बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड पहुँचें। यहाँ उन्होंने भगवान के सामने माथा टेककर पूजा-अर्चना की और साथ ही बाबा भोलेनाथ के जयकारे भी लगाए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबे दिखे अक्षय
तेज़ी से वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय माथे पर लाल और पीले रंग का तिलक-छापा लगाए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने काली टीशर्ट और पैंट पहनी हुई है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मंदिर की तस्वीर शेयर की है जिसको लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फोटो में केदारनाथ मंदिर की खूबसूरती साफ दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को अबतक 4 लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं।
बात दें अक्षय कुमार का म्यूजिक वीडियो 'क्या लोगे तुम' कुछ दिनों पहले लॉन्च हुआ है, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा जल्द ही ओह माय गॉड, बड़े मियां छोटे मियां और कैप्सूल गिल जैसी फिल्में हैं में दिखाई देंगे।
बात दें अक्षय कुमार का म्यूजिक वीडियो 'क्या लोगे तुम' कुछ दिनों पहले लॉन्च हुआ है, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा जल्द ही ओह माय गॉड, बड़े मियां छोटे मियां और कैप्सूल गिल जैसी फिल्में हैं में दिखाई देंगे।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।