अब दिल्ली में देखें चार धाम समेत भारत के 21 बेशकीमती स्मारक, जानें टिकट से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ

Tripoto
Photo of अब दिल्ली में देखें चार धाम समेत भारत के 21 बेशकीमती स्मारक, जानें टिकट से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ by Deeksha

सराय काले खान में वेस्ट टू वंडर पार्क की सफलता के बाद राष्ट्रीय राजधानी में आनंद लेने के लिए एक और शानदार जगह बनाई गई है। वेस्ट टू वंडर पार्क में स्क्रैप सामान को इस्तेमाल करके दुनिया के अजूबों की प्रतिकृतियाँ बनाई गई हैं।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में भारत दर्शन नाम से एक नया पार्क विकसित किया है, जिसमें देश भर से 21 प्रसिद्ध संरचनाओं की प्रतिकृतियाँ हैं। इस पार्क का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (25.12.21) को किया।

नगर निकाय के प्रयासों की सराहना करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये पार्क कचरे से कंचन का आदर्श उदाहरण है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 8.5 एकड़ क्षेत्र में पंजाबी बाग पार्क विकसित किया है। इस पार्क में कुल मिलाकर, 22 संरचनाएँ हैं जिसमें एक बरगद का पेड़ और 21 ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की प्रतिकृतियाँ शामिल हैं।

इनमें कुतुब मीनार, ताजमहल, चारमीनार, गेटवे ऑफ इंडिया, कोणार्क मंदिर, नालंदा खंडहर, मैसूर पैलेस, मीनाक्षी मंदिर, हम्पी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, सांची स्तूप, गोल गुंबज, अजंता और एलोरा गुफाएँ और हवा महल शामिल हैं। स्मारकों के अलावा पार्क में 1.5 किलोमीटर लंबा ट्रैक, एम्फीथिएटर और चिल्ड्रन ज़ोन भी बनाया गया है। पार्क के चारों कोनों पर चार धाम की प्रतिकृतियाँ भी बनाई गई हैं। बद्रीनाथ, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी और श्री द्वारकाधीश भारत के चार धाम हैं जिनकी प्रतिकृतियाँ पार्क में लगाई गई हैं। पार्क को पूरा करने में करीब 200 कलाकारों की दिन-रात मेहनत और 22 महीनों का समय लगा है।

अधिकारियों ने कहा कि इन प्रतिकृतियों को पुराने वाहनों, पंखे, लोहे की छड़, नट और बोल्ट जैसे स्क्रैप और अपशिष्ट सामग्री के साथ बनाया गया है, जो एसडीएमसी स्टोरों पर अप्रयुक्त या छोड़े गए थे।

पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए, चंपा, टिकोमा, लेगरस्ट्रोमिया, फिकस बेंजामिना, कचनार जैसे 12,000 सुंदर पेड़ लगाए गए हैं। लगभग 60,000 झाड़ियाँ और ताड़ जैसे फ़ार्करिया, एरिका पाम, सिंगगोनियम, फ़िकस पांडा, फ़िकस ब्लैकी, फॉक्सटेल पाम और बिस्मार्किया ताड़ भी लगाए गए हैं।

Photo of अब दिल्ली में देखें चार धाम समेत भारत के 21 बेशकीमती स्मारक, जानें टिकट से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ 1/4 by Deeksha
श्रेय: ट्विटर

पार्क के अधिकारियों का कहना है कि भारत की विविध संस्कृति और समृद्ध विरासत, स्मारकों के छोटे संस्करणों के माध्यम से परिलक्षित होती है। उन्होंने ये भी कहा कि, 'वेस्ट टू वंडर पार्क' की तरह 'भारत दर्शन पार्क' भी दिल्ली का लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनेगा, जहाँ लोग एक जगह 'मिनी इंडिया' देख सकेंगे।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती बताते हैं, "कोविड-19 महामारी और इसके व्यापक प्रभाव के बावजूद, पार्क को 22 महीनों में तैयार किया गया है। स्मारकों की प्रतिकृतियाँ बनाने के लिए लगभग 350 टन स्क्रैप का उपयोग किया गया है। हमने इसे संभव बनाने के लिए बिजली के खंभे, पुरानी कारों, ट्रकों के स्पेयर पार्ट्स, पाइप और अन्य स्क्रैप का इस्तेमाल किया है।"

पार्क में 755 फकेड लाइट, 51 सीसीटीवी कैमरे, तीन एलईडी स्क्रीन, 600 बोलार्ड लाइट, 102 कंपाउंड लाइट और म्यूजिक के लिए डीजे सेट है। बिजली की जरूरतों को सौर प्लेटों से पूरा किया जाएगा और सिंचाई के उद्देश्य से 1 लाख लीटर की क्षमता वाला एक सीवेज उपचार संयंत्र भी स्थापित किया गया है।

पार्क की टाइमिंग और एंट्री फीस

सूत्रों के अनुसार, बड़ों के लिए भारत दर्शन टिकट की कीमत सप्ताह के दिनों के लिए 100 रुपए और शाम को 150 रुपए है। 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट की कीमत दिन में 50 रुपए और शाम को 75 रुपए रखी गई है। वेस्ट टू वंडर पार्क की तरह, भारत दर्शन उद्यान में भी राजस्व सृजन और पार्क के रख-रखाव के लिए प्रवेश शुल्क है। सीनियर सिटीजन के लिए दिन के समय 150 रुपए और शाम के समय 75 रुपए का टिकट रखा गया है। वहीं स्कूल के बच्चों के लिए ये कीमत 40 रुपए तय की गई है। लेकिन यदि आप नगर निगम द्वारा चलाए गए किसी स्कूल के छात्र हैं तो आपको टिकट लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। पार्क सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा।

कैसे पहुँचें?

Photo of अब दिल्ली में देखें चार धाम समेत भारत के 21 बेशकीमती स्मारक, जानें टिकट से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ 4/4 by Deeksha

बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि भारत दर्शन पार्क कैसे पहुँचा जा सकता है। पंजाबी बाग दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध इलाकों में से एक है और ये सभी सड़कों और मेट्रो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। ग्रीन लाइन का पंजाब बाग मेट्रो स्टेशन और पिंक लाइन का वेस्ट पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन यहाँ पहुँचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन हैं। पिंक लाइन के पंजाबी बाग पश्चिम मेट्रो स्टेशन से एसडीएमसी भारत दर्शन पार्क पहुँचने के लिए 10 मिनट की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।

क्या आपने दिल्ली की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads