सेविंग्स और छुट्टियाँ खर्च किए बिना साल भर में पूरी की 12 यात्राएँ! ऐसे किया ट्रिप को प्लान।

Tripoto
Photo of सेविंग्स और छुट्टियाँ खर्च किए बिना साल भर में पूरी की 12 यात्राएँ! ऐसे किया ट्रिप को प्लान। 1/2 by Manglam Bhaarat

जब कॉलेज में थे तो छुट्टी ही छुट्टी थी, पर जेब खाली थी। अब जब जॉब वाले हो गए तो पैसे हैं, लेकिन छुट्टी नहीं है। 9 से 6 वाली जॉब में बस यही तो एक रोना है। लेकिन इन तमाम दिक्कतों के बावजूद, जो एक साल में 12 जगह घूम आए, वो राजपूत।

मज़ाक नहीं कर रहा, एक साल में कृतार्थ वाशी और उनकी पार्टनर ने 12 नई जगहें देखीं, वो भी ना ज़्यादा छुट्टी लिए और ना अपनी सेविंग्स उड़ाए। आप भी चाहो तो अपने ट्रिप को इस तरह से प्लान कर सकते हो, और बिना ज़्यादा छुट्टी या पैसा उड़ाए घूमने के मज़े ले सकते हो, बस इस पावर कपल की पावर टिप्स फॉलो करो!

1. सही जगह और सही समय, सबसे पहले

कहाँ घूमने जाना है और किस समय जाना है, इसका चुनाव करना सबसे ज़रूरी है। ये नहीं कि जनवरी की ठंड में झरने के नीचे नहाने का प्लान बनाया और मार्च अप्रैल की चिलचिलाती धूप में कच्छ का रण देखने निकल गए।

इस कपल के हिसाब से आधा काम तो वहीं पूरा हो जाता है, जब आप ट्रिप का सही प्लान बना लेते हो। बाकी आधा काम जगह तलाशने में पूरा हो जाता है।

जगह तय करना इतना कठिन नहीं है, जितना उसे घूमने का समय तय करना है। इन्होंने एक बार लवासा घूमने का प्लान बनाया और टाइमिंग तब रखी, जब मॉनसून अपने उफ़ान पर था। लेकिन इस कारण आधे से ज़्यादा घूमने की जगहें बन्द थीं। और उन्होंने सारा समय होटल में खुराफातें करते हुए बिताया। इसलिए एक बात हमेशा ध्यान रखिए, सबसे पहले जगह तलाशो, और उसके बाद उसको घूमने का सही समय।

2. पैसा इम्पॉर्टेंट हैं बाबू

अगर आपके पापा का नाम मुकेश अंबानी है तो अगले पैराग्राफ़ पर चले जाइए। क्योंकि बाक़ी हम जैसों के लिए पैसा बहुत ज़रूरी है। जो भी लोग घूमने निकले हैं, जानते हैं कि जेब में कैश होना कितना ज़रूरी है। कभी ऑटो वाले को, कभी अपने किसी ख़ास के लिए स्पेशल गिफ़्ट, अकाउंट में पैसा होने से काम नहीं चलता।

तो आते हैं असली सवाल पर, कि अपनी सेविंग्स भी न जाएँ और घूम भी लें। अगर दो चीज़ों की प्लानिंग पहले से कर लेंगे तो आपका काम बहुत आसान हो जाएगा। पहला, रुकने की जगह अपने बजट में पहले से बुक करके रख लें। दूसरा, आने और जाने का टिकट पहले से बुक कर लें। इससे आपका आधे से ज़्यादा खर्चा बजट में हो जाएगा।

दो ढाई महीने पहले ही आप इनकी टिकट बुक कर लें। आने जाने की टिकट दो महीने पहले सस्ते दामों पर मिलती है। कई बार फ़्लाइट की टिकट से सस्ती एसी 3 टियर की टिकट होती है। सौ की सीधी एक बात, अपना ट्रिप सस्ते में प्लान करने के लिए आने जाने और ठहरने का बजट पहले और सस्ते में कर लें। फ़ायदे में रहेंगे। लेकिन इसका मतलब बिल्कुल नहीं कि ग़रीबी दिखानी है। थोड़ा अच्छा पैसा खर्च करके बहुत शानदार अनुभव मिलता है, जो बहुत ज़रूरी है।

3. चालाक बनो, क्योंकि बस यही एक रास्ता है

कहाँ रुकना है, ये पता करना बहुत ज़रूरी है। हमारा एक नियम है। उस होटल की बुकिंग करो, जहाँ से आपकी यात्रा सबसे बेहतर हो। अगर आपको बहुत सारी जगहें घूमने जाना है, तो सामान्य बजट की जगहें या कोई होमस्टे चुनिए। मुन्नार में हमने एक होमस्टे चुना, क्योंकि हमारा पूरा दिन नीलकुरिंजी देखने में जाने वाला था।

अगर आपको बहुत सारी जगहें घूमने नहीं जाना हो, तो आप कोई शाही होटल बुक करिए। ठीक वैसे ही, जैसा हमने उदयपुर के ताज होटल की शाही ख़ातिरदारी का लुत्फ़ उठाया।

आसान भाषा में, अपनी सुविधा के अनुसार होटल की बुकिंग करिए।

4. ऑफ़िस की छुट्टियाँ और आपका ट्रिप

अगर प्लानिंग तगड़ी हो, तो आपको ट्रिप भी बिना ज़्यादा छुट्टी लिए हो जाएगी।

और हमारी किस्मत भी बहुत अच्छी थी। 2018 की बहुत सारी छुट्टियाँ थीं, जो लंबे वीकेंड बनीं।

कहाँ गए, कब घूमे, कहाँ रुके, पूरी लिस्ट

1. भंडारदरा, महाराष्ट्र, जून 2018, दो दिन की वीकेंड ट्रिप

एक लोकल कंपनी ने हमारा ये ट्रिप प्लान किया। पहली बारिश के बाद की सौंधी ठंड, हवा में उड़ते सैकड़ों चमकीले जुगनू और काली काली रात। ये ट्रिप हम कभी भी भूल नहीं सकते।

2. लवासा झील, महाराष्ट्र, जुलाई 2018, 2 दिन की वीकेंड ट्रिप

इस बार हमने एक सर्विस अपार्टमेंट में रुकने का मन बनाया जो अभी बन ही रहा था।

Photo of लवासा, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat
Photo of लवासा, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat

ख़ासियत थी कि यह लवासा झील के बिल्कुल सामने था। हमें पता था कि लवासा में और कुछ ज़्यादा देखने लायक नहीं है। इसलिए हमने कुछ ज़्यादा पैसे देकर पूरा समय लवासा झील के नज़ारे देखे।

3. बेकर झरने पर रैपलिंग, अगस्त 2018, एक दिन का ट्रिप

मॉनसून अपने उफ़ान पर था और हम थे बेकर झरने पर। एक दिन का ट्रेक था यह हमारे लिए।

4, 5. महाबलेश्वर और लोनावला, अगस्त 2018, 4 दिन की ट्रिप, (स्वतंत्रता दिवस+ लंबा वीकेंड+ एक दिन की छुट्टी)

हमने कुछ महीनों पहले ही महाबलेश्वर पर एक कमरा बुक कर लिया था।

Photo of महाबलेश्वर, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat

चूँकि लोनावला में भीड़ भीड़क्का बहुत रहता है, इसलिए हमने भुशी बाँध देखने के लिए पास ही ख़ूबसूरत स्काई विला रुकने के लिए चुना।

Photo of भुशी डॅम, Pune, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat
Photo of भुशी डॅम, Pune, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat
Photo of भुशी डॅम, Pune, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat

जैसा पहले बताया हमने, बहुत घूमना है तो सस्ता होटल देखो, कम घूमना है तो महँगा।

6. पेब-विकटगढ़ क़िले की ट्रेकिंग, सितंबर 2018, एक दिन का ट्रिप

एक बहुत ख़ूबसूरत ट्रेक,जिसकी नज़र सब पर नहीं गई है। हमने यहाँ एक दिन की ट्रिप का प्लान बनाया।

दूर दूर तक गहरी हरियाली, पहाड़ों पर से बहती ठंडी हवाएँ और दिलक़श नज़ारे, और कितनी तारीफ़ करूँ इस ट्रेक के।

7. नीलकुरिंजी, मुन्नार, सितम्बर 2018, 3 दिन की ट्रिप (गणेश चतुर्थी + 1 दिन की छुट्टी)

अगर आप 12 साल में होने वाले उत्सव में एक बार जाते हैं, तो आप कहीं न कहीं बँध जाते हैं। हम सीधा प्लेन से कोयम्बटूर पहुँचे और आगे 3 दिन के लिए टैक्सी बुक की।

Photo of मुन्नार, Kerala, India by Manglam Bhaarat

रुकने के लिए हमने मुन्नार पर एक रूम बुक किया जो हमारी हर लोकेशन से नज़दीक था।

टिप- नीलकुरिंजी की ख़ूबसूरती को देखना और स्वर्ग देखना एक ही बात है।

8. कास पथर, फूलों की घाटी, सतारा, अक्टूबर 2018, दो दिन की ट्रिप

सतारा जाने से पहले हम अपने दोस्त के पास पुणे में रुके। मतलब रहने का बिल शून्य, पैसा लगा तो बस इस आने जाने और प्रवेश शुल्क का।

9. उदयपुर, अक्टूबर 2018, 4 दिन की ट्रिप (दशहरा+ दो दिन की छुट्टी)

जब हमने ये ट्रिप प्लान किया था, तो पहले ही हमने प्लान बना लिया था उदयपुर के प्रसिद्ध ताज लेक पैलेस में ठहरने का।

पानी से घिरे इस पैलेस में हमने अपना शानदार समय गुज़ारा। इस शाही पैलेस में हमारा शानदार आवभगत, वो दिन हम कभी नहीं भूल सकते।

Photo of सेविंग्स और छुट्टियाँ खर्च किए बिना साल भर में पूरी की 12 यात्राएँ! ऐसे किया ट्रिप को प्लान। by Manglam Bhaarat
Photo of सेविंग्स और छुट्टियाँ खर्च किए बिना साल भर में पूरी की 12 यात्राएँ! ऐसे किया ट्रिप को प्लान। by Manglam Bhaarat

10. कच्छ का रण, गुजरात, नवंबर 2018, 3 दिन की ट्रिप (वीकेंड+ एक दिन की छुट्टी)

कच्छ में नवंबर में रण उत्सव मनाया जाता है। इस समय में यहाँ पर रहने के लिए ढेर सारे टेंट लगाए जाते हैं। लेकिन इस रण उत्सव का जो आनंद है, वो आप कभी नहीं भूल सकते।

Photo of कच्छ, Gujarat, India by Manglam Bhaarat

बेहतरीन सांस्कृतिक उत्सव, लज़ीज़ खाना, दूर तक फैला हुआ सफेद कच्छ का रेगिस्तान, आपका रण उत्सव का पैकेज बहुत शानदार कर देता है।

11. गणेशगुले, रत्नागिरी, जनवरी 2019, 3 दिन की ट्रिप (वीकेंड+ एक दिन की छुट्टी)

Photo of रत्‍नागिरी, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat

मुझे इसके बारे में एक दोस्त ने बताया था। कम पैसों में प्राइवेट बीच रिसॉर्ट का मज़ा आख़िर किसे छोड़ना था, तो हम भी यहाँ आ ही गए।

शहर से भीड़ से दूर एक बेहद शान्त किनारा हमारे वीकेंड के लिए बेहद शानदार था।

12. वेलास का कछुआ उत्सव, रत्नागिरी, मार्च 2019, दो दिन की ट्रिप

यहाँ हमने गाँव की ज़िन्दगी जी। छोटे छोटे कछुओं का उत्सव, उनमें से कुछ तो अभी अभी अण्डे से बाहर आए थे।

Photo of रत्‍नागिरी, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat

इस ट्रिप में ख़ास था कोंकणी भोजन। जैकफ्रूट की सब्ज़ी, सादा, सरल और देसी खाना। दिन बन गया हमारा। ये ट्रिप आपने मिस किया तो बहुत कुछ मिस कर दिया।

कुछ ख़ास बातें

एक साल में हमने 12 ट्रिप पूरे किए। उसमें ज़रूरत पड़ी तो केवल 6 छुट्टियों की। हर बार हमने बजट में घूमने की सोची भी नहीं, कुछ बार तो हमने सिर्फ़ एक्सपीरिएंस पर ध्यान दिया।

और एक बात, सफ़र का मतलब जिप्सी बनकर इधर से उधर घूमना नहीं होता। हो सकता है ये बात कुछ लोगों को पसन्द न आए, लेकिन अभी तक की ज़िन्दगी में हमने तो यही सीखा है। इस सफ़र से होते हुए हम एक नए अनुभव से गुज़रते हैं, जो हमें बहुत बेहतर इंसान बनाता है। उन गलियों से, मोहल्लों से, हर जगह के लोगों से मिलते हुए हम बहुत कम समय में बहुत ज़्यादा समझदार हो जाते हैं।

इस नए साल पर हमने और भी ज़्यादा ट्रिप करने का प्लान किया है। आप भी कुछ बढ़िया ट्रिप प्लान करें, तो हमें कमेंट्स में बताएँ। तब तक के लिए पढ़ते रहिए, घूमते रहिए।

अगर आप भी ऐसी ही किसी यात्रा का ज़िक्र करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह एक अनुवादित लेख है। अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads

Related to this article
Weekend Getaways from Ratnagiri,Places to Visit in Ratnagiri,Places to Stay in Ratnagiri,Things to Do in Ratnagiri,Ratnagiri Travel Guide,Places to Visit in Maharashtra,Places to Stay in Maharashtra,Things to Do in Maharashtra,Maharashtra Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Kutch,Places to Visit in Kutch,Places to Stay in Kutch,Things to Do in Kutch,Kutch Travel Guide,Places to Visit in Gujarat,Places to Stay in Gujarat,Things to Do in Gujarat,Gujarat Travel Guide,Weekend Getaways from Udaipur,Places to Visit in Udaipur,Places to Stay in Udaipur,Things to Do in Udaipur,Udaipur Travel Guide,Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Weekend Getaways from Satara,Places to Visit in Satara,Places to Stay in Satara,Things to Do in Satara,Satara Travel Guide,Weekend Getaways from Munnar,Places to Visit in Munnar,Places to Stay in Munnar,Things to Do in Munnar,Munnar Travel Guide,Weekend Getaways from Idukki,Places to Visit in Idukki,Places to Stay in Idukki,Things to Do in Idukki,Idukki Travel Guide,Places to Visit in Kerala,Places to Stay in Kerala,Things to Do in Kerala,Kerala Travel Guide,Weekend Getaways from Raigad,Places to Visit in Raigad,Places to Stay in Raigad,Things to Do in Raigad,Raigad Travel Guide,Weekend Getaways from Mahabaleshwar,Places to Visit in Mahabaleshwar,Places to Stay in Mahabaleshwar,Things to Do in Mahabaleshwar,Mahabaleshwar Travel Guide,Weekend Getaways from Karjat,Places to Visit in Karjat,Places to Stay in Karjat,Things to Do in Karjat,Karjat Travel Guide,Weekend Getaways from Lavasa,Places to Visit in Lavasa,Places to Stay in Lavasa,Things to Do in Lavasa,Lavasa Travel Guide,Weekend Getaways from Pune,Places to Visit in Pune,Places to Stay in Pune,Things to Do in Pune,Pune Travel Guide,Weekend Getaways from Bhandardara,Places to Visit in Bhandardara,Places to Stay in Bhandardara,Things to Do in Bhandardara,Bhandardara Travel Guide,Weekend Getaways from Ahmednagar,Places to Visit in Ahmednagar,Places to Stay in Ahmednagar,Things to Do in Ahmednagar,Ahmednagar Travel Guide,