प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री!

Tripoto
Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 1/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

विकिपीडिया के अनुसार " घूमने फिरने का अधिकार मानव के मूलभूत अधिकारों में से एक अवधारणा है जिसके अंतर्गत एक देश के निवासी को उस देश की सीमा का अंदर कहीं भी घूमने फिरने का हक़ है | " लेकिन हमारे देश में कई बार ऐसा भी हुआ है कि कुछ लोगों ने इस विचार की धज्जियाँ उड़ाते हुए अपने आप को नैतिकता और क़ानूनी आचार संहिता से ऊपर समझ लिया है |

मैं आप के लिए भारत में मौजूद 10 ऐसी जगहों की सूची लाया हूँ जो भारतीयों को प्रवेश ना देने के लिए बदनाम है | और तो और दिलचस्प व अपमानजनक बात तो यह है कि इनमें से कई स्थान आज भी भारतीयों के लिए प्रवेश वर्जित रखते हैं |

तो चलिए देखते हैं :

ऊनो-इन

1. ऊनो-इन होटल, बैंगलोर

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 2/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय जाता है वायरली को

आखरी बार आई खबर के अनुसार ये जगह बंद करवा दी गयी थी , इस होटल की स्थापना केवल भारत में आने वाले जापानी सैलानियों के मनोरंजन के लिए की गयी थी | एक प्रमुख दैनिक अख़बार में छपी रिपोर्ट के अनुसार ग्रेट बैंगलोर सिटी कॉरपोरेशन (जीबीसीसी) ने भारतीयों की ओर से लगातार आने वाली शिकायतों को गहराई से समझा और आख़िरकार इस नस्लवादी होटल को बंद करवा दिया है।

कसोल

2. फ्री कसोल कैफे, कसोल

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 3/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

एक सामान्य सा कैफ़े पिछले साल तब खबरों मे आया जब वहाँ के प्रबंधक ने भारतीयों को कैफ़े के अंदर प्रवेश करने से मनाही दे दी | इस कहानी के कई पहलू हैं | एक राष्ट्रीय अख़बार द्वारा समझी गई कहानी के अनुसार एक दिन कैफ़े के प्रबंधक शंकर का "मूड खराब" था, और इस वजह से उसने एक भारतीय लड़की को भोजन का मेन्यू दिखाने से इनकार कर दिया। हालाँकि कई लोगों ने यह शिकायत करी है कि कैफे में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद आम बात है। कसोल में स्थित होने के कारण यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत के कुछ ऐसे लोकप्रिय स्थान भी हैं जहाँ भारतीयों का प्रवेश वर्जित है |

कुंदनकुलम

3. रूसी कॉलोनी, कुंदनकुलम

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 4/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
केवल प्रतिनिधित्व के उद्देश्य से ली गयी तस्वीर

कई लोगों ने दावा किया है कि कुंदनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के आवासीय परिसर में एक "रूसी कॉलोनी" है जहाँ भारतीयों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। इस कॉलोनी में पावर प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाले कई रूसी नागरिकों के घर है | कॉलोनी में घरों, होटलों, क्लब हाउस के साथ अन्य ज़रूरी सुविधाओं और खेल कूद के साधनों से परिपूर्ण है।

रेड लॉलीपॉप हॉस्टल

4. रेड लॉलीपॉप हॉस्टल, चेन्नई

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 5/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय जाता है रेड लॉलिपॉप्स को

मंडावली में स्थित यह ख़ास होस्टल केवल विदेशियों या बाहर रहने वाले भारतीयों के लिए ही आरक्षित है | कोई भारत में रहने वाला भारतीय यहाँ नही रुक सकता | अगर आप इस होस्टल की वेबसाइट को देखें तो वहाँ आप को बड़े बड़े शब्दों में लिखा मिलेगा कि "यह भारत में पहली बार आने वाले अतिथियों के लिए ही एक ख़ास तरह का होस्टल है जहाँ प्रवेश पासपोर्ट देख कर दिया जाता है | "

आरम्बोल

5. "केवल विदेशियों के लिए" समुद्र तट और रिहायशी झोपडियाँ, गोवा

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 6/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय जाता है गोवा प्रिज़म को

गोवा के कुछ समुद्रतटों और रिहायशी झोपड़ियों में भारतीयों का प्रवेश वर्जित होने की सूचना मिलती रहती है | आरम्बोल तट पर स्थित एक बेहद लोकप्रिय रिहायशी झोपड़ी भारतीयों को कमरे तक उपलब्ध नहीं करवाती है क्योंकि यहाँ के प्रबंधकों का कहना है की भारतीयों की "नीयत खराब" होती है |

पुडुचेरी

6. "केवल विदेशियों के लिए आरक्षित" समुद्र तट, पुडुचेरी

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 7/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय जाता है पॉंडिचेरी इन्फो को

गोवा के कुछ क़िस्सों और सूचनाओं की तरह ही पुडुचेरी में भी समुद्र तट के किनारे कुछ ऐसे निजी रेस्तराँ और होटल हैं जहाँ भारतीयों का प्रवेश वर्जित है |

ब्रॉडलैंड्स

7. ब्रॉडलैंड्स होटल, चेन्नई

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 8/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय जाता है ट्रैवलपॉड को

यह होटल जो देखने में लगता है मानो हिप्पी दौर से निकल कर आया हो, हाल ही में सुर्ख़ियों में आया था जब भारतीयों ने यहाँ कमरा बुक करने की कोशिश की | सन 2010 में एक महत्वपूर्ण अख़बार द्वारा निकाली गयी रिपोर्ट के अनुसार अगर आप के पास विदेश का पासपोर्ट नहीं है तो इस होटल में कमरा बुक करना तो भूल ही जाइए |

नोरबुलिंगका संस्थान

8. नोरबुलिंगका कैफे, धर्मशाला

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 9/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
केवल प्रतिनिधित्व के उद्देश्य से ली गयी तस्वीर

इंटरनेट पर डाले गये कई दावों के अनुसार इस कैफ़े में हर उस शक्स को प्रवेश देने से मना कर दिया जाता है जो थोड़ा सा भी भारतीय प्रतीत होता है | अगर ये दावे सच निकले तो इससे बड़ा नस्लवाद का उदाहरण दूसरा कोई और नहीं हो सकता |

अरुणाचल प्रदेश

9. अरुणाचल प्रदेश का वा हिस्सा जो चीन के क़ब्ज़े में है, अरुणाचल प्रदेश

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 10/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले उत्तर पूर्वी इलाक़ों से कई खबरें और कहाँिया आती ही रहती हैं जिनके अनुसार भारतीय राष्ट्रीयता वाले किसी भी व्यक्ति को ऐसे कई क्षेत्रों में प्रवेश करने की सख़्त रूप से मनाही है जो चीन ने अपने क़ब्ज़े में कर रखे हैं |

डपसांग

10. सासेर ला, डपसांग

Photo of प्रवेश निषेध: इन जगहों पर भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री! 11/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
केवल प्रतिनिधित्व के उद्देश्य से ली गयी तस्वीर

रिपोर्ट के अनुसार ससोमा से आगे का इलाक़ा, उदाहरण के तौर पर कहे तो सासेर ला और डपसांग मैदान के पहाड़ी बेस परमिट सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं | यहाँ घूमने के लिए आप को भारतीय सेना और गृह मंत्रालय की अनुमति की आवश्यकता पड़ती है | माना जाता है कि अनुमति पाने का सबसे अच्छा तरीका है विदेशी राष्ट्रीयता प्राप्त कर लीजिए और लिया जाने वाला शुल्क चुका दीजिए | 4 भारतीयों वाले 8 लोगों के समूह का प्रवेश शुल्क है 8000 रुपये |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads