भारत के पश्चिम में स्थित गुजरात देश का एक बहुत ही अहम हिस्सा है।गुजरात अपनी संस्कृति, सभ्यता और बेहतरीन स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।यही नहीं यहां की प्रकृति सुन्दरता का भी कोई जवाब नहीं है।कही पहाड़,तो कही दूर दूर तक फैले रेत के मैदान अनायास ही सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है। यहां पर ऐसे बहुत से जगह है जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।गुजरात की एक ऐसी ही जगह है भरूच जो अपनी मनमोहक सौंदर्य के लिए 'द लैंड ऑफ लीजेंड्स' के नाम से जाना जाता है।इस खूबसूरत जगह को देखने के लिए न केवल देशी बल्कि विदेशी पर्यटक भी आते है और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति के दीवाने बन जाते है।तो आइए आज हम आपको इस खूबसूरत से जगह की सैर कराते है।
भरुच
भरूच गुजरात राज्य का एक प्रमुख शहर जो गुजरात की राजधानी गाँधी नगर से लगभग 212 किलोमीटर तथा देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 1083 किलोमीटर की दुरी पर बसा हुआ है।यह सिर्फ एक शहर ही नहीं बल्कि एक जिला भी है जोकि नर्मदा नदी के तट पर बसा हुआ है।लगभग 6524 बर्ग किलोमीटर में फैला भरुच जिला गुजरात का एक औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है।चंद्रगुप्त , विक्रमादित्य और गुप्त वंश के अन्य राजाओं ने यहाँ पांचवी सताब्दी तक शासन किया।जिसकी बहुत से अवशेष आपको आज भी यहां देखने को मिलेंगे।
भरुच में घूमने लायक
1.नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर
भरूच के सबसे ज्यादा लोकप्रिय मंदिरों में से एक नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर नर्मदा नदी के तट पर बसा हुआ भगवान शिव को समर्पित एक अद्भुत मंदिर है।मंदिर को खूबसूरत लाल पत्थरों से बनाया गया है नर्मदा के तट पर स्थित होने के कारण इसकी खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है।आस पास के लोगो के साथ ही साथ यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र है।
2.भृगु ऋषि आश्रम
भृगु ऋषि आश्रम भरूच के सबसे मुख्य आकर्षण है,इस शहर का नाम भी इन्ही के नाम पर रखा गया है।कहते है कि भृगु ऋषि ने अपना पहला भारतीय ज्योतिषीय कार्य, भृगु संहिता भी इसी स्थान पर लिखा था। महर्षि भृगु भविष्यसूचक ज्योतिष के प्रवर्तक हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पांच मिलियन कुंडली का दस्तावेजीकरण किया है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का भाग्य और भाग्य लिखा होता है।इसी कारण यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य कारण बन गया है।
3.गोल्डन ब्रिज
गोल्डन ब्रिज जिसे नर्मदा ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है नर्मदा नदी पर बना एक ऐसा पुल है जो गुजरात के दो शहरो भरूच और ओमकालेश्वर को जोड़ने का कार्य करता है।इस पुल का निर्माण सन 1877 में अंग्रेजो के द्वारा किया गया था।उन्होंने उस समय इस पुल का निर्माण व्यापार करने के लिए किया था।इस ब्रिज को मुंबई , वड़ोदरा और सेंट्रल इंडियन रेलवे द्वारा बनाया गया था । इस ब्रिज की डिज़ाइन तैयार करने का श्रेय Sir John Hakshaw को जाता है।
4.निनाइ जलप्रपात
भरूच के सबसे ज्यादा लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है निनाई जलप्रपात प्राकृतिक की इस अदभुत खूबसूरती को देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे।चारो तरफ़ से घिरे जंगल के बीच गिरते इस खूबसूरत झरने को देख कर आपको ऐसा प्रतीत होगा मानो आप जन्नत में हो।इस वाटरफॉल की असली खूबसूरती अगर आप देखना चाहते है तो आपको यहां मानसून के दौरान जाना चाहिए उस समय यहां चारो तरफ़ कुछ अलग ही नजारा रहता है।
5.स्वामी नारायण मंदिर
स्वामी नारायण मंदिर भरूच के शांत और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित एक बहुत ही लोकप्रिय स्थानों में से एक है।यह मंदिर भगवान नारायण को समर्पित है।अंदर की बनावट और वास्तुकला देख कर आपको इसकी प्राचीनता का अनुमान स्वयं ही हो जायेगा। यह मंदिर 18 एकड़ में फैला हुआ और हरियाली से भरा हुआ है।
6.कदिया डूंगर गुफाएं
कदिया डूंगर गुफाएं गुजरात के भरूच जिले के ज़गड़िया तालुका के ज़ाज़पोर गांव के पास स्थित हैं।ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित होने के कारण यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य कारण बना रहता है।कहा जाता हैं इस गुफा का संबंध लगभग पहली और दूसरी शताब्दी से भी अधिक पुराना है और इसका संबंध पांडवो से भी माना जाता है।इस चोटी पर कुल 7 गुफाएं है और यहां तक पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ेगी।
7.जामा मस्जिद
भरूच फोर्ट की पहाड़ी पर स्थित जामा मस्जिद का निर्माण 14वी शताब्दी के आस पास माना जाता है।इस मस्जिद की सबसे खास बात यह है कि इसका निर्माण एक जैन मंदिर के अवशेषों से किया गया है।इस मस्जिद की वास्तुकला बेहद की खूबसूरती के साथ तराशा गया है।जोकि भरूच के मुख्य आकर्षणों में से एक है।
8.नर्मदा माता मंदिर
नर्मदा नदी के तट पर माता नर्मदा को समर्पित यह मंदिर भरूच के शक्तिशाली मंदिरों में से एक माना जाता है। यहां पर लोगअपनी मनोकामना पूर्ति हेतु आते है।नर्मदा माता मंदिर प्राचीन मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है और भरूच के डांडिया बाजार में स्थित है। यह मंदिर अपनी सदियों पुरानी वास्तुकला और हिंदू पौराणिक कथाओं में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
कैसे पहुंचे
फ्लाइट से
अगर आप भरुच फ्लाइट से पहुंचना चाहते हो तो आप यहां का नजदीक एयरपोर्ट सूरत तक फ्लाइट से आ सकते हैं फिर आप इसके आगे 69 km का सफर बस या टैक्सी के करके भरुच पहुँच सकते हैं । फ्लाइट के साथ साथ यहां का बस और टैक्सी का कीमत सस्ती हैं इसलिए आप आसानी से भरुच पहुँच सकते हो ।
ट्रेन से
अगर आप भरुच ट्रेन से आना चाहते हो तो आपको बता दे कि भरुच रेलवे स्टेशन यहां का प्रमुख स्टेशन है जो आस पास के विभिन्न शहरों और कस्बो के रेलवे से अच्छे तरह से जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग द्वारा
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा भरुच पहुंचना चाहते हो तो आपको बतादे भरुच बस परिबाहन से अच्छे तरह से जुड़ा हुआ है ,जो की देश के प्रमुख शहर से जुड़ा हुआ है जैसे अहमदाबाद , मुंबई , सिरडी और पुणे आदि और अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो आप यहां आसानी से पहुँच सकते है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा