![Photo of भारत में ही मौजूद है दुनिया की सबसे खतरनाक रूह कंपकंपा देने बाली सड़क by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/TripDocument/1657995441_img_20220716_234626.jpg)
अगर आप एडवेंचर करने के शौकिन है तो यह आर्टिकल आप जैसे एडवेंचर प्रिय लोगों के लिए ही है। आज हम आपको रूह कंपा देने बाली दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो भारत में ही मौजूद हैं। यह सड़कें किलर से किश्तवाड़ के नाम से भी विख्यात हैं।
![Photo of भारत में ही मौजूद है दुनिया की सबसे खतरनाक रूह कंपकंपा देने बाली सड़क by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1657994261_1657994191215.jpg.webp)
अगर आप ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं तो एक बार इस सड़क की यात्रा जरूर करें। दरअसल ये सड़क बहुत संकरी और इसके साथ ही इस सड़क की लंबी लंबी गहरी खाईयां हैं जो किसी भी व्यक्ति की रूह कंपा सकती हैं। और पहाड़ भी काफी नीचे की ओर झुके हुए हैं जिससे किसी का भी इस सड़क से गुजरना काबिले तारीफ की ही बात होती है। यह सड़क 114 किमी लंबी है।
![Photo of भारत में ही मौजूद है दुनिया की सबसे खतरनाक रूह कंपकंपा देने बाली सड़क by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1657994351_1657994337316.jpg.webp)
![Photo of भारत में ही मौजूद है दुनिया की सबसे खतरनाक रूह कंपकंपा देने बाली सड़क by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1657994772_1657994718896.jpg.webp)
यह खौफनाक सड़क जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के पूर्वी छोर पर स्थित किलार से किश्तवाड़ रोड पर मौजूद है। इस सड़क को हम खतरनाक इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि इस सड़क के किनारों पर किसी भी प्रकार की रेलिंग नहीं लगी हुई है। इसी सड़क पर कहीं 1000 फीट की गहरी खाई है तो कहीं सड़क के ऊपर की तरफ चट्टान नुमा छतें बनी हुई है। जिससे यहाँ से गुजरने बाले वाहनों और राह चलने बालों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। या हम यूँ कह सकते हैं कि यहाँ से गुजरने बाला कोई भी इंसान अपने गंतव्य स्थान पर सही सलामत पहुँचने की दुआ जरूर करते हैं।
![Photo of भारत में ही मौजूद है दुनिया की सबसे खतरनाक रूह कंपकंपा देने बाली सड़क by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1657994389_1657994387026.jpg.webp)
बेशक यह सड़क ज्यादा खौफनाक जरूर है लेकिन सड़क के आस-पास से गुजरते हुए प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हरी भरी ऊंची ऊंची पहाड़ियां दिल को थोड़ा सकून तो जरूर देतीं है।
![Photo of भारत में ही मौजूद है दुनिया की सबसे खतरनाक रूह कंपकंपा देने बाली सड़क by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1657994432_1657994428917.jpg.webp)
![Photo of भारत में ही मौजूद है दुनिया की सबसे खतरनाक रूह कंपकंपा देने बाली सड़क by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1657994592_1657994587930.jpg.webp)
इस सड़क का एक छोर आपको हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पांगी घाटी तक भी ले जाएगा। अगर आप किल्लार से किश्तवाड़ रोड से जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस सड़क से गुजरते समय खाई की तरफ ना ही देखे तो बेहतर होगा। अगर आप मजबूत दिल और एडवेंचर के शौकिन है तो आपके लिए यहाँ कोई दिक्कत नहीं आने बाली है। ऐसी खड़ी ऊंचाई वाली ये सड़क देखने में ही बेहद खतरनाक है।
यहाँ की सड़कों पर अधिकतर भूस्खलन की समस्या देखने को मिलती रहती है। इसलिए यहां की सड़कों को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क होने का खिताब दिया गया है। इसलिए यहाँ का ट्रिप प्लान करने से पहले अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना उचित होगा।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
क्या आपने हिमाचल प्रदेश की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।