यदि आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं तो आपको अब और देर नहीं करनी चाहिए। आमतौर पर रोमांस का जिक्र आते ही हम सबसे पहले यूरोपीय देशों के बारे में सोचने लगते हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
ये है भारत की सबसे शानदार और रोमांटिक प्रॉपर्टीज की सूची जहाँ आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का भरपूर आनंद मिलेगा।
ईस्ट
री कुंजाई सेरिनिटी बाय द लेक, शिलांग
उमियाम झील के बेहद आकर्षक नजारे लिए, शिलांग के पास बना ये रिजॉर्ट हर कपल की बकेट लिस्ट में जरूर होना चाहिए। यदि आप धरती पर रहते हुए जन्नत की सैर करना चाहते हैं तो आपको इस रिजॉर्ट से अच्छी जगह नहीं मिलेगी। इस रिजॉर्ट में एक नहीं बल्कि तमाम ऐसी चीजें हैं जो आपके स्टे को और भी मजेदार बना देंगी। यहाँ के बड़े कॉटेज, आलीशान सजावट, खूबसूरत फूलों से भरा बगीचा और स्पा, इस रिजॉर्ट की भव्यता में चार चाँद लगा देते हैं। इस रिजॉर्ट में ठहरने के लिए शुरुआती कीमत 10,500 रुपए रखी गई है और यकीन मानिए यहाँ बिताया हुआ हर एक पल आपके लिए खास होगा।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
मेफेयर स्पा रिजॉर्ट एंड कसीनो, गंगतोक
पहाड़ों के बीच रहते हुए अपने पार्टनर के साथ यादगार छुट्टियाँ बिताने का प्लान आखिर किसको नहीं पसंद आएगा? अगर आपको भी वादियों की खूबसूरती और हरियाली पसंद है तो गंगतोक का मेफेयर आपके लिए परफेक्ट जगह है। इस रिजॉर्ट का बेहतरीन स्पा और अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेस्त्रां, आपको जरूर पसंद आएगा। इस पांच सितारा रिजॉर्ट की कीमत 26,000 रुपए से शुरू होती है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
नॉर्थ
बट क्लरमोंट हाउसबोट्स, श्रीनगर
अब अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें 60 और 70 के दशक में चलने वाली बॉलीवुड फिल्मों से प्यार है, तो श्रीनगर का ये अनुभव खास आपके लिए है। अगर आप भी शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की तरह डल झील पर शिकारा की सवारी करते हुए अपने पार्टनर के साथ रोमांस करना चाहते हैं, तब आपको इन हाउसबोट्स की तरफ चले आना चाहिए। डल झील के चमचमाते पानी और उससे दिखता चार चिनार आपकी शिकारा राइड को और भी मोहक बना देगा। कश्मीर का लाजवाब वाजवान खाना और हाउसबोट की लग्जरी देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा, गुलमर्ग
क्या आप चाहते हैं आपके पार्टनर को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह पर होने का एहसास हो? तो आपको सीधे कश्मीर का रुख कर लेना चाहिए। आखिर धरती पर जन्नत कहीं जाने वाली इस जगह के होते हुए कोई और कहीं क्यों जाएगा। गुलमर्ग की वादियों के बीच बना खैबर हिमालयन रिजॉर्ट आपके जन्नत जैसे एहसास को और भी शानदार बना देगा। हरे-भरे चीड़ के पेड़ों के बीच बने इस रिजॉर्ट से आपको पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला का सीधा नजारा दिखाई देता है जो आपको बहुत अच्छा लगेगा। खास बात ये भी है कि इस रिजॉर्ट को भारत के सबसे रोमांटिक रिजॉर्ट्स में से एक कहा जाता है जहाँ आपको एक से बढ़कर एक सुविधाएँ मिलती हैं। इस रिजॉर्ट में ठहरने के अलावा आप गुलमर्ग के बुग्यालों में टहलने जा सकते हैं, अपने पार्टनर के साथ स्की कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ भरपूर समय बिता सकते हैं। इस रिजॉर्ट में आपको एक रात रुकने के लिए 17,500 रुपए देने होते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
सूर्यविलास लग्जरी स्पा एंड रिजॉर्ट, सोलन
अगर आप किसी रोमांटिक रिजॉर्ट की तलाश कर रहे हैं लेकिन आप दिल्ली से बहुत दूर भी नहीं जाना चाहते हैं तो सोलन का सूर्यविलास लग्जरी स्पा एंड रिजॉर्ट आपकी सभी इच्छाओं को पूरा कर देगा। दिल्ली से केवल 5 घंटों की दूरी पर बना ये रिजॉर्ट हिमाचल की वादियों को एन्जॉय करने के लिए बढ़िया जगह है। 15 एकड़ जमीन पर बना ये रिजॉर्ट देश के सबसे रोमांटिक रिजॉर्ट्स में से है जहाँ कपल्स के लिए बहुत कुछ है। कपल्स रिजॉर्ट के इनफिनिटी पूल में रिलैक्स कर सकते हैं या साथ में योगा भी कर सकते हैं। इस रिजॉर्ट को अब निरामया वैलनेस रिजॉर्ट्स ग्रुप का हिस्सा भी बना लिया गया है। 36 लग्जरी कमरों और 18 शानदार कॉटेज वाले इस रिजॉर्ट की कीमत 10,800 रुपए प्रति रात से शुरू होती है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
ताज कॉर्बेट, रिजॉर्ट एंड स्पा, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
अगर आपको वाइल्डलाइफ पसंद है तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर बना ये रिजॉर्ट आपको खूब पसंद आएगा। कोसी नदी के किनारे 10 एकड़ जमीन पर बने इस रिजॉर्ट में 61 सुइट और कमरे हैं जहाँ मेहमान रुक सकते हैं। रिजॉर्ट की सभी लग्जरी के बीच एक स्पा भी है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ रिलैक्स कर सकते हैं। कुल मिलाकर यदि आपको नेचर और वाइल्डलाइफ से लगाव है तो इस रिजॉर्ट में आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस रिजॉर्ट के कमरों की कीमत 11,500 रुपए से शुरू होती है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
तिवोली गार्डन रिजॉर्ट, नई दिल्ली
अब अगर आप नई दिल्ली में रहते हुए किसी रोमांटिक रिजॉर्ट में अपने पार्टनर के साथ चिल करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। साउथ दिल्ली के छतरपुर हिल्स में बने इस रिजॉर्ट में बगीचे और स्विमिंग पूल जैसी सभी सुविधाएँ हैं जो आपके रोमांटिक हॉलिडे को बेहद मजेदार बना देंगी।
ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर
ये जवानी है दीवानी फिल्म ने कई लोगों को ट्रेवल करने पर मजबूर किया है। लेकिन इस फिल्म ने बहुत लोगों को एक रोमांटिक वेकेशन पर जाने का आइडिया भी दिया है। उदयपुर के इस रिजॉर्ट में आपको राजस्थानी लग्जरी और रोमांस का बढ़िया मिश्रण मिलेगा। अगर आप भी राजसी ठाठ-बाठ के बीच एक रोमांटिक हॉलिडे मनाना चाहते हैं तो आपको यहाँ आना चाहिए। ये कोई आम रिजॉर्ट नहीं है। इस रिजॉर्ट में आपको बड़े बड़े कोर्टयार्ड, महलों जैसा माहौल, 9 स्विमिंग पूल और 20 एकड़ में फैली वाइल्डलाइफ संक्चुरी जैसी सभी सुविधाएँ मिलती हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो ओबेरॉय उदय विलास में आपके पार्टनर को पैंपर करने का पूरा इंतजाम है। 26,000 रुपए की शुरुआती कीमत वाले इस शानदार होटल में आपको सबसे अच्छी मेहमाननवाजी और लग्जरी मिलना तय है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
ओबेरॉय वन्यविलास, रणथंबोर
अपने पार्टनर के साथ जंगल के बीच पंछियों की आवाज सुनते हुए लग्जरी एन्जॉय करने का प्लान आपको कैसा लगता है? रणथंबोर नेशनल पार्क में स्थित ये पाँच सितारा रिजॉर्ट किसी सपने से कम नहीं है। इस रिजॉर्ट में लग्जरी टेंट के साथ-साथ बाहर बैठने की जगह तक हर एक चीज बेहद शानदार है। क्योंकि आप भारत के सबसे नामचीन नेशनल पार्क के बीच होंगे तो आप सुबह के समय वाइल्डलाइफ को भी एन्जॉय कर सकते हैं। शाम के समय रिलैक्स करने के लिए रिजॉर्ट का पूल और स्पा में जा सकते हैं। इस रिजॉर्ट में एक रात ठहरने के लिए आपको 60,000 रुपए देने होते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट एंड स्पा, जयपुर
इस रिजॉर्ट की गिनती भारत के सबसे बढ़िया बुटीक रिजॉर्ट्स में की जाती है। अरावली पहाड़ों का शानदार नजारा लिए इस रिजॉर्ट में कुल 13 विला हैं जो खूबसूरती और लग्जरी का बढ़िया उदाहरण हैं। एक तरह से देखा जाए तो इस रिजॉर्ट में आकर आपकी रोमांटिक वेकेशन का मजा दोगुना हो जाएगा। इस रिजॉर्ट की सबसे अच्छी बात है कि यदि आप आपने साथ पेट को भी लाना चाहते हैं तो उसमें भी कोई परेशानी नहीं है। इस रिजॉर्ट की शुरुआती कीमत 7,600 रुपए रखी गई है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
रास देवीगढ़, उदयपुर
क्या आप अपने पार्टनर को 18वीं शताब्दी के किसी ऐतिहासिक महल में रहने का अनुभव देना चाहते हैं? अगर हां, तो उदयपुर का ये रिजॉर्ट आपकी इस इच्छा को पूरा कर देगा। असल में ये रिजॉर्ट उदयपुर के एक बहुत पुराने महल को वापस से ठीक करके बनाया गया है। राजसी ठाठ-बाठ से लेकर आधुनिक सुख सुविधाओं वाले इस रिजॉर्ट में आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस विला के सभी सुइट को महलों की तरह सजाया गया है जिसमें रहना आपके लिए किसी राजमहल से कम नहीं होगा। इस रिजॉर्ट के सुइट की शुरुआती कीमत 18,400 रुपए है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
वेस्ट
मचान, लोनावला
ये जगह खास मुंबई और पुणे वालों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। शहर से कुछ ही दूरी पर बनी ये शानदार प्रॉपर्टी किसी सुन्दर सपने जैसी है। लग्जरी विला और शानदार सजावट वाले इस रिजॉर्ट में हर कपल को जरूर आना चाहिए। इस रिजॉर्ट के सभी कमरों और विला में लकड़ी का काम किया गया है जो इसकी सुंदरता को और भी निखार देता है। इस रिजॉर्ट में आपके पास दो विकल्प हैं। यदि आप केबिन में रहना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 11,000 रुपए देने होंगे। लेकिन यदि आप ट्री हाउस में रोमांस करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 14,500 रुपए देने होते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
ग्रांड हयात, बैंबोलिम, गोवा
28 एकड़ के बड़े इलाके पर बना ये शानदार रिजॉर्ट किसी जन्नत से कम नहीं है। बैंबोलिम बे के सबसे शानदार नजारों से सजा ये रिजॉर्ट गोवा विश्वविद्यालय के बेहद पास है। इस रिजॉर्ट में आपको लग्जरी सुइट, हरे-भरे बागीचे और स्विमिंग पूल भी मिलता है जो आपकी रोमांटिक वेकेशन को बेहद यादगार बना देंगे। गोवा के इस रिजॉर्ट में एक रात ठहरने के लिए आपको 16,500 रुपए देने होते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
द लीला गोवा, केवलॉसिम
गोल्फ कोर्स, स्पा, आउटडोर पूल और खूबसूरत बगीचों वाला ये विला आपकी रोमांटिक वेकेशन को बेहद खूबसूरत बना देगा। ये रिजॉर्ट गोवा के सबसे आलीशान रिजॉर्ट्स में से है। इस रिजॉर्ट में आपके पास दो बड़े बेडरूम विला में रहने का भी ऑप्शन है। गोवा का द लीला अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वीकेंड एन्जॉय करने के लिए बढ़िया जगह है। द लीला में एक रात रहने के लिए आपको 16,650 रुपए देने होते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
द आईटीसी ग्रांड, लग्जरी रिजॉर्ट एंड स्पा, उटॉर्दा
आईटीसी ग्रुप का ये रिजॉर्ट आपकी सभी इच्छाओं को एक जगह पूरा करने के लिए बेहतरीन विकल्प है। अगर आपके लिए रोमांटिक हॉलिडे का मतलब बीच पर बैठकर वाइन पीना है या आप अपने पार्टनर के साथ शानदार पूल में स्विम करना चाहते हैं तो ये रिजॉर्ट आपके लिए बहुत अच्छी जगह है। आईटीसी ग्रांड में आपको लग्जरी सुइट के साथ साथ प्राइवेट बालकनी भी मिलती है। इस रिजॉर्ट में एक रात रुकने के लिए आपको 20,500 रुपए देने होते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
साउथ
विंडफ्लावर रिजॉर्ट एंड स्पा, कूर्ग
हरे-भरे लैंड स्केप से सजे इस रिजॉर्ट में आपकी सुबह सूरज की मोहक किरणों के साथ होगी। रिजॉर्ट में आप बरामदे में बैठकर सुबह-सुबह अपने पार्टनर के साथ कॉफी एन्जॉय कर सकते हैं। इसके बाद आप ओपन जकूजी और स्पा का मजा ले सकते हैं। इस रिजॉर्ट में कमरों की कीमत 8,800 रुपए से शुरू होती है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
द तामरा, कूर्ग
इलायची के बागानों के बीच स्थित ये प्रॉपर्टी भारत के सबसे पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। इस रिजॉर्ट में आप भागदौड़ वाली जिंदगी से दूर अपने पार्टनर के साथ आराम से रिलैक्स कर सकते हैं। इस रिजॉर्ट में कॉटेज की कीमत 14,000 रुपए से शुरू होती है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
द सेराई, चिकमगलूर
रोमांस के साथ यदि बढ़िया कॉफी मिल जाए तो मजा ही समझिए। चिकमगलूर के इस रिजॉर्ट में आपको एकदम ऐसा ही कुछ नजारा एन्जॉय करने के लिए मिलेगा। इस रिजॉर्ट में आप एक नहीं बल्कि कई सारी चीजें कर सकते हैं। आप आसपास के बागानों में टहल सकते हैं, प्राइवेट पूल में रिलैक्स कर सकते हैं और ऑर्गेनिक कॉफी का स्वाद भी चख सकते हैं। प्राइवेट पूल वाले विला की शुरुआती कीमत 19,000 रुपए रखी गई है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
मरारी बीच रिजॉर्ट, अल्लपुषा, केरल
मरारी बीच रिजॉर्ट वो जगह है जहाँ आप प्राइवेट टाइम बिताने के लिए आ सकते हैं। कभी-कभी बीच पर ना जाना भी अच्छा होता है। इस रिजॉर्ट में आकर आपको भी कुछ ऐसा ही महसूस होगा। मरारी बीच रिजॉर्ट में आप अपने पार्टनर के साथ फूलों से भरे रास्तों पर चल सकते हैं, पूल के किनारे चिल कर सकते हैं और केरल की मखमली धूप का मजा भी ले सकते हैं। इस रिजॉर्ट में पैकेज की शुरुआती कीमत 7,435 रुपए रखी गई है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
ललित रिजॉर्ट एंड स्पा, बेकल
फर्ज कीजिए एक ऐसे वेकेशन जिसमें आपको केरल की सबसे शानदार चीजों का पैकेज मिलता है। पार्टनर के साथ आयुर्वेदिक स्पा, योगा सेशन और केरल का लाजवाब खाना। ये सब चीजें सुनकर अगर आपका मन भी मचल रहा है तो बिना ज्यादा देर किए आपको बेकल के ललित रिजॉर्ट की तरफ चले आना चाहिए। 26 एकड़ में फैले इस रिजॉर्ट में आपको बड़े लॉन के साथ साथ बैकवॉटर्स के शानदार नजारे भी मिलते हैं जो आपकी रोमांटिक वेकेशन का मजा और भी बढ़ा देंगे। इस रिजॉर्ट में लगून व्यू कमरों की कीमत 10,000 रुपए से शुरू होती है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
कुमारकोम लेक रिजॉर्ट, वाईथामट्टोम
क्या आप अपने पार्टनर के साथ भारत की सबसे लंबी झील पर बैठकर सनसेट एन्जॉय करना चाहते हैं? कुमारकोम के केट्टुवलम (हाउसबोट) में ये एकदम मुमकिन है। ट्रेक, वॉटर स्कीइंग जैसी तमाम एक्टिविटी और झील के आकर्षक नजारों से सजा ये रिजॉर्ट आपकी रोमांटिक वेकेशन के लिए बिल्कुल सही है। इस रिजॉर्ट के लग्जरी पविलियन रूम में एक रात ठहरने के लिए आपको 17,500 रुपए देने होते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
एलिफेंट कोर्ट, थेक्कडी
शांत माहौल, हवा में तैरती मसालों की खुशबू और पंछियों की आवाज और ढेर सारी हरियाली। यदि आप ये सभी चीजें असल में महसूस करना चाहते हैं तो आपको थेक्कडी के एलिफेंट कोर्ट में आना चाहिए। पेरियार नेशनल पार्क के पास स्थित इस रिजॉर्ट में आपको पाँच सितारा होटल से भी बढ़िया सुविधाएँ मिलेंगी। इस रिजॉर्ट में एक रात रुकने के लिए आपको 8,000 रुपए देने होते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
द बेयरफुट, हैवलॉक
इस जगह का नाम ही इसकी पहचान है। चाँदनी रात में अपने पार्टनर के साथ हैवलॉक आइलैंड की बीच पर नंगे पांव टहलने का मजा लें। पानी में गोता लगाकर समुद्र के नीचे की दुनिया देखें। या बीच पर रिलैक्स करते हुए आराम से बातें करें। कुल मिलाकर हैवलॉक के बेयरफुट में आपको जिंदगीभर की यादें संजोने का अच्छा मौका मिलेगा। इस रिजॉर्ट की शुरुआती कीमत 11,500 रुपए रखी गई है।
रिजॉर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आज़ादी के इस उत्सव में जुड़िए #MeraShandarBharat के साथ।
क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।