भारतीय टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, 15 जुलाई से खुल रहा है मालदीव

Tripoto
30th Jun 2021
Photo of भारतीय टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, 15 जुलाई से खुल रहा है मालदीव by Priya Yadav

कोरोना रूपी संकट ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है। जिससे हर कोई प्रभावित हुआ ही है। दुनियाभर के टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन्द पड़े है जिसके कारण होटल से लेकर ट्रेवलिंग का प्रत्येक क्षेत्र प्रभावित हुआ है।इसी बीच मालदीप की सरकार ने 15 जुलाई से अपनी देश की सीमाओं को दक्षिण एशियाई देशों के लिए खोलने का निर्णय लिया है।वहाँ की सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है ।साथ की सरकार 1 से 15 जुलाई के बीच समय-समय पर पूरी स्थिति की समीक्षा करती रहेगी।

ये उन भारतीय पर्यटकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है जो काफी समय से विदेश घूमने का प्लान बना रहे है।मालदीप स्थित एक पर्यटन मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि यहाँ आने वाले पर्यटकों को सिर्फ एक नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी।मालदीप दक्षिण एशिया से आने वाले सभी पर्यटको के लिए 15 जुलाई से टूरिस्ट वीजा जारी करना शुरू करेगी।

तैयारी कीजिए मालदीव की बजट ट्रिप की:

मालदीव घूमने के लिए नहीं चाहिए ज्यादा पैसा, ऐसे बनाएँ बजट यात्रा का प्लान!

तो देर किस बात की आप भी अपनी विदेश यात्रा की प्लानिंग शुरू कर दें।

Photo of मालदीव by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads