन से गोकर्ण जाने का प्लान बना रहे हैं सबसे नजदीकी अंकोला रेलवे स्टेशन है। अंकोला से गोकर्ण की दूरी सिर्फ 20 किमी. है। ये रेलवे स्टेश बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि और मुंबई जैसे बड़े शहरों से अच्छी तरह से कनेक्टेड है।

वाया रोडः इसके अलावा आप गोकर्ण वाया रोड भी जा सकते हैं। कर्नाटक के लगभग सभी बड़े शहरों से गोकर्ण के लिए बसें जाती हैं। गोकर्ण के लिए आपको नियमित और लक्जरी बसें दोनों मिल जाएंगी। गोकर्ण के लिए गोवा से भी बसें जाती हैं। आप बैंगलोर और गोवा से गोकर्ण तक रोड ट्रिप भी कर सकते हैं।

कहाँ ठहरें?

Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड 2/8 by Rishabh Dev

गोकर्ण में ठहरने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। होटल से हॉस्टल तक आप किसी में भी ठहर सकते हैं। आप गोकर्ण में बैकपैकर हॉस्टल, टेंट और कैंप, समुद्र किनारे के कॉटेज, होटल और रिजॉर्ट में से अपने बजट के हिसाब से किसी में भी रूक सकते हैं।

क्या करें?

समुद्र के बीच

Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड 3/8 by Rishabh Dev

समुद्र के किनारे धूप सेंकना, ये क्लीशे है। इसके अलावा आप गोकर्ण में क्या कर सकते हैं? उसके बारे में जान लीजिए।

सनराइजः समुद्र के बीच से उगते हुए सूरज को देखना सबसे खूबसूरत पल होता है। उस समय आपको कोई शोर नहीं मिलेगा सिर्फ समुद्र की लहरों की आवाज आएगी। पक्षियों के चहचहाते हुए सनराइज को जरूर देखें।

ध्यानः गोकर्ण में समुद्र किनारे बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होती है इसलिए आप यहाँ सुबह या शाम के वक्त ध्यान कर सकते हैं।

योगः योग ऐसी चीज है जिसे समुद्र तट पर हर कोई करना चाहता है, चाहे आप रोज योग न करते हैं। आन अपनी इस हसरत को गोकर्ण में पूरा कर सकते हैं।

रात में बीच पर चहलकदमीः समुद्र किनारे रेत पर पैदल चलना हर किसी को अव्छा लगता है लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा कि ऐसा आप रात में कीजिए। रात में आपको लहरों की आवाज साफ-साफ सुनाई देगी। इसके अलावा आप देख सकते हैं कि तारे समुद्र के पानी में कैसे चमकते हैं? पानी में तारे हीरे-मोती की तरह दिखाई देते हैं। ऐसा नजारा आप गोकर्ण में देख सकते हैं।

कैंपिंगः रात में समुद्र किनारे ठंडक बढ़ जाती है। उस समय आप कैंपिंग कर सकते हैं, बोनफायर, ड्रिंक या आराम कर सकते हैं।

गोकर्ण में बीच

Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड 4/8 by Rishabh Dev

1. गोकर्ण बीच

2. ओम बीच- समुद्र का किनारा ओम के आकार का है।

3. हाफ मून बीच

4. पैराडाइज बीच

5. कुडले बीच

ट्रेकिंग

Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड 5/8 by Rishabh Dev

गोकर्ण में आप बीच ट्रेक का अनुभव ले सकते हैं। ये आपके लिए एक यादगार अनुभव होगा क्योंकि समुद्र के आसपास पहाड़ और चट्टाने हैं। गोकर्ण बीच ट्रेक के लिए फेमस है। गोकर्ण के ट्रेकिंग रूट को गोल्डन रूट भी कहा जाता है। ये ट्रेक रूट लगभग 10 किमी. है। अगर आपको ऐडवेंचर पसंद है तो आपको गोकर्ण में टेकिंग जरूर करनी चाहिए। इस ट्रेक के रास्ते में आपको कुडले बीच, ओम बीच, हाफ मून और पैराडाइज बीच मिलेंगे। ये ट्रेक डॉल्फिन प्वाइंट की एक चट्टान पर खत्म होता है। यहाँ से आप डॉल्फिन को समुद्र में अंदर-बाहर उछलते हुए देख सकते हैं।

वाटर स्पोर्ट्स

Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड 6/8 by Rishabh Dev

अगर आपको वाटर स्पोर्ट्स पसंद है तो आपको गोकर्ण बहुत पसंद आएगा। गोकर्ण में बनाना वोट की सैर बहुत फेमस है। आपको इसका आनंद ओम बीच पर ले सकते हैं। यहाँ पर नाव की सवारी के लिए 300 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज करते हैं।

शिव स्टैच्यू

Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड 7/8 by Rishabh Dev

भगवान शिव की एक ऊँची मूर्ति मुरुदेश्वर में है। वो जगह गोकर्ण से लगभग 1.5 से 2 घंटे की ड्राइव पर है। यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शिव मूर्ति है। ये जगह तीर्थ स्थल तो है ही, इसके अलावा घूमने वालों को भी इस जगह पर जाना चाहिए।

फूड

Photo of भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर गोकर्ण के शांत बीचों पर बिताएं अपना वीकेंड 8/8 by Rishabh Dev

मैं वेजेटेरियन हूं इसलिए कभी भी सी-फूड नहीं खोजता लेकिन सी-फूड के शौकीन यहाँ उसका स्वाद जरूर ले सकते हैं। यहाँ पर सीफूड कई वैरायटी में है।

शॉपिंग

गोकर्ण में शॉपिंग करना भी एक मजे का अनुभव है। आप यहाँ पर लोकल हैंडीक्राफ्ट या कुछ और इस जगह की याद के रूप में खरीद सकते हैं। आप इस जगह की खूब सारी फोटोज ले सकते हैं जो आपको इस जगह की याद दिलाती रहेगी। कुछ लोग यहाँ पर मसाज और टैटू भी बनवाते हैं।

तो एक शांत और सुकून से भरे गोकर्ण में वीकेंड मनाने के लिए अपना बैक पैक कर लीजिए।

क्या आपने गोकर्ण की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads