"वो राते,वो मौसम नदी का किनारा,वो चंचल हवा "ये लाइन तो हम सब ने सुना है, और हम सब की कभी न कभी ये दिली ख्वाहिश भी होती है कि बस कुछ पल सुकून के ऐसे ही मिल जाए और ऐसी ही कोई जगह जहां कोई न हो बस दूर दूर तक खुला आसमान,और नीचे जमी पे दूर दूर तक पानी ही पानी और उसकी कल कल करती धारा। अगर आप भी किसी ऐसी ही जगह की तलाश में है तो हम आपके लिए ले कर आए हैं भारत के कुछ ऐसे रिजॉर्ट की लिस्ट जो खुबसूरत लेक के किनारे स्थित है।जिसकी खूबसूरती के कायल तो आप होंगे ही साथ ही आपको यहां सुकून और शांति का भी एहसास होगा।तो आइए जानते हैं इन खुबसूरत रिजॉर्ट बारे में।
1.लीला पैलेस, उदयपुर
उदयपुर की खूबसूरती के बारे में तो हम सब जानते हैं।राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में स्थित लीला पैलेस पिछोला झील के किनारे पर बसा है पैलेस से आपको अरावली पर्वतमाला के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे।इस रिजॉर्ट में आपको सभी लक्जरी सुविधाए मिलेंगी।
टैरिफ : INR 47,000 से शुरू होता है।
2. ताज लेक पैलेस,उदयपुर
उदयपुर के पिछोला झील के बीचों बीच स्थित इस रिजॉर्ट की खूबसूरती देखते ही बनती हैं।यहां आ कर आपको एहसास होगा कि इस शहर को झीलों का शहर क्यों कहा जाता है।चारो ओर से घिरे झील के बीच ये सुंदर होटल किसी सपने सा लगता है।तो आप भी अगर सुकून की तलाश में है तो यह जगह आपके बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
टैरिफ : INR 45,000 से शुरू होता है।
3. कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट, केरल
वेम्बनाड झील के तट पर स्थित, कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट शांत सुंदर माहौल के साथ ही साथ आपको सभी प्रकार की लक्जरी सुविधाए भी उपलब्ध करवाता है। यहां से आपको केरल के प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति की खास झलक देखने को मिलेगी। यहां पर आपको हाउसबोट में रहने से लेकर विला में रहने तक की सभी सुविधाए मिलेंगी।
टैरिफ : INR 23,000 से शुरू होता है।
4. द लीला अष्टमुडी, ए रविज़ होटल, केरल
कोल्लम के शांत झील में बना ये रिजॉर्ट आपको प्रकृति के सुंदर नजारे और केरल के पारंपरिक संस्कृति का एक साथ अनुभव कराता है।इस झील में कई प्रकार के पक्षी आते रहते हैं जिन्हे देखना किसी मनोरंजन से कम नहीं है।आप यहां अपने आप को प्रकृति के गोद में महसूस करेंगे।
टैरिफ:INR 14,000 से शुरू होता है।
5. मेफेयर लैगून, ओडिशा
ओडिशा के सुंदर चिल्का झील पर स्थित, मेफेयर लैगून रिजॉर्ट आपको लैगून के सुंदर और शांत नजारे के साथ एक बहुत ही लक्जरी सुविधाए उपलब्ध करता है।यहां पर आप प्रकृति के सुंदर दृश्य तो देखेंगे ही साथ ही साथ यहां आपको इस झील में सुंदर सुंदर पंछियों को भी देखने का मौका मिलेगा।
टैरिफ : INR 8000 से शुरू होता है।
6. री किंजई - सेरेनिटी बाय द लेक, मेघालय
शिलांग के उमियम झील में बना ये रिजॉर्ट आपको मेघालय के जनजातियों और उनकी संस्कृति से अवगत कराएगा।प्रकृति के बीच बने इस रिजॉर्ट में आप शांति और सुकून का एहसास करेंगे।आपके सुकून भरे छुट्टी के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है।
टैरिफ : INR 15,000 से शुरू होता है।
7. ताज दल व्यू, कश्मीर द्वारा विवांता
कश्मीर की खूबसूरती के बारे में तो हम सब जानते हैं और श्रीनगर का डल झील में घूमने का सपना तो हर किसी का होता है।इसी खूबसूरत डल झील में बना रिजॉर्ट आपको कश्मीरी पारंपरिक शैली में आपको कमरे उपलब्ध करवाता है।यहां से कश्मीर के सुंदर नजारे देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा मानो आप स्वर्ग में है।
टैरिफ : INR 24,000 से शुरू होता है।
8. रेजीडेंसी लेक रिज़ॉर्ट एंड स्पा, महाराष्ट्र
पुणे में मुलशी झील के तट पर स्थित, रेजीडेंसी लेक रिज़ॉर्ट एंड स्पा आपकी अगली वेकेशन के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है।अगर आप पूरी तरह से रिलैक्स महसूस करना चाहते हैं तो इस रिसॉर्ट में प्रकृति नजरो के साथ साथ आपको स्पा की सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिसे आप पूरी तरह रिलैक्स तो रिचार्ज हो जायेंगे।
टैरिफ: INR 7000 से शुरू होता है।
Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!
और Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!