लक्षदीप भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है ये तो हम सभी जानते है,लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह काफी ट्रेंड में चल खास कर तब से जब से हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने लक्षदीप दौरे की तस्वीरे सोशल मीडिया पर डाली है।तब से लोगो ने मालदीव की तुलना में लक्षदीप को अपनी ट्रैवल लिस्ट में तवाजू दिया है। लक्षदीप की प्रकृति सौंदर्य की बात करें तो साफ क्रिस्टल वाटर और साफ और भीड़ भाड़ से बिल्कुल दूर यहां के खूबसूरत बीच पर समय गुजारना हर ट्रेवलर की दिली ख्वाहिश है।तो अगर आप भी इस खूबसूरत जगह पर बना रहे घूमने का प्लान तो हम आपके लिए लेकर आए कुछ बेहतरीन और बजट फ्रेंडली होटलस की लिस्ट जिसपर आपको एक बार जरूर गौर फरमाना चाहिए।
लक्षद्वीप के 5 सबसे अच्छे बजट होटल
1.कसिम्स बीच विला, मिनिकॉय
कसिम्स बीच विला, लक्षदीप के सबसे छोटे द्वीप मिनिकॉय पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और आरामदायक विला है।यह एक छोटा और पूरी तरह से सभी सुविधाओ से लबरेज़ होटल है।जहां पर आपको आरामदायक सी व्यू वाले कमरे मिलेंगे साथ में आपको स्विमिंग पूल एक रेस्तरां जहां आप अपनी पसंद का सी फूड खा सकते है और एक बार जहां आप जम कर पार्टी और चिल कर सकते है।
टैरिफ :3000 रूपये से शुरू।
2.व्हाइट सैंड बीच हॉलीडे होम, मिनिकॉय
अगर आप अपने परिवार के साथ हॉलीडे पर लक्ष्यदीप का प्लान बना रहे है तो व्हाइट सैंड बीच हॉलीडे होम, मिनिकॉय मिनिकॉय द्वीप पर स्थित एक बहुत ही अच्छा,बजट फ्रेंडली होटल है। जहां आपको आरामदायक कमरे के साथ ही साथ एक रेस्तरां और एक बार भी मिल जायेंगा।समुंद्र के सुंदर नजारे के साथ ही यह आपके बजट में भी आसानी से आ जायेगा।
टैरिफ: 3500 रूपये से शुरू।
3.सीशेल्स रिसॉर्ट, अगत्ती
अगत्ती लक्षदीप का सबसे विकसित द्वीप है और सीशेल्स रिसॉर्ट वहां का सबसे अच्छा और बजट फ्रेंडली होटल में से एक है।जैसा की यह काफी लोकप्रिय होटल है तो यहां पर आपको काफी सारी सुविधाएं भी मिल जाएंगी।साफ सुथरे कमरे,स्विमिंग पुल,रेस्तरां,और एक स्पा भी इस होटल में उपलब्ध है।
टैरिफ :3000 से 5000 के बीच आपको कमरे मिल जायेंगे।
4.व्हाइट पर्ल बीच रिसॉर्ट, अगत्ती
अगत्ती द्वीप पर ही स्थित व्हाइट पर्ल बीच रिजॉर्ट भी काफी लोकप्रिय, खुबसूरत और सुविधापूर्ण रिजॉर्ट में से एक है।जहां आपके लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।साथ ही यहां पर आप विभिन्न प्रकार के वाटर एक्टिविटीज भी कर सकते है जिसके लिए आपको रिजॉर्ट के टीम से बात करनी होगी।इस रिजॉर्ट में आपको साफ सुथरे कमरे, स्विमिंग पूल,रेस्तरां,बार पर एक स्पा भी मिलेगा।
टैरिफ :3000 से 5000 के बीच आपको कमरे मिल जायेंगे।
5.कोरल बीच हॉलीडे होम, कवरती
करवती लक्षदीप के सबसे सुंदर द्वीप में से एक है यह एक छोटा और खूबसूरत द्वीप है।कोरल बीच हॉलीडे होम, कवरती द्वीप पर स्थित एक छोटा मगर सुविधापूर्ण होटल्स में से एक है।इस छोटे से हॉलीडे होम में आपको साफ सुथरे कमरे जोकि समुंद्र के सुंदर नजारे पेश करते है और एक रेस्तरां और बार भी मिल जाएगा।
टैरिफ :2000 से शुरू।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा