नकली चीज़ों को असली में बदलने की कला में महारथ हासिल करनी हो, तो आपको इसकी कोचिंग क्लासेज़ बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहतर और कोई नहीं दे सकता। नकली लहज़े से लेकर नकली आंसू, नकली बाल और कभी-कभी तो नकली चेहरों तक, ज़्यादातर जो भी चीज़ें हम बॉलीवुड फिल्मों में देखते हैं, वो सच्चाई से मीलों दूर होती हैं। ऐसी कई मूवीज़ भी बनी हैं, जहां की लोकेशन नकली दिखाकर फ़िल्ममेकर्स ने ऑडियंस को ख़ूब उल्लू बनाया है।
1. ये जवानी है दीवानी - :
मूवी लोकेशन - मनाली
शूटिंग लोकेशन - गुलमर्ग
अगर आप ‘ये जवानी हैं दीवानी’ में खूबसूरत पहाड़ियां देखकर मनाली की टिकेट बुक करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि फिल्म में नैना और बन्नी मनाली जिन पहाडियों में ट्रैकिंग करते हैं वो असल में गुलमर्ग की हैं। फिल्म का मशहूर सीन ‘मैं उड़ना चाहता हूँ, गिरना चाहता हूँ’ मनाली नहीं बल्कि गुलमर्ग में फिल्माया गया हैं।तो अगर आपको रणबीर कपूर का आइकॉनिक सीन रिक्रिएट करना है, तो आपको गुलमर्ग जाना होगा।
2. मैरी काॅम - :
मूवी लोकेशन - मणिपुर
शूटिंग लोकेशन - हिमाचल प्रदेश
बालीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस बायोपिक में बाॅक्सर मैरी काॅम के होमटाउन मणिपुर को शोकेस करने वाले सीन्स वास्तव में हिमाचल प्रदेश में शूट किए गए थे। मैरी कॉम नॉर्थ ईस्ट इंडिया से हैं। फ़िल्म को लीड रोल प्ले करने के लिए किसी नॉर्थ ईस्ट एक्ट्रेस के बजाय प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करने के लिए काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था।
3. कुछ-कुछ होता है - :
मूवी लोकेशन - शिमला और सेंट जेवियर्स
शूटिंग लोकेशन - ऊटी और मॉरीशस यूनिवर्सिटी
करण जौहर के क्लासिक काम ने फैन्स को एक बार नहीं, बल्कि दो बार बेवकूफ़ बनाया। दरअसल फिल्म में दो लोकेशन नकली थे। फिल्म में राहुल, अंजलि और टीना के कॉलेज के दिनों की शूटिंग प्रसिद्ध सेंट जेवियर्स स्कूल में नहीं बल्कि मॉरीशस विश्वविद्यालय में हुई थी और फिल्म का दूसरा हिस्सा जहां राहुल समर कैंप में अंजलि को ढूंढने के लिए शिमला जाता हैं वो असल में से तमिलनाडु हिल स्टेशन, ऊटी में शूट किया गया था।
4. कभी खुशी कभी गम - :
मूवी लोकेशन - दिल्ली और चांदनी चौक
शूटिंग लोकेशन - रामोजी फिल्म सिटी और लंदन
इस फ़िल्म के मेकर्स को लगा कि वो हमें आसानी से बुद्धू बना सकते हैं. वास्तव में बचपन में हमें उन्होंने बना भी दिया. इस फिल्म ने वास्तव में हमें विश्वास दिलाया था कि ' रायचंद ' को चांदनी चौक के पास अपनी विशाल हवेली के लिए काफी बड़ी जमीन मिल सकती ह। . क्या आपको दिल्ली के रियल एस्टेट की कीमतों का अंदाज़ा है? फ़िल्म में जिस हवेली में रायचंद रहते थे, उसे वास्तव में ' वैडेसडन मैनोर ' कहा जाता है और ये लंदन में स्थित है। फिल्म का जो हिस्सा चांदनी चौक माना जाता था, वह वास्तव में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में बनाया गया एक सेट था।
5. वीर जारा - :
मूवी लोकेशन - पाकिस्तान
शूटिंग लोकेशन - पटौदी पैलेस
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी इतनी शानदार थी कि हमें लगभग यकीन हो गया कि इसे पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों में शूट किया गया है। हालांकि, ऐसा नहीं था। बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि पाकिस्तान में ज़ारा की जो आलीशान हवेली दिखाई गई थी, वह वास्तव में पटौदी पैलेस थी। कोर्ट वाले सीन अमृतसर के खालसा कॉलेज में फिल्माए गए थे।
6. फना - :
मूवी लोकेशन - कश्मीर
शूटिंग लोकेशन - पोलैंड
फिल्म फना ने बॉक्स ऑफिस पर आग ही लगा कर रख दी थी। फिल्म में आमिर खान और काजोल की जोड़ी को पहली बार देखा गया था। बता दें कि इंटरवल के बाद फिल्म को कश्मीर में फिल्माया जाना था लेकिन पोलैंड में कश्मीर जैसी लोकेशन बनाकर दर्शकों को कश्मीर के नकली दर्शन करवाए गए।
7. बजरंगी भाईजान - :
मूवी लोकेशन - सुल्तानपुर, पाकिस्तान
शूटिंग लोकेशन - सोनमर्ग, कश्मीर
फिल्म में छोटी मुन्नी पाकिस्तान के सुल्तानपुर से आई थी, लेकिन डायरेक्टर के लिए पाकिस्तान में शूटिंग करना संभव नहीं था। इसलिए फिल्म को कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों जैसे ज़ोजी ला और सोनमर्ग पर शूट किया गया था।
8. मोहब्बतें -
मूवी लोकेशन - गुरुकुल
शूटिंग लोकेशन - इंग्लैंड
बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्मों में शुमार 'मोहब्बतें' में एक शानदार गुरुकुल दिखाया गया है। असल में वो कोई गुरुकुल नहीं बल्कि इंग्लैंड में स्थित एक घर है। जिसका नाम लांग्लेट है।
9. चेन्नई एक्सप्रेस - :
मूवी लोकेशन - चेन्नई
शूटिंग लोकेशन - वाई, सतारा
चेन्नई अपने आप में एक खूबसूरत शहर है, लेकिन इस फिल्म के कुछ हिस्सों को वास्तव में महाराष्ट्र राज्य में शूट किया गया था। वास्तविक लोकेशन वाई था, जो पुणे के पास सतारा जिले में स्थित है। फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग के लिए यह स्थान काफी फेमस लोकेशन है क्योंकि यह बेहद शांत है।
10. हम दिल दे चुके सनम - :
मूवी लोकेशन - इटली
शूटिंग लोकेशन - बुडापेस्ट, हंगरी
संजय लीला भंसाली ने मूवी के पहले हिस्से को क्लासिकल दिखाया है। मूवी के पहले हिस्से में रोमांस को इतने शानदार ढंग से फिल्माया गया था कि इसने हम सभी के दिलों पर कब्जा कर लिया था। बाद में फिल्म के दूसरे हिस्से को इटली में दिखाया गया था और हम सभी को लगा भी था कि 1999 में आई इस फिल्म की शूटिंग इटली में हुई थी। पूरी फिल्म के दौरान समीर इटली के बारे में बात करता है लेकिन आपको बता दें कि वास्तव में इसकी शूटिंग हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुई है। असल में नंदिनी और वनराज, समीर को ढूंढने के लिए इटली नहीं, बुडापेस्ट जाते हैं। अगर आपको भरोसा नहीं है तो आप बैकग्राउंट में ये चैन ब्रिज देख सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।