बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा 

Tripoto
Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

नकली चीज़ों को असली में बदलने की कला में महारथ हासिल करनी हो, तो आपको इसकी कोचिंग क्लासेज़ बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहतर और कोई नहीं दे सकता। नकली लहज़े से लेकर नकली आंसू, नकली बाल और कभी-कभी तो नकली चेहरों तक, ज़्यादातर जो भी चीज़ें हम बॉलीवुड फिल्मों में देखते हैं, वो सच्चाई से मीलों दूर होती हैं। ऐसी कई मूवीज़ भी बनी हैं, जहां की लोकेशन नकली दिखाकर फ़िल्ममेकर्स ने ऑडियंस को ख़ूब उल्लू बनाया है।

1. ये जवानी है दीवानी - :

मूवी लोकेशन - मनाली

शूटिंग लोकेशन - गुलमर्ग

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आप ‘ये जवानी हैं दीवानी’ में खूबसूरत पहाड़ियां देखकर मनाली की टिकेट बुक करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि फिल्म में नैना और बन्नी मनाली जिन पहाडियों में ट्रैकिंग करते हैं वो असल में गुलमर्ग की हैं। फिल्म का मशहूर सीन ‘मैं उड़ना चाहता हूँ, गिरना चाहता हूँ’ मनाली नहीं बल्कि गुलमर्ग में फिल्माया गया हैं।तो अगर आपको रणबीर कपूर का आइकॉनिक सीन रिक्रिएट करना है, तो आपको गुलमर्ग जाना होगा।

2. मैरी काॅम - :

मूवी लोकेशन - मणिपुर

शूटिंग लोकेशन - हिमाचल प्रदेश

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

बालीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस बायोपिक में बाॅक्सर मैरी काॅम के होमटाउन मणिपुर को शोकेस करने वाले सीन्स वास्तव में हिमाचल प्रदेश में शूट किए गए थे। मैरी कॉम नॉर्थ ईस्ट इंडिया से हैं। फ़िल्म को लीड रोल प्ले करने के लिए किसी नॉर्थ ईस्ट एक्ट्रेस के बजाय प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करने के लिए काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था।

3. कुछ-कुछ होता है - :

मूवी लोकेशन - शिमला और सेंट जेवियर्स

शूटिंग लोकेशन - ऊटी और मॉरीशस यूनिवर्सिटी

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

करण जौहर के क्लासिक काम ने फैन्स को एक बार नहीं, बल्कि दो बार बेवकूफ़ बनाया। दरअसल फिल्म में दो लोकेशन नकली थे। फिल्म में राहुल, अंजलि और टीना के कॉलेज के दिनों की शूटिंग प्रसिद्ध सेंट जेवियर्स स्कूल में नहीं बल्कि मॉरीशस विश्वविद्यालय में हुई थी और फिल्म का दूसरा हिस्सा जहां राहुल समर कैंप में अंजलि को ढूंढने के लिए शिमला जाता हैं वो असल में से तमिलनाडु हिल स्टेशन, ऊटी में शूट किया गया था।

4. कभी खुशी कभी गम - :

मूवी लोकेशन - दिल्ली और चांदनी चौक

शूटिंग लोकेशन - रामोजी फिल्म सिटी और लंदन

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

इस फ़िल्म के मेकर्स को लगा कि वो हमें आसानी से बुद्धू बना सकते हैं. वास्तव में बचपन में हमें उन्होंने बना भी दिया. इस फिल्म ने वास्तव में हमें विश्वास दिलाया था कि ' रायचंद ' को चांदनी चौक के पास अपनी विशाल हवेली के लिए काफी बड़ी जमीन मिल सकती ह। . क्या आपको दिल्ली के रियल एस्टेट की कीमतों का अंदाज़ा है? फ़िल्म में जिस हवेली में रायचंद रहते थे, उसे वास्तव में ' वैडेसडन मैनोर ' कहा जाता है और ये लंदन में स्थित है। फिल्म का जो हिस्सा चांदनी चौक माना जाता था, वह वास्तव में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में बनाया गया एक सेट था।

5. वीर जारा - :

मूवी लोकेशन - पाकिस्तान

शूटिंग लोकेशन - पटौदी पैलेस

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी इतनी शानदार थी कि हमें लगभग यकीन हो गया कि इसे पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों में शूट किया गया है। हालांकि, ऐसा नहीं था। बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि पाकिस्तान में ज़ारा की जो आलीशान हवेली दिखाई गई थी, वह वास्तव में पटौदी पैलेस थी। कोर्ट वाले सीन अमृतसर के खालसा कॉलेज में फिल्माए गए थे।

6. फना - :

मूवी लोकेशन - कश्मीर

शूटिंग लोकेशन - पोलैंड

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

फिल्म फना ने बॉक्स ऑफिस पर आग ही लगा कर रख दी थी। फिल्म में आमिर खान और काजोल की जोड़ी को पहली बार देखा गया था। बता दें कि इंटरवल के बाद फिल्म को कश्मीर में फिल्माया जाना था लेकिन पोलैंड में कश्मीर जैसी लोकेशन बनाकर दर्शकों को कश्मीर के नकली दर्शन करवाए गए।

7. बजरंगी भाईजान - :

मूवी लोकेशन - सुल्तानपुर, पाकिस्तान

शूटिंग लोकेशन - सोनमर्ग, कश्मीर

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

फिल्म में छोटी मुन्नी पाकिस्तान के सुल्तानपुर से आई थी, लेकिन डायरेक्टर के लिए पाकिस्तान में शूटिंग करना संभव नहीं था। इसलिए फिल्म को कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों जैसे ज़ोजी ला और सोनमर्ग पर शूट किया गया था।

8. मोहब्बतें -

मूवी लोकेशन - गुरुकुल

शूटिंग लोकेशन - इंग्लैंड

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्मों में शुमार 'मोहब्बतें' में एक शानदार गुरुकुल दिखाया गया है। असल में वो कोई गुरुकुल नहीं बल्कि इंग्लैंड में स्थित एक घर है। जिसका नाम लांग्लेट है।

9. चेन्नई एक्सप्रेस - :

मूवी लोकेशन - चेन्नई

शूटिंग लोकेशन - वाई, सतारा

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

चेन्नई अपने आप में एक खूबसूरत शहर है, लेकिन इस फिल्म के कुछ हिस्सों को वास्तव में महाराष्ट्र राज्य में शूट किया गया था। वास्तविक लोकेशन वाई था, जो पुणे के पास सतारा जिले में स्थित है। फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग के लिए यह स्थान काफी फेमस लोकेशन है क्योंकि यह बेहद शांत है।

10. हम दिल दे चुके सनम - :

मूवी लोकेशन - इटली

शूटिंग लोकेशन - बुडापेस्ट, हंगरी

Photo of बालीवुड की इन झूठे शूटिंग लोकेशन्स की सच्चाई के बारे में जानकर आपका भी दिल मेरी तरह टूट जायेगा by Pooja Tomar Kshatrani

संजय लीला भंसाली ने मूवी के पहले हिस्से को क्लासिकल दिखाया है। मूवी के पहले हिस्से में रोमांस को इतने शानदार ढंग से फिल्माया गया था कि इसने हम सभी के दिलों पर कब्जा कर लिया था। बाद में फिल्म के दूसरे हिस्से को इटली में दिखाया गया था और हम सभी को लगा भी था कि 1999 में आई इस फिल्म की शूटिंग इटली में हुई थी। पूरी फिल्म के दौरान समीर इटली के बारे में बात करता है लेकिन आपको बता दें कि वास्तव में इसकी शूटिंग हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुई है। असल में नंदिनी और वनराज, समीर को ढूंढने के लिए इटली नहीं, बुडापेस्ट जाते हैं। अगर आपको भरोसा नहीं है तो आप बैकग्राउंट में ये चैन ब्रिज देख सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads