भारत का पहला एसी रेलवे टर्मिनल होने वाला है तैयार: अब एयरपोर्ट लुक ही नहीं रेलवे लुक की भी आएगी बारी

Tripoto

अगर आपको लगता है कि एयरपोर्ट लुक केवल बड़े फिल्मस्टार और जानी-मानी हस्तियों के लिए ही होता है तो अब आपको एक बार और सोच लेने की जरूरत होने वाली है। अब आप भी फिल्मी सितारों की तरह परफेक्ट एयरपोर्ट लुक के साथ अपनी यात्रा के लिए निकल सकते हैं। लेकिन इसमें एक छोटा सा ट्विस्ट है। आपका ये लुक एयरपोर्ट लुक ना होकर परफेक्ट रेलवे टर्मिनल लुक होगा। अब आप विश्व के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क, यानी भारतीय रेल, से ट्रेन लेकर ऐसा कर सकते हैं। भारत की टेक सिटी बेंगलुरु बहुत जल्द देश मिलने वाली रेल सेवाओं में एक बड़ा इजाफा करने वाली है।

Photo of भारत का पहला एसी रेलवे टर्मिनल होने वाला है तैयार: अब एयरपोर्ट लुक ही नहीं रेलवे लुक की भी आएगी बारी 1/1 by Deeksha
श्रेय: पीयूष गोयल ट्विटर।

रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में भारत का पहला एसी रेलवे टर्मिनल तैयार कर लिया गया है। बेंगलुरु के बैयाप्पनाहल्ली में बना ये टर्मिनल सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। माना जा रहा है कि 15 मार्च तक ये टर्मिनल यात्रियों के स्वागत के लिए खोल दिया जाएगा। यकीन मानिए ये कोई आम रेलवे स्टेशन नहीं है। इसमें एयरपोर्ट के समान सभी लग्जरी चीजों की व्यवस्था की गई है।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

सुविधाओं की बात करें तो इस टर्मिनल में मल्टी क्विजीन फूड कोर्ट, वीआईपी लाउंज के साथ साथ यात्रियों और ट्रेनों की जानकारी वाले डिजिटल बोर्ड भी शामिल हैं।

श्रेय: पीयूष गोयल ट्विटर।

Photo of बेंगलुरु, Karnataka, India by Deeksha

314 करोड़ रुपयों की लागत से बनाई गई ये टर्मिनल बिल्डिंग कुल 4,200 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक बार में कुल 50,000 यात्रियों के लिए जगह है। टर्मिनल में प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए पुल और 2 सबवे भी बनाए गए हैं जिनमें लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ी की सुविधा भी दी गई है।

श्रेय: पीयूष गोयल ट्विटर।

Photo of भारत का पहला एसी रेलवे टर्मिनल होने वाला है तैयार: अब एयरपोर्ट लुक ही नहीं रेलवे लुक की भी आएगी बारी by Deeksha

सर विश्वेश्वरैय टर्मिनल को बेंगलुरु के मशहूर कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरह बनाया गया है। इस टर्मिनल में पार्किंग के लिए भी सुविधा दी गई है जिसमें एक बार में कुल 900 बाइक, 250 कार, 50 ऑटो और तमाम बसों और टैक्सी के खड़े होने की जगह है।

श्रेय: पीयूष गोयल ट्विटर।

Photo of भारत का पहला एसी रेलवे टर्मिनल होने वाला है तैयार: अब एयरपोर्ट लुक ही नहीं रेलवे लुक की भी आएगी बारी by Deeksha

यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए टर्मिनल को स्वामी विवेकानंद मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा गया है। ये मेट्रो स्टेशन ओल्ड मद्रास रोड के पर्पल लाइन पर पड़ता है। स्टेशन के दोनों टर्मिनल को जोड़ने के लिए एक रेल ओवरब्रिज का भी प्लान है जिसके जून तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। इसके अलावा एसएमवी टर्मिनल से ओल्ड मद्रास रोड तक एक फोर लेन रोड बनाने का भी प्रस्ताव दिया जा रहा है।

तो अगली बार यदि आप भारत की सिलिकॉन वैली से ट्रेन लेने का प्लान बनाएं तो अपने परफेक्ट 'रेल लुक' के बारे में सोचना बिल्कुल मत भूलिएगा।

क्या आपने बेंगलुरु की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads