पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई 'भारत गौरव ट्रेन' सेवा क्या है?

Tripoto
26th Nov 2021
Photo of पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई 'भारत गौरव ट्रेन' सेवा क्या है? by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल को नई सौगात मिली है। अब भारतीय रेलवे में 'भारत गौरव' ट्रेनों को जोड़ा जाएगा, जो देश की संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाली थीम पर बेस्ड है। बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात का ऐलान किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'भारत गौरव' ट्रेनों के बारे में जानकारी दी। रेल मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 180 भारत गौरव ट्रेनों का आवंटन किया गया है।

थीम पर आधारित होंगी ट्रेनें -

Photo of पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई 'भारत गौरव ट्रेन' सेवा क्या है? by Pooja Tomar Kshatrani

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत गौरव ट्रेनों के पहले उदाहरण के रूप में रामायण सर्किट ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनेकानेक आयामों जैसे- शिवाजी सर्किट, दुर्ग सर्किट, ज्योर्तिलिंग सर्किट, जंगल सफारी सर्किट, जगन्नाथ सर्किट, दक्षिण भारतीय मंदिर सर्किट, सिखों के गुरुओं के स्थानों का भ्रमण कराने के लिए गुरु कृपा सर्किट आदि, पर उनकी थीम आधारित विशेष पर्यटक गाड़ियों को चलाने की योजना है। ऑपरेटरों को थीम निर्धारित करने की छूट होगी।

यात्रियों को मिलेगी हर सुविधा -

Photo of पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई 'भारत गौरव ट्रेन' सेवा क्या है? by Pooja Tomar Kshatrani

रेल मंत्री ने बताया कि भारत गौरव ट्रेनों के लिए ट्रेन ऑपरेटरों को आकर्षक रियायतें दी जा रही हैं। ऑपरेटरों को यात्रा एवं भ्रमण के सभी तत्वों को शामिल करके सस्ता एवं गुणवत्तापूर्ण पर्यटन का पूर्ण पैकेज मुहैया कराने को कहा गया है जिसमें भोजन, टैक्सी, होटल, प्रवेश शुल्क, गाइड आदि सब कुछ शामिल होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि पैकेज में प्रति व्यक्ति मूल्य तय करने का अधिकार ऑपरेटर का होगा लेकिन विवाद की दशा में रेलवे के पास हस्तक्षेप का अधिकार होगा।

कैसी होगी भारत गौरव ट्रेन -

Photo of पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई 'भारत गौरव ट्रेन' सेवा क्या है? by Pooja Tomar Kshatrani

रेल मंत्री ने बताया कि एक ट्रेन में मुसाफिरों के लिए लग्जरी, बजट आदि विभिन्न श्रेणियों के 12 से लेकर 20 कोच तक हो सकते हैं। कोचों में थीम के मुताबिक, आंतरिक साज-सज्जा करने एवं ट्रेन के भीतर और बाहर दोनों जगह ब्रांडिंग और विज्ञापन लगाने सहित सभी आवश्यक बदलाव करने की छूट ऑपरेटर को दी जाएगी।

भारत गौरव ट्रेन के लिए एक चरण वाली आसान पारदर्शी ऑनलाइन रजिस्ट्रेश प्रक्रिया निर्धारित की गई है और रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र एक लाख रुपये निर्धारित किया गया है। सभी पात्र आवेदकों को कोचों का आवंटन उपलब्धता पर निर्भर है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads