हमें पता है कि हर रोज़ ऑनलाइन मीटिंग में बॉस को “एम आइ ऑडिबल टू यू” करते-करते अन्दर की आवाज़ आनी बन्द हो चुकी है। ये भी सबको मालूम है कि आप घर पर बैठे-बैठे बोर हो चुके हैं। लेकिन कोशिश मत हारिए, सच मानिये, ये दिन बहुत जल्दी ही ख़त्म होने वाले हैं। जैसे जैसे समय बीत रहा है, लोगों में बाहर निकलने का डर कम होता जा रहा है। अब लोग बाहर निकलने में उतना नहीं डर रहे, जितना अप्रैल मई के महीनों में। इसके साथ ही प्रदेश सरकारों ने घूमने के लिए भी ट्रैवल पास जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही ढेर सारी जगहें हैं, जहाँ पर आप अपनी सुरक्षा का ख़्याल करते हुए बिना ट्रैवल पास के भी घूमने निकल सकते हैं।
आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में, जहाँ पर आप बिना ट्रैवल पास के घूम सकते हैं।
1. कर्नाटक
कुछ दिनों पहले ही केन्द्र सरकार ने राज्यों से प्रदेश में घूमने के लिए ब्लॉक नहीं करने के निर्देश दिए थे, जिन्हें कर्नाटक सरकार ने सबसे पहले अमल में लाया है। अभी कर्नाटक में कहीं भी जाने को लेकर आपको ज़्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। आने वाली 29 अगस्त की मीटिंग में शायद इसे भी हटा दिया जाए।
दूसरे प्रदेशों में घूमने जाने के लिए आप इस फॉर्म को भरें।
2. तमिलनाडु
जिस तरह कर्नाटक ने अपने यहाँ घूमने के लिए नियमों में नरमी बरती है, ठीक उसी तरह तमिलनाडु में भी नरमी है। आप तमिलनाडु में एक शहर से दूसरे शहर पर आ जा सकते हैं। तमिलनाडु से दूसरे प्रदेश में आने जाने के लिए आपको पास की ज़रूरत होगी जिसका लिंक आप यहाँ क्लिक कर पा सकते हैं। इसमें आपको यात्रा से जुड़ी अपनी जानकारी देनी होगी।
यात्रा करते समय आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखना होगा, जैसे कि सेडान में अधिकतम तीन लोग और इनोवा में अधिकतम पाँच लोग यात्रा कर सकते हैं।
3. केरल
कर्नाटक और तमिलनाडु की तरह केरल में भी घूमने के नियम आसान कर दिए गए हैं। आप केरल में दिन के समय एक से दूसरे शहर की यात्रा आसानी से कर सकते हैं लेकिन रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू लगा हुआ है।
आप यदि केरल से किसी दूसरे प्रदेश में यात्रा कर रहे हैं, तो आपको एग्ज़िट पास की ज़रूरत नहीं होगी, लेकिन तमिलनाडु या कर्नाटक में आने के लिए पास ज़रूर बनवाना होगा। लेकिन तेलंगाना जाने के लिए आपको ई-पास की आवश्यकता नहीं है।
हाँ, यदि आप किसी दूसरे प्रदेश से केरल आ रहे हैं, तो आपको इसके लिए फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
4. आंध्र प्रदेश
लोकल ट्रैवल- किसी पास की ज़रूरत नहीं है
कर्फ़्यू का समय- शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें (आंध्र प्रदेश से बाहर का कॉलम भरें)
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें (बाहर से आंध्र प्रदेश का कॉलम भरें)
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 5 और इनोवा में अधिकतम 7
5. महाराष्ट्र
लोकल ट्रैवल- पुणे में घूमने के लिए आपको पास की ज़रूरत होगी
कर्फ़्यू का समय- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 5 और इनोवा में अधिकतम 7
6. गोआ
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
कर्फ़्यू का समय- कोई समय नहीं
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 5 और इनोवा में अधिकतम 7
7. पॉन्डिचेरी
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
कर्फ़्यू का समय- कर्फ़्यू नहीं है
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 4 और एसयूवी में अधिकतम 5
8. राजस्थान
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
कर्फ़्यू का समय- शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 4 और एसयूवी में अधिकतम 5
9. हिमाचल प्रदेश
लोकल ट्रैवल- क्लिक करें
कर्फ़्यू का समय- कर्फ़्यू नहीं है
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 4 और एसयूवी में अधिकतम 5
10. गुजरात
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
कर्फ़्यू का समय- कर्फ़्यू नहीं है
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- पास ज़रूरी नहीं
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- पास ज़रूरी नहीं
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 4 और एसयूवी में अधिकतम 5
11. झारखण्ड
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
कर्फ़्यू का समय- कर्फ़्यू नहीं है
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 3 और एसयूवी/इनोवा में अधिकतम 5
12. मध्य प्रदेश
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
कर्फ़्यू का समय- रविवार को पूरा लॉकडाउन
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 4 और एसयूवी/इनोवा में अधिकतम 5
13. उत्तराखंड
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए पास ज़रूरी है
कर्फ़्यू का समय- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 4 और एसयूवी में अधिकतम 5
14. पश्चिम बंगाल
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
कर्फ़्यू का समय- गुरुवार और शनिवार को
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- पास ज़रूरी नहीं
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- पास ज़रूरी नहीं
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 4 और एसयूवी में अधिकतम 5
15. छत्तीसगढ़
लोकल ट्रैवल- पास ज़रूरी नहीं
कर्फ़्यू का समय- गुरुवार और शनिवार को
दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए- क्लिक करें
दूसरे प्रदेशों से आने के लिए- क्लिक करें
अपनी गाड़ी में यात्रा करने पर- सेडान में अधिकतम 4 और एसयूवी में अधिकतम 5
16. जम्मू एवं कश्मीर
पास केवल बॉर्डर पर उपलब्ध है।
आपको इन जगहों पर घूमने की छूट तो है, लेकिन कुछ ज़रूरी सावधानियाँ बरतना बिल्कुल न भूलें।
• किसी भी जगह पर जाने से पहले उस जगह की अच्छे से जानकारी ले लें।
• कहीं कम तो कहीं ज़्यादा, लेकिन पूरे देश में इस समय नाइट कर्फ़्यू लगा हुआ है। इसलिए अपना ट्रिप इसको ध्यान में रखकर प्लान करें।
• अपने ट्रिप के दौरान अपनी सुरक्षा का ख़्याल स्वयं रखें। मास्क, सैनिटाइज़र और ज़रूरी चीज़ें सिर्फ़ पुलिस को दिखाकर बचने के लिए ही नहीं, बल्कि कोरोना वायरस से दूर रहने के लिए भी साथ रखें।