इन शानदार रिज़ॉर्ट में छुट्टियाँ बिताकर करो नए साल का स्वागत!

Tripoto

2020 आने वाला है, और अगले साल लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट तो हम आपको बता ही चुके हैं। अब ज़रा ये देख लें कि इन लॉन्ग वीकेंड के दिनों को किन चुनिंदा खूबसूरत जगहों पर बिता सकते हैं।

आपके लिए देश के 10 ऐसे ख़ास विला की सूची लाये हैं, जिनमें अपना प्राइवेट पूल भी है। प्राइवेट पूल विला में छुट्टी मनाने की बात ही निराली है। इन 10 चुनिंदा विला में हम चाहें तो प्राइवेट पूल में डुबकी मारे, या स्पा में मसाज का आनंद लें।

1. चेराई बीच रिज़ॉर्ट

एक खूबसूरत विला के साथ बैकवाटर के नज़ारे हैं तो दूसरी और अरब सागर की लहरों की मस्ती। दिन भर बीच पर लेटने और दर्जनों नारियल पीने के बाद आप यहाँ के प्राइवेट पूल में आराम से आसमान के सितारों को झिलमिलाते देख सकते हैं।

चेराई बीच रिज़ॉर्ट कॉम

Photo of चेराई, Agastiamuzhi, Mukkam, Kerala, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पहुँचना बेहद आसान

नज़दीकी हवाई अड्डा : कोचीन इंटरनॅशनल एयरपोर्ट

नज़दीकी रेलवे स्टेशन : एरनाकुलुम जंक्षन

प्रतिदिन शुल्क : लगभग ₹6000 प्रति रात

जाने का सही समय : मार्च से जून और अक्टूबर से फरवरी

संपर्क करें : +91 - 484-2481818, 2416949

2. लोहागढ़ फोर्ट रिज़ॉर्ट

अरावली पर्वतों से घिरा और चारों तरफ बाग़-बगीचे वाला ये रिज़ॉर्ट राजस्थान के जिगर का टुकड़ा है। इस रिज़ॉर्ट के विला में हमने प्राइवेट पूल के साथ प्राइवेट गार्डन भी मिलता है। तो हम खूब मौज मनाते हैं, और फिर आराम करने के लिए बाहर बाग़ में कुर्सी पर फ़ैल जाते हैं।

श्रेय- लोहागढ़ फोर्ट रिज़ॉर्ट इन

Photo of इन शानदार रिज़ॉर्ट में छुट्टियाँ बिताकर करो नए साल का स्वागत! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पहुँचना बेहद आसान

नज़दीकी हवाई अड्डा : जयपुर एयरपोर्ट

नज़दीकी रेलवे स्टेशन : जयपुर जंक्शन

प्रतिदिन शुल्क : लगभग ₹14000 

जाने का सही समय : अक्टूबर से मार्च

संपर्क करें : 8003395964

3. स्पाइस ट्री

रोमांस भी भरपूर हो और पैसा भी कम लगे, ऐसा ही स्पाइस ट्री। यहाँ हमें अपने विला की बालकनी से दूर-दूर तक पहाड़ और हरे-भरे जंगलों के नज़ारे तो दिखते है ही, साथ ही प्राइवेट पूल में बैठ कर नवाबी भी महसूस होता है।

श्रेय- स्पाइस ट्री मुन्नार 

Photo of इन शानदार रिज़ॉर्ट में छुट्टियाँ बिताकर करो नए साल का स्वागत! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पहुँचना बेहद आसान

नज़दीकी हवाई अड्डा : कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नज़दीकी रेलवे स्टेशन : कोयंबटोर / कोच्ची

प्रतिदिन शुल्क : लगभग ₹14000 

जाने का सही समय : जून से सितम्बर और नवम्बर से जनवरी

संपर्क करें : +91 9446003466, +91 4868-244 000

4. द वैदिक विलेज

इस बेहतरीन रिज़ॉर्ट के ठीक सामने झील है, जहाँ किनारे पर हम आयुर्वेदिक स्पा का आनंद लेते हैं। पूल के पास ग्रिल और रेस्टोरेंट के ताज़ा पकवान मुहैया होते हैं। नंगे पाँव हरी दूब पर टहलने का अनुभव शब्दों में बयान नहीं कर सकते। संक्षिप्त में कहें तो मौजां ही मौजां !

बुकिंग डॉट कॉम

Photo of इन शानदार रिज़ॉर्ट में छुट्टियाँ बिताकर करो नए साल का स्वागत! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पहुँचना बेहद आसान

नज़दीकी हवाई अड्डा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट

नज़दीकी रेलवे स्टेशन : हावड़ा

प्रतिदिन शुल्क : लगभग ₹8000 प्रति रात

जाने का सही समय : अक्टूबर से मार्च

संपर्क करें : +91 336622 9900

5. माउंट कैसल विला लोनावला

मुंबई- पुणे के बीच पहाड़ों की गोद में बसा है माउंट कैसल विला लोनावला। किराए पर ले लिया तो हमारा ही राज चलता है। चाहें तो रसोई में घुसकर पसंदीदा पकवान बना लें, या कपड़ों को अलविदा कहकर पूल में गोता लगा लें।

बुकिंग कॉम

Photo of इन शानदार रिज़ॉर्ट में छुट्टियाँ बिताकर करो नए साल का स्वागत! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पहुँचना बेहद आसान

नज़दीकी हवाई अड्डा : मुंबई एयरपोर्ट

नज़दीकी रेलवे स्टेशन : लोनावला

प्रतिदिन शुल्क : लगभग ₹12000 प्रति रात

जाने का सही समय : अक्टूबर से जनवरी और जून से सितम्बर

संपर्क करें : 098195 46867

6. हेरिटेज मदुरई

मदुरई की ऐतिहासिक छटा हेरिटेज मदुरई में हमें देखने को मिलती है। हेरिटेज विला की तर्ज पर बना ये रिज़ॉर्ट अपने आप में अनोखा है, जो कि यहाँ के ओलम्पिक साइज के स्विमिंग पूल को देख कर ही पता चल जाता है।

बुकिंग कॉम

Photo of इन शानदार रिज़ॉर्ट में छुट्टियाँ बिताकर करो नए साल का स्वागत! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पहुँचना बेहद आसान

नज़दीकी हवाई अड्डा : मदुरई एयरपोर्ट

नज़दीकी रेलवे स्टेशन : मदुरई रेलवे जंक्शन

प्रतिदिन शुल्क : लगभग ₹7500 प्रति रात

जाने का सही समय : दिसंबर से फरवरी

संपर्क करें : 04522385455

7. माया बास

सामने सिक्किम के पहाड़ों, घाटियों के नज़ारे और पीछे गंगटोक शहर की झिलमिल, माया बास रिज़ॉर्ट के प्राइवेट पूल में पूरे परिवार के साथ पानी में अठखेलियाँ करते भारत के उत्तर-पूर्व की ताज़ी हवा में खुलकर साँस ली।

श्रेय-ओयो रूम्स 

Photo of इन शानदार रिज़ॉर्ट में छुट्टियाँ बिताकर करो नए साल का स्वागत! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पहुँचना बेहद आसान

नज़दीकी हवाई अड्डा : बागडोगरा एयरपोर्ट

नज़दीकी रेलवे स्टेशन : सिलीगुड़ी में नई जलपाईगुड़ी

प्रतिदिन शुल्क : लगभग ₹15000 प्रति रात

जाने का सही समय : अक्टूबर से दिसंबर तक

संपर्क करें : 08172023481

8. विला नीना

श्रेय- बुकिंग डॉट कॉम

Photo of इन शानदार रिज़ॉर्ट में छुट्टियाँ बिताकर करो नए साल का स्वागत! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

भारत के रंगीन शहर गोवा में बना विला नीना हमें प्राइवेट पूल के साथ सिगड़ी पर पकाने और रसोईघर का इस्तेमाल करने की छूट भी देता है। हम मौसम्बी का रस पीते हुए पूल किनारे लेट लगाते हैं। दोस्तों के समूह के साथ जाएँ या 8-10 परिवार जनों के साथ, विला नीना बड़ी मज़ेदार जगह है।

कॉर्बेट रिवरसाइड रिज़ॉर्ट

प्राइवेट पूल का तापमान हमारी इच्छानुसार हो सकता है, यहाँ कॉर्बेट रिवरसाइड रिज़ॉर्ट में। यहाँ के टाइगर देन सुइट से कोसी नदी और आसपास की हरियाली का दृश्य काफी विहंगम दिखता है।

पहुँचना बेहद आसान

नज़दीकी हवाई अड्डा : दिल्ली एयरपोर्ट

नज़दीकी रेलवे स्टेशन : रामनगर

प्रतिदिन शुल्क : लगभग ₹11000 प्रति रात

जाने का सही समय : मध्य नवम्बर से जून

संपर्क करें : +91-11-29551191, +917455003331

आप अपना न्यू ईयर कहाँ घूमकर मना रहे हैं, हमें कॉमेंट में बताएँ और अपनी यात्रा का अनुभव यहाँ बाँटें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads