खूबसूरत हरी भरी घास ऊंचे ऊंचे देवदार के पेड़ सामने देखने पर बर्फ से ढके पहाड़ और हल्का ठंढ़ा मौसम ऐसा हिल स्टेशन किसी भी पर्यटक को अपना दीवाना बना सकता है। हिल स्टेशन आपको कभी भी थका हुआ महसूस नही होने दे सकता है। और यही एक कारण है कि लोग शांत प्रकृति का आनद लेने बार बार किसी भी हिल स्टेशन पर पहुच जाते है।।
भारत मे हिल स्टेशन यात्रियों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय और छुट्टियों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है ।
इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशनो के बारे में बताने जा रहे है जहा आपको गर्मियो की छुट्टियों में जरूर जाना चाहिये। यदि आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे है तो एक बार ये ब्लॉग जरूर पढ़े उसके बाद ही प्लान करे जिससे आपको अपने पसंद के हिल स्टेशन को चुनने में आसानी होगी ।।
कुर्ग:-
दूर दूर तक फैली पहाड़िया और पेड़ो के साथ कुर्ग गर्मियो के मौसम में हरे भरे कलीन में बदल जाता है। भारत के स्कॉट लैंड के नाम से प्रसिद्ध कुर्ग अपने पारम्परिक व्यंजनों मंदिरो और पुरातन खंडहरों से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है । अपने प्राकर्तिक उपहारों के अलावा कुर्ग बिईलकुप्पे में तिब्बत के सबसे महत्वपूर्ण मठ भी मौजूद है।
आप अपने मन और शरीर को फिर से जीवित करने के लिए मठ में 1 या 2 दिन बीत सकते है। कुर्ग बड़े बूढ़े बच्चो सभी के लिए घूमने की एक अच्छी जगह है ।।
माउंटआबू:-
क्यों कि यह राजस्थान राज्य का एक मात्र अकेला हिल स्टेशन है इसीलिए इसे राजस्थान राज्य की ग्रीष्म कालीन राजधानी भी कहा जाता है। माउंटआबू दिलवाड़ा जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। जहा आप अपने परिवार के अपने वीकेंड का आनंद लेने जा सकते है ।।
दार्जलिंग:-
दार्जलिंग को पूर्व की परियो का देश भी माना जाता है । इसकी प्राकृतिक सुंदरता पर्यटको को लुभाने और उन्हें हमेसा के लिए मंत्रमुग्ध करने के लिए बहुत है। दार्जलिंग में बहुत ही खूबसरत झरने है जो लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करते है। हर रंग के फूलों से लदी पहाड़िया और चाय के बागान है। इसके अलावा दार्जलिंग की चाय दुनिया मे सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चाय है ।।
श्रीनगर:-
पहाड़ो और हरे भरे हिल स्टेशन कि बात हो तो उसमें जम्मू कश्मीर का नाम जरूर आएगा। कश्मीर में धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला श्रीनगर झेलम नदी के तट पर खूबसूरती से स्थित है। इस स्वर्ग के रहस्यमय दृश्य यात्रियों को आप अपनी ओर तेज़ी से आकर्षित करते है । डल झील की खूबसूरती को देखने के लिए एक बार श्रीनगर जरूर जाए और वहा हाउस बोट का आनंद जरूर ले। श्रीनगर को भारत के सबसे रोमांटिक हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है ।।
मनाली:-
मनाली पहला ऐसा हिल स्टेशन है जो किसी के भी छुट्टियो में हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान बनाते समय सबसे पहले दिमाग मे आता है। सही भी है क्यों कि यह हिल स्टेशन प्रकृति सुंदरता का पूरा गुलदस्ता है। जो बर्फबारी और ढलान वाली पहाड़ियों से पूरा भरा हुआ है । 6796 फिट की ऊँचाई पर मनाली में एक स्नो रिजार्ट है जिसे हिमालयन एक्सट्रीम सेंटर कहा जहा है यह स्किंइग स्नोबोर्डिंग और आइस स्केटइंग के लिये जाना जाता है ।।
ज़ीरो:-
1500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित जीरो उत्तरपूर्व का सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले हिल स्टेशनो में से एक है। हरेभरे पेड़ लुढ़कती पहाड़िया और शांत झीले सभी तरह से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहाँ पर ज्यादातर अपतामी जनजाति के लोग निवास करते है । आप आकर्षक स्थानीय संस्कृति के बारे में जानने के लिए जीरो जा सकते है चीड़ और बांस के पेड़ सभी लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करते है। यूनेस्को ने इस स्थान को विश्व धरोहर स्थल के रूप में चिन्हित किया है। यह प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली का एक बहुत ही मनमोहक नज़ारा है।।