भारत में रहते हो और ज़िन्दगी में इन 5 जगह नहीं गए तो भारत नहीं देखे।

Tripoto
Photo of भारत में रहते हो और ज़िन्दगी में इन 5 जगह नहीं गए तो भारत नहीं देखे। by Ankit Kumar

भारत में ऐसी हज़ारों जगह हैं जो पूरे विश्व में बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है और जहाँ भारत क्या पूरे विश्वभर से लोग घूमने जाया करते हैं। परन्तु भारत एक ऐसा देश है जिसको जितना भी घूम लो तब भी कोई न कोई जगह रह जाएगी। इसके चलते ही भारत में रहने वाले व्यक्ति भी भारत की बहुत सी ख़ूबसूरती से काफ़ी दूर हैं। आज मैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहा हूँ, जहाँ आपको ज़िन्दगी में एक बार ज़रूर जाना चाहिए।

1. द्रुंग वॉटरफॉल, गुलमार्ग

गुलमार्ग में एक ऐसा झरना है जो गर्मी के मौसम में बहुत ही ख़ूबसूरत दिखता है तो सर्दियों में कम तापमान होने के कारण उसका पानी जम जाता है और वो किसी हीरे की तरह चमकने लगता है। द्रुंग वॉटरफॉल से दृश्य देखने के बाद आप उसको कभी भी नहीं भूल पाएँगे। यहाँ पर झरने के पीछे एक गुफ़ा है जिसको आप देखना न भूले।

कैसे जाएँ?

श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर है, तो आप लोग वहाॅं से 1:30 घण्टा सफ़र कर के कार, बाइक या टैक्सी से जा सकते हैं

कब जाएँ?

अगर आपको यहाँ की असली ख़ूबसूरती देखनी है तो सर्दियों के मौसम में।

2. राजबाग बीच, गोआ

गोआ का सबसे साफ़ और ख़ूबसूरत बीच ‘राजबाग’ का नाम पास में ही राजबाग होने के कारण पड़ा है। इस बीच के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। ये बीच लगभग 45 किलोमीटर बड़ा है। शाम के वक़्त ये बहुत ही ख़ूबसूरत लगता है। यहाँ पर 5 स्टार होटल होने के कारण ये एक लग्ज़री जगह है। यहाँ पर आपको गोआ के आम बीच से कम भीड़ देखने को मिलेगी।

कैसे जाएँ?

पणजी बस स्टेशन से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। पणजी से आप कार या टैक्सी किराए पर लेकर जा सकते हैं।

कब जाएँ?

वैसे तो यहाँ जाने का कोई भी समय चुन सकते हैं पर आप लोग मेरी मानें तो मार्च से मई के महीने में जाएँ।

3. Dzukou वैली, नागालैंड

नागालैंड और मणिपुर के बॉर्डर से लगी द्ज़ूकू घाटी यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए एक पॉकेट जन्नत से कम नहीं। यह समुन्द्र लेवल से 2438 मीटर ऊपर है जपफू पीक के पीछे है। यहाँ पर बरसात के समय हर जगह फूल ही फूल होते हैं जो इस जगह को भारत की सबसे ख़ूबसूरत घाटी में से एक बना देती है।

कैसे जाएँ?

श्रीनगर से कार या बाइक से जाएँ।

कब जाएँ?

साल के किसी भी समय (किन्तु बरसात के मौसम में इसकी असली ख़ूबसूरती को आप देख पाएँगे)।

Photo of भारत में रहते हो और ज़िन्दगी में इन 5 जगह नहीं गए तो भारत नहीं देखे। by Ankit Kumar

4. सल्फर वाटर पूल, देहरादून

देहरादून से 11 किलोमीटर दूर एक ऐसा पूल जो आपके सारे शारीरिक दर्द और समस्या को ठीक कर देखा। सल्फर वाटर पूल एक ऐसा पूल है जो अपने सल्फ्यूरिक वाटर होने के वजह से लोगों को हील करता है। यहाँ के पानी से ज़्यादा यहाँ का दृश्य बहुत ही लाजवाब है। इस पूल की एक ख़ास बात ये है कि यहाँ जो पानी प्रयोग किया जाता है वो प्राकृतिक होता है। अगर आप ज़िन्दगी में थोड़े परेशान हैं तो यहाँ छुट्टी मिलते ही हो आएँ।

कैसे जाएँ?

देहरादून से 11 किलोमीटर दूर जाने के लिए 30 से 40 मिनट का सफ़र करें, बाइक या कार किसी भी वाहन से जा सकते हैं।

कब जाएँ?

अप्रैल से सिम्तबर के महीने में।

5. गर्तनग गली, उत्तराखण्ड

ये एक बहुत ही ख़ूबसूरत पूल है, जो भारत और तिब्बत के बीच का व्यापार मार्ग का कार्य करता है। यहाँ पर वैसे तो ज़्यादा समय व्यापारी ही सफ़र करते मिलेंगे पर हम जैसे घुमक्कड़ी न मिले ऐसी जगह तो उनमें मज़ा ही क्या? यहाँ से हम एक बहुत सुन्दर प्राकृतिक दृश्य देख सकते हैं। जिसको एक बार देखने के बाद आप ज़िन्दगी में कभी नही भूलने वाले।

कैसे जाएँ?

देहरादून स्टेशन से 200 किलोमीटर का बाइक या कार से सफ़र करके पहुँच सकते हैं।

कब जाएँ?

साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं, पर कोशिश करें कि गर्मियों में जाने का तब भीड़ कम होने के कारण आप इसकी आली ख़ूबसूरती देख पाएँगे।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads