भारत के 5 अनदेखे अनजाने बीच, जो एक बार ज़रूर देख लेने चाहिए।

Tripoto
Photo of भारत के 5 अनदेखे अनजाने बीच, जो एक बार ज़रूर देख लेने चाहिए। by Ankit Kumar

बीच एक ऐसी जगह है जिसको हम लोग टेलीविज़न में देखते हुए बड़े हुए है। और जैसे ही थोड़े समझदार होते हैं तो हम ज़रूर एक न एक बार बीच जाना चाहते हैं और फ़िर घूम भी आते हैं पर हमें वैसा मज़ा नहीं आता है जैसा कि मूवीज़ या सिरीज़ देखकर लगा था, बीच पर बहुत ही ज़्यादा संख्या में लोग होते हैं जिसके चलते हम बीच का वैसा आनन्द ही नहीं ले पाते जैसा कभी सोचा था। इसलिए आज मैं कुछ ऐसे अनदेखे बीच की बात करने जा रहा हूँ जिसके बारे में चुनिन्दा लोगों को ही पता है।

Photo of भारत के 5 अनदेखे अनजाने बीच, जो एक बार ज़रूर देख लेने चाहिए। by Ankit Kumar

1. ओम बीच, कर्नाटक

ओम बीच के बारे में सुन कर सबसे पहले लोगों के दिमाग में पहला सवाल आता है इसका नाम 'ओम' क्यों? इसका सरल सा उत्तर यह है कि इस बीच का आकार बिल्कुल ओम की तरह है( जैसा कि फ़ोटो में देख सकते हैं)। ओम बीच वाटर रिलेटेड एक्टिविटीज़ के लिए सबसे शानदार जगह है। यहाँ पर सर्फिंग, वाटर स्काईंग, और पैरासेलिंग जैसी चीज़े की जा सकती है। ओम बीच कर्नाटक के गोकर्ण बॉर्डर, जो अरेबियन सी पर स्थित है। यह बीच केवल गोकर्ण बस टर्मिनल से 6 किलोमीटर की दूरी पर है।

Photo of भारत के 5 अनदेखे अनजाने बीच, जो एक बार ज़रूर देख लेने चाहिए। by Ankit Kumar

2. अस्तारंग बीच, उड़ीसा

‘अस्तारंग बीच’ का नाम इस बीच को बिल्कुल सूट करता है। अस्तारंग दो शब्द से मिलके बना है 'अस्त' और 'रंग' जिसका अर्थ है - 'सूर्यास्त' और 'रंग'। और सचमुच यह बीच सूर्यास्त के समय बहुत ही ज़्यादा ख़ूबसूरत हो जाता है। और ख़ास बात यह कि यह स्थानीय लोगों का पिकनिक स्पॉट है। वैसे तो अस्तारंग बीच को कम ही लोग जानते हैं(इस लिस्ट के सबसे कम जानने वाले बीच में से एक है)। पर ओडिशा/उड़ीसा के ‘पूरी’ में बसे अस्तारंग गाॅंव को लोग इसे 'फिशिंग विलेज' से ज़रूर जानते हैं। यह बीच पूरी से 60 किलोमीटर दूर, ‘वे ऑफ बंगाल’ के पास है।

Photo of भारत के 5 अनदेखे अनजाने बीच, जो एक बार ज़रूर देख लेने चाहिए। by Ankit Kumar

3. बटरफ्लाई बीच, गोवा

वैसे तो गोवा बीच के लिए बहुत ही ज़्यादा प्रसिद्ध है और यहाँ के काफ़ी सारे हिडन बीच्स को भी ढूॅंढ़ लिया गया है। पर बटरफ्लाई बीच को ढूॅंढ़ने के बावजूद भी यह टूरिस्ट्स की नज़र से अब तक बचा हुआ है। क्योंकि इस छोटे से बीच को किसी रास्ते से नहीं जाया जा सकता है। यहाँ जाने के लिए भी पानी को पार करना होता है, यहाॅं पहुँचने के लिए बोट का इस्तेमाल किया जाता है। साउथ गोवा में स्थित इस बीच पर आम लोगों का पहुँचना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन आप कोशिश करिए और कभी गोवा जाइए तो घूमकर ज़रूर आइए!

Photo of भारत के 5 अनदेखे अनजाने बीच, जो एक बार ज़रूर देख लेने चाहिए। by Ankit Kumar

4. भोगवे बीच, महाराष्ट्र

भोगवे बीच किसी भी बीच लवर के लिए परफ़ेक्ट जगह है! यह बीच पारुले एको-स्टे रिसोर्ट और निवती फोर्ट के पास है। यह काफ़ी साफ़-सुथरा है जहाँ पर गोल्डन सैंड और पाम ट्री भी मिलते हैं। यहाँ पर आने वाले लोगों की संख्या काफ़ी कम रहती है। आप यहाँ किसी भी मौसम में चले जाएँ यह अपनी सुन्दरता को वैसा का वैसा ही बना कर रखता है।

Photo of भारत के 5 अनदेखे अनजाने बीच, जो एक बार ज़रूर देख लेने चाहिए। by Ankit Kumar

5. मरारीकुलम बीच, केरला

मरारीकुलम बीच को ज़्यादातर ‘मरारी बीच’ के नाम से जाना जाता है। जितने भी लोग इस बीच को जानते हैं वो लोग इसे अपने रिज़ॉर्ट के वजह से जानते हैं। यहाँ के रिज़ॉर्ट सी साइट व्यू देते हैं जो कि आकर्षण का एक बड़ा बिन्दु है। यह अपने केरला कल्चर को दर्शाता है और साथ ही में स्पा का आनन्द भी। बीच की बात करूॅं तो बीच समन्दर के पास काफ़ी आम-सा है, यहाँ पर काफ़ी सारे नारियल के पेड़ है। पर यह बीच हम जैसे लोगों के लिए एक बेस्ट जगह है क्योंकि इधर आने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम है। ऐसे में भीड़भाड़ से दूर समन्दर के पास अपने प्रियजनों के साथ एक अच्छा वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिलेगा।

तो इस बार जब आप गोवा जाएँ, इन जगहों पर ज़रूर होकर आएँ जो कि यकीनन एक बेहतर अनुभव होने वाला है। और हाँ! थैंक मी लेटर!

Further Reads