भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे

Tripoto

घुमक्कड़ी में कुछ चीजें ऐसी होती है जिनका होना आपके सफर में बेहद जरूरी होता है। ट्रिप पर हम शानदार नजारों और प्राकृतिक सौंदर्य चाहते हैं। हम सोचते हैं सफर मंजिल से ज्यादा खूबसूरत होता है। लेकिन अगर मंजिल पर पहुँचने के बाद आपको रहने के लिए आरामदायक ठिकाना मिल जाए जिसमें दुनिया भर की सुविधाओं का इंतजाम हो तो क्या वो जगह आपको नहीं पसंद आएगी। बेशक वो जगह आपके लिए किसी सुन्दर सपने जैसी होगी। इसलिए ट्रिपोटो समुदाय के लाखों घुमक्कड़ों की राय और उनके दिए गए रिव्यूज को ध्यान में रखकर हमने भारत के 10 सबसे अच्छे होटलों की सूची तैयार की है। ये सभी होटल भारत की मेहमाननवाजी, अपनी लग्जरी और बढ़िया सर्विस के लिए जाने जाते हैं। अगर आप भी अपने सुकून वाले पलों में थोड़ा राजसी आराम तलाश रहे हैं तो आपको इन होटलों में ज़रूर ठहरना चाहिए।

वाइल्ड फ्लॉवर- जन्नत जैसा आशियाना

भारत के सबसे बढ़िया लग्जरी होटलों में शुमार, शिमला का वाइल्ड फ्लॉवर होटल अपने खास ढांचे के लिए मशहूर है। होटल का आर्किटेक्चर पुराने समय के कोलोनियल समय की याद दिलाता है और इसकी भव्यता देखकर आपका इसकी तरफ आकर्षित होना लगभग तय है।

कहाँ: वाइल्ड फ्लॉवर, मशोबरा, शिमला, हिमाचल प्रदेश

फोन: +91 1772648585, +91 1776948585

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 1/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 2/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 3/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

द लीला पैलेस- इससे सुंदर और कुछ नहीं

उदयपुर के शाही माहौल में बसा ये होटल, लग्जरी की एक अलग परिभाषा बनाता है। द लीला पैलेस भारत के सबसे नामचीन होटलों में से एक है जो पिछोला झील के किनारे पर स्थित है। होटल से अरावली पहाड़ों का शानदार नजारा दिखाई देता है जो इस होटल की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। अगर आप भी मेवाड़ की संस्कृति और शान को करीब से देखना चाहते हैं तो आपको इस होटल में बिल्कुल आना चाहिए।

कहाँ: लेक पिछोला, उदयपुर, राजस्थान

फोन: 0294 6701234

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 4/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 5/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 6/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

विवांता, ताज- प्राकृतिक नजारों वाली जगह

कुर्ग दक्षिण भारत में बसी खूबसूरत जगह है। लेकिन यहाँ घूमने के लिए जगहों की थोड़ी कमी है। हरे-भरे पहाड़ और कॉफी के खेत देखकर शायद आपको बोरियत हो सकती है। ऐसे में ये होटल आपकी सारी मुश्किलें हल कर देगा। ये होटल अपने आप में एक दुनिया है। ऐसा मैं अपने अनुभव से कह सकती हूँ। अगर आप अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ फुरसत के पल बिताना चाहते हैं तो आपको बिना ज्यादा सोचे इस होटल में चले आना चाहिए।

कहाँ: 1 मॉन्नंगेरी, गलीबीडू, कुर्ग, कर्नाटक

फोन: 91 827 266 5800

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 7/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 8/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 9/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्राइडेंट होटल- स्टाइल और सादगी का अदभुद पैकेज

गुड़गांव में बसे ट्रिडेंट होटल को भारत के शीर्ष 10 लग्जरी होटलों में गिना जाता है। आधुनिक सुविधाओं और विश्व स्तरीय कमरों वाला ये होटल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है। इसलिए यहाँ आसानी से पहुँचा जा सकता है।

कहाँ: 443 उद्योग विहार, फेज 5, गुड़गांव

फोन: 91 124 245 0505

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 10/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 11/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 12/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आईटीसी ग्रैंड चोला- राजसी शान और चकाचौंध वाला अनुभव

चेन्नई में स्थित ये लग्जरी होटल देश के सबसे आलीशान होटलों में से है। होटल में आरामदायक कमरों के साथ-साथ आपकी हर तरह की जरूरतों का ख्याल रखा गया है। होटल में स्पा है जहाँ आप रिलैक्स कर सकते हैं। मुंबई के दो बड़े होटल, रिनेसॅन्स मुंबई कन्वेंशन सेंटर होटल और ग्रैंड हयात के बाद ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा होटल है।

कहाँ: नंबर 63, माउंट रोड, गिंडी, चेन्नई

फोन: (91) (44) 22200000

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 13/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 14/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 15/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

द ओबेरॉय अमर्विलास- तारों से भरे आसमान वाले अनुभव के लिए

द ओबेरॉय अमर्विलास की खूबसूरती बताने के लिए लग्जरी और शानदार जैसे शब्द भी कम पड़ जाएँगे। ये होटल भारत में बसा एक आलिशान लग्जरी होटल है। इस होटल में कुछ ऐसी सुविधाएँ हैं जिनके बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते हैं।

कहाँ: द ओबेरॉय अमर्विलास, ताज ईस्ट गेट रोड, आगरा

फोन: +91 5622231515

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 16/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 17/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 18/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

द खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा- परफेक्ट माहौल में बसा एक अनूठा नगीना

अगर आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ रूमानी छुट्टियाँ बिताना चाहते हैं तो कश्मीर में बसा है होटल आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। होटल में मेहमानों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है और यहाँ काम करने वाले सभी कर्मचारी हर समाय आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। यकीन मानिए बर्फ की चादर के बीच में बैठा ये होटल इतना सुन्दर दिखता है कि ये आपको दूर से ही खुश कर देगा।

कहाँ: द खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा, गुलमर्ग 193403, कश्मीर

फोन: 24 x 7 हेल्पलाइन +911 954254666, +91 9596767888

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 19/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 20/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 21/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

ललित टेंपल व्यू- शांति और सुकून से भरी एक जगह

कहाँ: सर्किट हाउस के सामने, खजुराहो

फोन: +91 7686272111/ 272333

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 22/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 23/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 24/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

द लीला- गोवा- हिप्पी कल्चर के बीच लग्जरी का एहसास

भारत के सबसे बेहतरीन 10 होटलों की सूची में शुमार गोवा के द लीला होटल में आराम और लग्ज़री का बढ़िया तालमेल देखने को मिलता है। रिजॉर्ट के अंदर कई सारे तालाब हैं जिन्हें हाथों से बनाया गया है। इसके अलावा आपको रिजॉर्ट में चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी। अगर आप सुंदर बगीचों में बैठकर स्वादिष्ट सी फूड खाते हुए छुट्टियाँ बिताना चाहते हैं तो गोवा के इस होटल से बेहतर जगह नहीं मिलेगी।

कहाँ: मोबोर, केवलॉसिम, गोवा

फोन: 0832 6621234

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 25/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 26/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आईटीसी ग्रैंड भारत- देश के सबसे शानदार लग्ज़री रिजॉर्ट में से एक

हरियाली की चादर में शानदार तरीके से लिपटा आईटीसी ग्रैंड भारत लग्जरी रिजॉर्ट है। ये रिजॉर्ट मानेसर के बीच में स्थित है जो दिल्ली से थोड़ी ही दूरी पर है। भारत के सबसे नामचीन रसोर्ट में से एक ये रिजॉर्ट बेहतरीन रहने और खाने का पर्याय है। रिजॉर्ट बड़े होने के साथ-साथ सुंदर भी हैं। आरामदायक और शाही मेहमाननवाजी का एहसास कैसा होता है इसके लिए आपको इस रिजॉर्ट में जरूर आना चाहिए।

कहाँ: हसनपुर, तौरू जिला, मेवात, हरियाणा

फोन: 91-1267-285500

Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 27/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 28/29 by Deeksha
Photo of भारत के 10 आलीशान होटल जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देंगे 29/29 by Deeksha

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या आप ऐसे किसी होटल के बारे में जानते हैं? उस होटल के बारे में अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads