अक्टूबर में आ रहे लॉन्ग वीकेंड का उठाएँ फायदा! 3000 रूपए में घूम आएं ये बिंदास जगहें

Tripoto
Photo of अक्टूबर में आ रहे लॉन्ग वीकेंड का उठाएँ फायदा! 3000 रूपए में घूम आएं ये बिंदास जगहें by Ankit Kumar

कॉलेज में मैंने काफ़ी बार दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाया पर ज़्यादातर ट्रिप बजट के बाहर होने की वजह से रद्द करनी पड़ी। कभी किसी के पास तो कभी किसी और के पास रुपयों की कमी पड़ती थी। फिर मुझे कुछ ऐसी जगहों के बारे में पता चला जो मेरे और मेरे सभी दोस्तों के लिए काफ़ी किफ़ायती रहा जिसमें कम खर्च में ज़्यादा से ज़्यादा जगहों को घूमा जा सकता है। ऐसी ही कुछ जगहों को मैं यहाँ साझा कर रहा हूॅं। भारत में 3000 रूपए में घूमने की कुछ मज़ेदार और खूबसूरत जगह जहाँ हर किसी को एक-न-एक बार ज़रूर जाना चाहिए।

1. अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड से गुज़रते हिमालय पर्वत के कारण उत्तराखण्ड में काफ़ी सारे हिल स्टेशन हैं। जिनमें से एक ‘अल्मोड़ा’ नामक हिल स्टेशन भी है। जिसके बारे में लोग जानते तो हैं पर वहाँ जा कर क्या करें यह किसी को नहीं पता होता। भारत की संस्कृति के बारे में जान पाना इतना आसान नहीं है परन्तु कोशिश करने पर जाना जा सकता है और अल्मोड़ा उन जगहों में से ही एक है जहाँ पहुँच कर भारत की संस्कृति की ख़ूबसूरती की कुछ झलकियाॅं आप पा सकते हैं। अल्मोड़ा में कटारमल सूर्यदेव मन्दिर, नन्दा देवी मन्दिर, चितई गोलू देवता मन्दिर, दुनागिरी मन्दिर, झूला देवी मन्दिर और जागेश्वर धाम नामक कुछ धार्मिक स्थल हैं, तो बिनसर वन्यजीव अभयारण्य, कुमाऊॅं रेजिमेंट संग्रहालय, और हिल स्टेशन का स्टे मस्तमौला लोगों के लिए।

2. पालमपुर

हिमाचल प्रदेश में स्थित एक और हिल स्टेशन- ‘पालमपुर’। पालमपुर शहर‌ में कई नदियाँ बस्ती हैं जिस कारण इस शहर को पानी और हरियाली के अद्भुत संगम के लिए जाना जाता है। पालमपुर में काफ़ी सारे चाय के बागान भी हैं, यहाँ की चाय की गुणवत्ता पूरे विश्व में सबसे अच्छी है। शहर में विक्टोरियन शैली की हवेली और महल बेहद ख़ूबसूरत नज़र आते हैं। हिमाचल प्रदेश की सैर करने वालो को पालमपुर तो ज़रूर जाना ही चाहिए।

3. अमृतसर

पाकिस्तान के बॉर्डर के करीब भारत के पंजाब में स्थित अमृतसर अपने ‘स्वर्ण मन्दिर’ के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। स्वर्ण मन्दिर सिख का सबसे प्राचीन धार्मिक स्थलों में से है जो चारों ओर से अमृत सरोवर से घिरा है। यहाँ से कभी भी कोई भूखा वापस नहीं लौटता। अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के अलावा घूमने के लिए बाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग़, गुरु के महल, पार्टीशन म्यूज़ियम, महाराजा रणजीत सिंह संग्रालय के साथ-साथ खरीदारी करने के लिए ‘हॉल बाज़ार’ भी है। इस लिस्ट में अमृतसर एक ऐसी जगह है जहाँ हर किसी को ज़रूर जाना चाहिए क्योंकि स्कूली किताबों में पढ़े पार्टीशन की दास्तान आप यहाॅं अपनी आँखों से देखेंगे।

4. आगरा

आगरा इस लिस्ट की उन जगहों में से एक है जिसके बारे में पूरा विश्व सात अजूबों में से एक अजूबा ‘ताज महल’ के लिए जानता है। लेकिन यह विश्व प्रसिद्ध होने के बावजूद भी यहाँ घूमना काफ़ी सस्ता है। आगरा लोग जाते तो ताज महल के लिए है पर यहाँ उनको रोकने का काम यहाँ का खाना और आगरे का किला करते हैं। इसके अलावा आप आगरा के पास में ही फ़तेहपुर सीकरी भी जा सकते हैं।

5. दार्जीलिंग

कोलकाता से नज़दीक ही घुमक्कड़ लोगों के लिए बजट में घूमने के लिए दार्जीलिंग है। दार्जीलिंग अपने ख़ूबसूरत बरसाती मौसम के लिए पूरे भारत में मशहूर है। हिमालय से पश्चिम बंगाल की ओर जाते पर्वतमाला पर स्थित होने के कारण यहाँ के ट्रेन का सफ़र किसी जन्नत की यात्रा से कम नहीं है। यहाँ का दृश्य पर्वत कंचनजंगा से देखने लायक है और यहाँ का चीनी फ़ूड आप को असली चीन के खाने के याद दिला देगा।

6. उदयपुर

उदयपुर भारत की सबसे विदेशी जगहों में से एक है। उदयपुर की यात्रा के समय पर्यटकों को लगता है कि वो भारत नहीं भारत के बाहर किसी अन्य देश में आ गए हैं। उदयपुर घूमते हुए पिछोला में नाव से सफ़र करने के साथ ही यहाँ का प्रसिद्ध विंटेज कार म्यूज़ियम भी देख सकते हैं। और यहाँ देखने के लिए फतेहपुर सागर, एकलिंगजी मन्दिर भी है। यहाँ घूमना मतलब भारत के उस भाग को देख लेना जो भारत की एक अद्भुत प्राचीन संस्कृति और मॉडर्न शैली का मेल-जोल है।

7. हम्पी

अगर इतिहास के लिए दिल में थोड़ी भी जगह है तो आप के लिए हम्पी कम बजट में एक परफ़ेक्ट जगह है घूमने के लिए। 'यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट' में हम्पी ने पहला स्थान प्राप्त कर रखा है। हम्पी में विरूपक्षा मन्दिर, मातंग हिल, हम्पी बाज़ार और म्यूज़ियम के साथ ही बहुत से ऐतिहासिक स्थल देखने के लिए हैं। अगर हम्पी जा रहे तो नवम्बर में जाने का प्लान बनाए क्योंकि वर्ष के इस महीने में यहाँ के मूल निवासी हम्पी उत्सव मनाते हैं।

विश्व में किसी भी अन्य देश में पर्यटन से कहीं ज़्यादा किफा़यती है भारत भ्रमण। भारत की रेल व्यवस्था जितनी बेहतर है उतनी ही सस्ती भी है। मेरा मन तो है कि भारत को घूमने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा ट्रेन का रास्ता ही लें। भारत में 3000 रुपए में घूमने के लिए कुछ जगहों के बारे में इस आर्टिकल में बात की है और आगे भी ऐसे आर्टिकल में बजट फ्रेंडली और आप की यादों में बस जाने वाली जगहों की बात करते रहेंगे।

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads